हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है?
जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है , जितना आपको दिखाई पड रहा है।
यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा, आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।
हम यहाॅ इस लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है, कई अभी भी उस कतार मे है और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है, वो निम्न है-
ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) -
अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए लिखने का हुनर है या फिर ऐसा कोई टैलेंट है जिसे आप दुनिया तक लिख कर पहुँचाना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग अच्छा विकल्प है | अच्छी बात यह है कि ब्लॉगिंग घर बैठे कमाई का जरिया भी बन सकता है |
ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करें? - (How to Start Blogging)
ब्लॉगिंग को डिजिटल डायरी भी कहा जाता है, जहॉ आप कुछ भी लिख सकते हैं, अपने आइडियाज और इंनोवशन्स शेयर कर सकते हैं | आप ' Wordpress', 'Blogspot', 'Wix ','Medium ' और 'Weebly ' जैसे कंटेंट मैनेजमेंट साइट्स या प्लेटफार्म से मुफ्त ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं |
आप ब्लागिंग की शुरुआत गूगल के blogger.com से कर सकते है , इसके लिए आपको बस इक E-mail account की जरुरत होती है , आप अपने गूगल अकाउंट के App बॉक्स में serch करेंगे तो आपको यह आइकॉन दिख जायेगा -
बस आप इस पर क्लिक करे और अपना ब्लॉग लिखना शुरू करे। वैसे ब्लॉगर को यदि आप कैरियर की तरह चुनते है , और इसमें अपना समय और श्रम देते है तब जाकर आप इससे आमदनी कर सकते है , सिर्फ शौक के लिए आप अपना ब्लॉग तो शुरू कर सकते है पर इससे आमदनी की ज्यादा उम्मीद न करे। कहने का अर्थ यह है की इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपके इसके प्रति समर्पण की जरुरत है ।
यदि आप ब्लॉगिंग कैरियर में लम्बे समय तक रहना चाहते हैं तो पेड ब्लॉगिंग करना चाहिए, मतलब आपको डोमेन खरीदना चाहिए |
डोमेन खरीदने का मतलब है कि आप अपने मर्जी के नाम से वेबसाइट बना सकते हैं, इसमे इसके एड्रेस में ब्लॉग सर्विस देने वाले का नाम नहीं होता है | उदाहरण के लिए अगर WordPress पर मुफ्त ब्लॉग का एड्रेस है, xyz.wordpress.com तो डोमेन खरीदने पर यह xyz.com होगा |
अनपेड ब्लॉगिंग में आपके संसाधन सीमित होते है और आप अपने स्क्ल्स का पूरी तरह इस्तेमाल नही कर सकते हैं | अनपेड साइट्स पर कई बार रिसोर्सेज बढने की वजह से आपके ब्लॉग्स ब्लॉक कर दिया जाता है लेकिन पेड ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं होता है |
क्या हो ब्लॉग में इसे कैसे प्रमोट करें -
आपके ब्लॉक में जितना रिच कंटेंट होगा , यह उतना ही पॉपुलर होगा | उदाहरण के लिए कुकिंग ब्लॉग में डिश बनाने की पूरी प्रक्रिया , इंग्रेडिएंट्स का पूरा डिटेल और डिश की अच्छी तस्वीरें और संभव हो तो वीडियो भी होना चाहिए | अपनी रूचि के आधार पर आप ब्लॉग का विषय चुन सकते हैं| यह ट्रैवलिंग , कुकिंग से लेकर d.i.y. तक, कुछ भी हो सकता है| अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया नेटवर्क और अपने पर्सनल नेटवर्क पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | जितना ट्रैफिक होगा , उतनी ही कमाई होगी |
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए -
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन कई अन्य विकल्प भी हैं जैसे कि 'media.net', 'Adversal', 'Propellerads', आदि | ऑनलाइन ट्रेफिक मिलने के बाद, फ्री ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें और विज्ञापन के एचटीएमएल कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर दें |आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद गूगल आपके ब्लॉक्स पर विज्ञापन देना शुरू कर देगा और बदले में आपको हर महीने पैसे देगा | फिर आपको अपनी साइट को हमेशा अपडेटेड रखना होगा और नए ब्लॉग्स पब्लिश करते रहना होगा |
एक बार ब्लॉग की पहुंच बढ़ने के बाद स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी लिखी जा सकती है| इसके लिए या तो ब्रांड आपसे संपर्क करेंगे या आप अपनी तरफ से भी पहल कर सकते हैं| इसे पेड़ एडवर्टाइजमेंट कहते हैं | उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग मेकअप पर है तो अपनी पोस्ट में किसी कास्मेटिक ब्रांड का जिक्र कर या उसका रिव्यू कर पैसा कमा सकते हैं | ब्लॉग हिट होने पर कमाई के कई जरिए अपने आप खुलते जायेंगे| 2017 की रिपोर्ट बताती है कि भारत में ज्यादातर टॉप ब्लॉगर 10,00,000 रुपए महीने से ज्यादा तक कमा रहे हैं|
भारत के प्रमुख ब्लॉगर -
1. अमित अग्रवाल , ब्लॉग - Labnol.org.come.
