सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्रीप्टोकरेन्सी ( Creptocurrency)

क्रिप्टोक्यूरेंसी - The Curious Cryptocurrency-  

क्रिप्टोक्यूरेंसी एक आभासी मुद्रा है जो विनिमय के माध्यम के रूप में कार्य करती है। 90 के दशक में डिजिटल मुद्रा बनाने के प्रयास किए गए थे, हालांकि वित्तीय समस्याओं, विश्वसनीय तृतीय पक्ष दृष्टिकोण और धोखाधड़ी जैसे कारणों से, इन प्रयासों को रोक दिया गया था। घातक वर्ष 2009 में, कुछ रहस्यमय टैग के तहत - सातोशी नाकामोटो - बिटकॉइन तस्वीर में आए।

A cryptocurrency is a virtual currency which acts as a medium of exchange. There were attempts in 90s to create digital currencies though for reasons like financial problems, trusted third party approach & frauds, these attempts were deterred. In the fateful year 2009, under some mysterious tag - Satoshi Nakamoto – bitcoins came into the picture.

बिटकॉइन - (Bitcoins) - 

बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसका अविष्कार कुछ व्यक्ति या समूह द्वारा किया गया था जो खुद को सतोशी नाकामोटो कह रहे थे । बिटकॉइन को 2008 में बनाया गया था और 2009 में लॉन्च किया गया था जब इसके कार्यान्वयन को ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में जारी किया गया था।

प्रारंभ में बिटकॉइन के भाव 1$ से भी कम में था।

फिर धीरे धीरे लोगों को क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन तकनीक के बारे में जानकारी हुई और लोगों ने इसमें निवेश शुरू किया ।

यह एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कैश है। बिटकॉइन बिना किसी सेंट्रल बैंक की मदद के काम करते हैं। यह संभावित पीयर टू पीयर डिजिटल भुगतान प्रणाली की तरह है। बीटीसी एक 'मूल्य के भंडार' की तरह है और दैनिक आधार पर उपयोग की जाने वाली चीज नहीं है।

इसमें ट्रेड करने के लिए आपको एक बिटकॉइन वॉलेट की आवश्यकता होती है जिसका पालन आपके वॉलेट में नकद जोड़कर किया जाता है और अंत में इसका उपयोग बिटकॉइन कैश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। 
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लगभग तीन साल पहले किए गए बिटकॉइन निवेश से लगभग 17 मिलियन डॉलर कमाए। साथ ही Microsoft ने अपनी एक सेवा के रूप में Azure ब्लॉक चेन का अनावरण किया। हाल ही में एक कदम में सिंगापुर एयरलाइंस ने फ़्रीक्वेंट फ़्लायर में ब्लॉक चेन तकनीक को तैनात किया है
सांस्कृतिक रूप से भी, ब्लॉक श्रृंखला प्रौद्योगिकी प्रभाव डाल रही है, संगीत समारोहों आदि में इसका उपयोग कर रही है। हाल के एक कदम में, इंफोसिस सात बैंकों के साथ ब्लॉक श्रृंखला-आधारित व्यापार वित्त नेटवर्क स्थापित कर रही है।
क्रिप्टोकरेंसी का कुल बाजार पूंजीकरण लगभग 228 बिलियन डॉलर है और यह बाजार के उतार-चढ़ाव के अधीन है।

ऊपर दिया गया चार्ट निचले चार महीने का है। बिटकॉइन का भाव जनवरी में ही 2,50,000 रुपए था और मात्र 3 महीने में ही बिटकॉइन दो गुना हो चुका है।

बिटकॉइन में आप सबसे अच्छे प्लेटफार्म ZEBPAY के साथ अकाउंट खोलकर ट्रेड कर सकते हैं।

जेब्पे में वॉल्यूम के हिसाब से अलग अलग ट्रांजेक्शन चार्ज लगाया जाता है। यहां तक कि आपको वीआईपी टैग भी दिया जाता है।

मूल्य का निर्धारण -

बिटकॉइन एक  ब्लॉकचेन नामक सॉफ्टवेयर प्रोटोकॉल पर आधारित है, जो एक तरह का लेजर बहीखाता है |ब्लाकचैन में रिकॉर्ड को बदलना काफी मुश्किल होता है | बिटकॉइन की कुल संख्या 2.1 करोड़ तय है| यह दुर्लभता बिटकॉइन को सोने की तरह मंदी से लगभग मुक्त  बनाती है | जब खरीदार बिटकॉइन खरीदते हैं , तो वे भरोसा कर सकते हैं इसका मूल्य बरकरार रहेगा|

