पार्टनरशिप फर्म क्या होता है (what is a Partnership firm)

एक छोटे या मध्यम स्तर के व्यवसाय को चलाने के लिए दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच किसी लिखित एग्रीमेंट के तहत स्थापित व्यवसाय को हम पार्टनरशिप फर्म कहते है , इस तरह के व्यवसाय को सभी पार्टनर के द्वारा साझा में चलाया जाता है , और इसके लाभ और हानि को एग्रीमेंट के आधार पर आपस में बॅटवारा किया जाता है। पार्टनर कौन बन सकता है हम यह जानते है कि दो व्यक्ति आपसी एग्रीमेंट के द्वारा एक फर्म मे पार्टनर बन सकते है। लेकिन कानून के अनुसार दो Legal Entities भी अर्थार्थ कानूनी संस्थाए भी मिलकर पार्टनर बन सकते है, जैसे एक कम्पनी पार्टनर बन सकती है, दो कम्पनी मिल कर पार्टनर शीप फर्म चला सकते है। एक फर्म मे अधिकतम कितने पार्टनर बन सकते है? अगर फर्म Non Banking Firm है तो वहाॅ पर आप अधिकतम 20 पार्टनर बना सकते है और बैंकिंग फर्म मे आप अधिकतम 10 पार्टनर बना सकते है। पार्टनर को लाभ प्राप्त करने के माध्यम एक बिज़नेस में दो पार्टनर होने पर सैलरी और प्रॉफिट शेयरिंग, दोनों ही संभव हैं। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टनर्स के बीच क्या समझौता हुआ है। यहां दोनो...