2. हर्ष अग्रवाल, ब्लॉग - Shoutmeloud.com.
3. श्रद्धा शर्मा , ब्लॉग - yourstory.com
वैसे ब्लॉग्गिंग एक व्यापक शब्द है , इसमें सिर्फ लेख लिखने से काम नहीं बनता है , ब्लॉगिंग अपने आप में पूरा subject है और इसमें अधिक से अधिक जानकारी ही हथियार है , यहाँ उसका पूरा डिटेल्स देना संभव नहीं है , ब्लॉग्गिंग में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए-
वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब
आज के समय में घर से काम करने का यह सबसे आसान तरीकों में सेेे एक है क या तो आप खुद की कंपनी कोई सकतेे हैं यह एक फ्रीलांसर के तौर पर वर्चुअल सिस्टम की सेवाएं कंपनी को दे सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि आमतौर पर सभी संस्थानों मेंं वर्चुअल असिस्टेंट की आवश्यकता होती ही है.
कैसे होती है यह जॉब
वर्चुअल असिस्टेंट घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से संस्थानों और कंपनियों को विविन प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं. विभिन्न संस्थानों बिजनेस और आंत्रप्रेन्योर्स को उनका काम सुचारू रूप से चलाने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट की जरूरत पड़ती है.
क्या काम करना होता है -
वर्चुअल असिस्टेंट के कार्य में एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क ,सोशल मीडिया मैनेजमेंट ,डाटा एंट्री, कस्टमर सर्विसेज, वेबसाइट मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन, इवेंट मैनेजमेंट, कैलेंडर मीटिंग , ईमेल मैनेजमेंट , अपॉइंटमेंट तय करना, प्रेजेंटेशन बनाना , रिपोर्ट्स बनाना , रेस्टुरेंट या होटल बुक करना, फ्लाइट टिकट बुक करना आदि।
यह स्किल्स है जरूरी
वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं है लेकिन बेहतर नौकरी की संभावनाओं के लिए आप इसका सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा एमएस ऑफिस , एक्सेल और पावर पॉइंट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। अच्छे कम्युनिकेशंस स्किल का होना , अच्छे निर्णय क्षमता, एक साथ कई कामों को प्रबंधन करना और समय का बेहतर प्रबंधन जैसे कौशल भी जरूरी है.
इसमें काम कैसे मिलेगा ? -
चूँकि एक वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी एक ही काम तक सीमित नहीं है तो आप अपने प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल के आधार पर विभिन्न सेवाएं प्रदान कर सकते हैं. आप घर बैठे फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं या अपनी कंपनी की शुरुआत कर सकते हैं. यह जॉब आसानी से कम निवेश के साथ शुरू की जा सकती है. इसके लिए आपको केवल यह जानना जरूरी है कि आप क्या-क्या कर सकते हैं. यदि आप लिखने में अच्छे हैं तो विभिन्न संस्थानों से कंटेंट राइटिंग जॉब ले सकते हैं. अनुभव के साथ जब आपको अधिक प्रोजेक्ट मिलने लगे तो आप भी फ्रीलांसर हायर करके खुद का संस्थान बना सकते हैं. घर से वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी शुरू करने के लिए आप indeed.com, freelancer.com , UpWork.com जैसे विभिन्न जॉब पोर्टल पर जॉब ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा , आप सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी खुद को प्रमोट कर सकते हैं। साथ ही अपने कौशल को जाने, धीरे-धीरे इसे अपग्रेड करें, मार्केट ट्रेड्स को जाने , विभिन्न प्लेटफॉर्म पर क्लाइंट्स की तलाश करें और अपनी नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश करें।
इसके द्वारा होने वाली कमाई -
वर्चुअल असिस्टेंट की पेमेन्ट उसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर निर्भर करती है. पेमेन्ट प्रति घंटा या प्रोजेक्ट के आधार पर होती है। डाटा एंट्री या शेडूल अपॉइंटमेंट जैसे सरल कार्यो के लिए लगभग ₹250- 350 प्रति घंटा मिलता है, कंटेंट राइटिंग , सोशल मीडिया कैम्पइनिंग जैसी सेवाओं के लिए रु 800 -1000 प्रति घंटा मिल सकता है.