 ईथेरियम बिटकॉइन के बाद सबसे महत्वपूर्ण क्रीप्टोकरेन्सी  है|  ईथेरियम बिटकॉइन सॉफ्टवेयर की तरह है, लेकिन यह अलग तरह से काम करती है| इसके अलावा, टेथर  और एक्सपीआर अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसी है|

जी-20 के ज्यादातर देश क्रिप्टो करेंसी को परंपरागत वित्तीय संस्थानों के समकक्ष लाना चाहते हैं| जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर ने इस साल की शुरुआत में सभी देशों से एक समान वैश्विक क्रिप्टो करेंसी मानक लागू करने की अपील की थी| इन नियमों में क्रिप्टो भेजने और प्राप्त करने वाली पार्टियों की पहचान, केवाईसी और गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक शामिल है|
भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2016 पर इस पर रोक लगाई थी| हालांकि इसके अगले साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को हटा दिया| भारत में क्रिप्टो करेंसी में निवेश पूरी तरह से कानूनी है|

क्रिप्टो करेंसी में निवेश शुरू करने के लिए कोई सही या गलत समय नहीं होता| सबसे अच्छा तरीका है एसआईपी की तरह बिटकॉइन में निवेश करना| इससे औसत प्राइस बेहतर  होती है| भारत में बिटकॉइन खरीदना काफी आसान है| सेवा प्रदाता कंपनियों का एप डाउनलोड करने, के वाई सी और बैंक वेरीफिकेशन पूरा करने में लगभग 5 मिनट लगता है|

क्रिप्टो  अपने आप में बहुत सुरक्षित क्योंकि ब्लॉकचेन पूरी तरह पारदर्शी है | हाल के अध्ययन बताते हैं कि 1% से भी कम बिटकॉइन अवैध गतिविधियों के लिए है |किसी भी बाजार की तरह, बिटकॉइन में किमतों की अस्थिरता है| निवेशकों को उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए और केवल जोखिम पूंजी के साथ निवेश करना चाहिए|  हम सौ रुपए जैसी छोटी राशि के साथ रोजाना, साप्ताहिक या मासिक निवेश शुरू करने की सलाह देते हैं|

अपने विचार -

किप्टोकोर्रेंसी एक प्रच्छन मुद्रा है। अर्थार्थ यह एक ढकी हुई या छिपाई हुई मुद्रा है , मुद्रा का इस्तेमाल वस्तुओ को खरीदने के लिए किया जाता है उसमे निवेश नहीं करते , यह अर्थशास्त्र का सर्वविदित नियम है।  सामान्यतः मुद्रा एक माध्यम होती है मूल्य चुकाने का , अब माध्यम को ही मूल्य कैसे मन सकते हो ? रुपये से वस्तु खरीद सकते हो , वस्तु बेच कर रुपये को वापस पा  सकते हो।  क्रिप्टोकोर्रेंसी को भले ही मुद्रा कही जाय ,पर वह एक गढ़ी हुई वस्तु से ज्यादा कुछ नहीं है। ऊपर से यह अमूर्त वस्तु है , यानि इसका वास्तव में कोई भौतिक अस्तित्व भी नहीं है। आपसे पैसे लेकर कॉइन या अन्य नाम की डिजिटल वस्तु दे दी जाएगी और कहा जायेगा की एक बाजार है जहा यह ख़रीदा बेचा जा सकता है।  बाजार का कोई नियामक नहीं , खरीदवाने , बिकवाने , अकाउंट चलाने , भुगतान लेने देने वालो का कोई नियंत्रक नहीं।  भाव एक दिन में 20 से 30 प्रतिशत घट -बढ़ जाते है। 

देखा जाये तो यह मुद्रा लाइक -डिस्लाइक पर चलती है , जब आदमी को एकदम लाभ होता है तो वह ज़माने भर में गुड़गान करता है , माहौल बनता है , मांग बढ़ती है ,  फिर विश्व के एक धनाढ़्य व्यक्ति के सोशल मिडिया पर मुद्रा पर अविश्वास जता देने पर भर से मुद्रा का भाव एक दिन में 20 % निचे गिर जाती है। 