फ्रीलांसर कार्य - (Freelancer Work) -
आप फ्रीलांसर बन कर भी अपनी आमदनी कर सकते है , मेरे ख्याल से यह एक ऐसा रास्ता है , जिससे जुड़ने के बाद प्राइवेट नौकरी करने की आवश्यकता ही समाप्त हो जाती है , आप अपनी काबिलियत के दम अपनी आमदनी खुद तय कर सकते है , Freelancer पर आपको हर तरह की Online Job मिलती है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो , जैसे - Websites making, IT and Software, Mobile Phone & computing , Media & Archetecture, Content Writing, On line Data entry Job, Sales and Marketing, Translation & Languages, Business Services , Local Jobs and Service जैसे हर तरह के Full Time और Part Time Jobs मिल जायेगा।
फ्रीलांसिंग का सीधा सा अर्थ है कि आप अपने स्किल से सम्बंधित सेवाएं एक से अधिक एम्प्लॉयर्स को दे सकते है।
इसे हम पार्ट टाइम जॉब की तरह भी देख सकते है , लेकिन पार्ट टाइम जॉब एक सामान्य जॉब की तरह चलने वाली एक लम्बी प्रक्रिया है , वही फ्रीलांसिंग में किसी एक प्रोजेक्ट के ख़त्म होने पर आप अन्य क्लाइंट का काम करना शुरू कर सकते है।
अन्य शब्दों में एक फ्रीलांसर के क्लाइंट एक भी रह सकते है और कई भी अर्थार्थ आप किसी एक क्लाइंट के साथ ही काम कर सकते हे या एक साथ अनेक क्लाइंट के साथ भी।
इसके लिए आप Freelancer पर अपनी एक बढ़िया Profile Create करे , और अपनी Skill के हिसाब से किसी On line Job को Select करे।
इस कार्य को आप निम्नलिखित वेबसाइट से जुड़ कर कर सकते है -
1. फ्रीलांसर डॉट कॉम :-
इसको ज्वाइन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे -
फ्रीलांसर डाट कॉम दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है जिसपे पूरी दुनिया में लाखो लोग जुड़ कर अपना जीवन यापन कर रहे है , इसमें आमदनी की कोई सीमा नहीं है , इससे जुड़ने के बाद आपके पास आपके मेल आई डी पर , एप्प पर आपसे सम्बंधित कार्य आने चालू हो जाते है , आप अपने योग्यता के अनुसार संबंधित कार्य को बिड करते है , जिसके माद्यम से आप काम देने वाले को यह बताते है की उपरोक्त कार्य को आप कितने दिन में , और कितने मेहनताने पर पूरा करेंगे , तत्पश्चात कार्य देने वाला आपके बताये बिड पर अपने सुविधानुसार आपको कार्य देता है , उसको पूरा कर के देने पर , कार्य देने वाला व्यक्ति आपको आपका मेहनताना दे देता है , इस सर्विस के एवज में फ्रीलांसर डाट कॉम आपसे कुछ कमीशन काट कर आपके खाते में पेमेंट पंहुचा देती है।
यह फ्रीलांसर्स के लिए एक लोकप्रिय वेबसाइट है यह प्रोजेक्ट वर्क पार्ट टाइम जॉब आपके फील्ड से जुड़े काम खोजने में मदद करती है यहां आपको विभिन्न प्रकार की नौकरियां आसानी से मिल सकती हैं इस साइट पर फ्री और पेड दोनों ही तरह की मेंबरशिप उपलब्ध है
3. www.99designs.com :-
यह साइ साइट डिजाइनिंग फील्ड के फ्रीलांसिंग जॉब्स ढूंढने में मदद करती है यदि आप कुशल वेब डिजाइनर या ग्राफिक डिजाइनर है तो यहां आपको फ्री लॉन्चिंग कैरियर शुरू करने का मौका मिल सकता है इसके वेबसाइट्स के लोगों पैकेज पुस्तकों के चित्र कपड़े और कई अन्य उत्पादों को डिजाइन करने के विकल्प हैं यहां आप अपना काम डिस्प्ले भी कर सकते हैं डिजाइंस पसंद आने पर क्लाइंट्स आपको नए काम के लिए एप्रोच कर सकते हैं
यह साइट सिर्फ अनुभवी लोगों के लिए है डॉ एक ग्लोबल रिमोट कंपनी है जो बिजनेस को सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिजाइनर्स और बिजनेस कंसलटेंट से जोड़ती है इसके माध्यम से आपको योग्यता और अनुभव के साथ कई बड़े और नामी ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिल सकता है
5. www.studio.envato.com :-
यह वेब डिजाइनिंग एनिमेशन और वीडियो एडिटिंग के लिए है, यदि आप फ्रीलांसिंग कैरियर की शुरुआत करना चाहते हैं तो यहां सर्टेन या long-term प्रोजेक्ट्स तलाश सकते हैं, साइनअप करते वक्त आप अपनी सेवाओं सैंपल वर्क और अपेक्षित वेतन पैकेज भी अपलोड कर सकते हैं यहां से कुछ क्लाइंट अपने प्रोजेक्ट के लिए आपके द्वारा प्रदर्शित किए गए कार्यों के आधार पर आप को चुन सकते हैं.
6. www.worknhire.com :-
इस साइट पर फ्रीलांसर और क्लाइंट्स एक साथ होते हैं |क्लाइंट्स अपने प्रोजेक्ट्स पोस्ट करते हैं और इच्छुक फ्रीलांसर इन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए अप्लाई करते हैं यहां आईटी और प्रोग्रामिंग कंटेंट राइटिंग डाटा एंट्री ग्राफिक डिजाइनिंग फाइनेंस और सेल्स एंड मार्केटिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों में नौकरियां उपलब्ध है इसमें रजिस्ट्रेशन फ्री है |
7. Olx.in , Quilt.com :-
आप सभी को इनसाइट्स के बारे में पता होगा कि यहां चीजें बेची और खरीदी जाती हैं | इसके अलावा यह साइट फ्रीलांस नौकरियों का एक बड़ा स्रोत भी है |यदि आप फ्रीलांसर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो यहां भी आसानी से नौकरी के लिए साइन अप कर सकते हैं|
8. freelancewritinggigs.com :-
यह साइट उन सभी के लिए है जो लेखन संपादन प्रूफ रीडिंग और ब्लॉगिंग की नौकरियों में रुचि रखते हैं |यहां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर फुल -टाइम , पार्टटाइम इंटर्नशिप जैसी कई विकल्प मौजूद हैं |
इसके अलावा अन्य कई और साइट्स भी आपके काम आ सकते हैं जिनके विवरण निम्न है-
9. www.youthforindia.com
10.www.theflexiport.com
11. www.dreamstarts.in
12. www.truelancer.com
आज के दौर में सबसे त्वरित आमदनी देने वाला प्रोग्राम , आप इस माध्यम से बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये , पहले दिन से ही आमदनी कर सकते है , बस आपको थोड़ा प्लानिंग से काम करना है और आप इस माध्यम से असीमित आय कमा सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है किसी कंपनी का एफिलिएट बनकर उस कंपनी के प्रोडक्ट को इंटरनेट पर सेल करना और बदले में कंपनी से एक निश्चित कमीशन प्राप्त करना। इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केटिंग है जिसमें आप किसी कंपनी के उत्पाद या सेवा का प्रचार करते हैं और जब कोई आपके द्वारा साझा किए गए लिंक से खरीद करता है तो आपको कमीशन मिलता है। यह एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का, लेकिन इसमें सफल होने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
एक अच्छा
एफिलिएट प्रोग्राम चुनें: कई कंपनियां एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं। आपको ऐसे प्रोग्राम चुनना चाहिए जो आपके दर्शकों के साथ मेल खाता हो और आपको अच्छा कमीशन दे। कुछ लोकप्रिय एफिलिएट प्रोग्राम Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program, Commission Junction आदि हैं।
* अपना ऑडियंस बनाएं: एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको एक ऑडियंस की जरूरत होगी जो आपके द्वारा प्रचार किए जा रहे उत्पाद या सेवा में रुचि रखता हो। आप अपने ऑडियंस को ब्लॉग, सोशल मीडिया, या ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से बना सकते हैं।