आदमी अपना निवेश वहा करता है जहा समझ हो , भरोशा हो , आश्वाशन हो , लेकिन क्रिप्टोकोर्रेंसी एल्गोरिदम का एक ऐसा ताना बाना है कि असलियत किसी को नहीं पता।  यहाँ कोई मैथ ही नहीं है , आप इस मुद्रा के मूल्य को घटते - बढ़ते देख सकते है , बस , लाभ कमा सकते है , हानि उठा सकते है , पर हुआ क्यों ? यह नहीं जान सकते। 

अगर आप भाग्य के भरोसे अपनी जमा पूंजी के कुछ अतिरिक्त भाग को दाव  पर लगाना चाहते है तो एप्प  स्टोर से एप्प  डाउनलोड कीजिये , ग्राहक पहचान प्रक्रिया पूरी कीजिये और उतर जाईये एक प्रच्छन बाजार में।  बस किसी बात की शिकायत मत कीजियेगा क्योकि कोई भी कही सुनने  वाला नहीं होगा।  अब आप समझ गए होंगे की यहाँ निवेश जोखिम से भरा हुआ है , परन्तु लाभ का लालच भी काफी बड़ा है , फैसला आपका है। 

ब्लॉक चेन (Block chain ) - 

यह क्रिप्टोकुरेंसी/डिजिटल मुद्रा का एक और विस्तार है। यह एक डिजिटल लेज़र है। यह अघुलनशील मुद्रा के रूप में कार्य करता है। न केवल मौद्रिक लेनदेन बल्कि घटनाएं भी ब्लॉक चेन प्रौद्योगिकी का हिस्सा बनेंगी।
यह काम करता है -
  • साझा तरीके से
  • डेटाबेस को समेट लिया है
  • रिकॉर्ड सार्वजनिक हैं और आसानी से सत्यापित किए जा सकते हैं

It is a further extension of the cryptocurrency/digital currency. It is a digital ledger. This works as Incorruptible currency. Not only monetary transactions but also events will form part of the block chain technology. 
It works - 

  • In a shared manner 
  • Has reconciled Database 
  • The records are public & can be verified easily 


This represents innovation in information registration + distribution. Here’s the catch - Now - No need of a trusted party. Block chain is a combination of these three technologies- 

1. Internet 
2. Protocol governing incentivization 
3. Private Key Cryptography 

This runs on a distributed network. In Block Chain, every node in the network, comes to the same conclusion. 

  • Every node creates own updated version of events 
  • It is not a new technology 
  • Rather a combination of well-verified technologies put together in a new way 
With the IoT era, this term Digital Trust becomes a rather more demanding one with more & more information of the public at large at stake. New connected devices allow the companies to capture more of data & the usage of the datasets in ways not known yet. Data turns as an insight driver to perform the SWOT analysis & exploiting more & more opportunities, converting this into products & services that are more demanding & relevant.




The customers are more & more cautious in sharing their information online with the companies other than the established brands. 

Euththerem 

This is a Computing platform & operating system. This works on smart contract functionality. How it functions? - It’s a network of nodes. A node acts as an administrator. It’s a way of showing how internet can work differently. 
Euththerem wants to be a world computer. This helps in decentralizing & democratizing, existing client server model.  
As per Summers, Bitcoin, acts as similar to a fax machine. This is also regarded as the next Apple by coveted technology enthusiast. 

Napster 

It is a centrally controlled network. It’s an online service – related to music. This acts as a pioneering P2P file – sharing internet service. 

Litecoin 

This comes up as ‘Open source cryptographic protocol’. This cryptocurrency in the similar way is not managed by any Central authority. Charlie Lee is the creator of Litecoin. Mathematics secured the network. It works in a fully decentralized fashion. Transfer can make instant near zero cost payments. 

Ripple 

Ripple is an Enterprise block chain solution. Its application is found in global payments. This cryptocurrency is Scalable & Secure. It interoperates different networks. Ripple holds the third place followed by Euththerem & Bitcoin. Saudi Arabia’s Federal Bank signs Block chain deal with Ripple. It facilitates making connections with the banks & financial institutions. 
br />

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...