* क्वालिटी कंटेंट बनाएं: आपके ऑडियंस को आपके द्वारा प्रचार किए जा रहे उत्पाद या सेवा के बारे में जानकारी देना होगा। इसके लिए आपको क्वालिटी कंटेंट बनाना होगा, जैसे ब्लॉग पोस्ट, वीडियो, या सोशल मीडिया पोस्ट।
* अपने एफिलिएट लिंक को साझा करें: एक बार जब आप क्वालिटी कंटेंट बना लेते हैं, तो आपको अपने एफिलिएट लिंक को अपने ऑडियंस के साथ साझा करना होगा। आप इसे अपने ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट, या ईमेल में कर सकते हैं।
* अपने प्रदर्शन को ट्रैक करें: एफिलिएट मार्केटिंग में सफल होने के लिए आपको अपने प्रदर्शन को ट्रैक करना होगा। इससे आपको पता चलेगा कि कौन से उत्पाद या सेवाएं आपके ऑडियंस के साथ अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और आपको अपनी रणनीति को समायोजित करने में मदद मिलेगी।
* अपने दर्शकों को जानें: आपके दर्शकों की जरूरतों और इच्छाओं को समझें।
* क्वालिटी उत्पादों का प्रचार करें: केवल उन उत्पादों का प्रचार करें जिनमें आप विश्वास करते हैं।
* अपने एफिलिएट लिंक को प्राकृतिक रूप से साझा करें: अपने एफिलिएट लिंक को स्पैम की तरह न दिखाएं।
* धैर्य रखें: एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता रातोंरात नहीं होती है। आपको धैर्य रखना होगा और लगातार मेहनत करनी होगी।
एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का, लेकिन इसमें सफल होने के लिए आपको समय, मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी।
अफिलिटेड प्रोग्राम से आमदनी के कई तरीके है लेकिन हम यहाँ चर्चा करेंगे कुछ आसानी से करने वाले कार्यो की - इसमें सबसे पहले और सबसे लोकप्रिय है -
सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है। इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -
👉JOIN EARN KARO APP
आप इस एप्प के माध्यम से भारत में उपलब्ध लगभग सभी बड़ी कंपनियों के उत्पाद को रेफेर कर सकते है , रेफेर का मतलब है की जिसको भी उक्त वस्तु की जरुरत है उसको आपने अपने लिंक के द्वारा उस वस्तु को उक्त व्यक्ति के पास भेज दिया , अब वह व्यक्ति जैसे ही उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदता है वैसे ही आपका कमीशन जेनेरेट हो जाता है और अपने कमीशन को आप कभी भी अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
आपको यहाँ पर लगभग 150 से अधिक लोकप्रिय ब्रांड्स मिलते है , जिसमे बैंकिंग सर्विसेज से लेकर रिटेल मार्केटिंग तक की कम्पनियाँ है , और इस एप्प में इनका अपना ब्लॉग भी है , जिसको पढ़ कर आप अपनी सारी दिक्कते दूर कर सकते है , फिर भी यदि आपको कोई परेशानी आये तो मुझे कमेंट करे , अब देर न करे , जल्दी से ज्वाइन करे - 👉👉JOIN EARN KARO APP
ऐमज़ॉन डॉट कॉम अफिलिटेड साइट -
इसमें रजिस्ट्रेशन के पश्चात आप अमेज़न डॉट कॉम के प्रोडक्ट को प्रमोट ,प्रचार कर सकते है , रजिस्ट्रशन के उपरांत आपको अमेज़न डॉट कॉम के द्वारा एक कोड दिया जाता है , और आपकी लॉगिन की एक साईट दी जाती है जिसमे प्रदर्शित सभी प्रोडक्ट के लिंक में आपका कोड शामिल होता है , जब भी आप के रिकमेंड या सिफारिश से अमेज़न डॉट कॉम का कोई प्रोडक्ट बिकता है उस प्रोडक्ट के advertisement fees का कुछ परसेंटेज आपको बतौर कमीशन दिया जाता है , यह कमीशन कितना होता है यह आपको अमेज़न डॉट कॉम समय समय पर ई -मेल से सूचित करती रहती है।
अब सवाल यह उठता है की अमेज़न डॉट कॉम को कैसे पता चलेगा की उपरोक्त बिका हुआ प्रोडक्ट आपके सिफारिश पर बिका है , जैसा की आपको पहले बताया गया की अमेज़न आपको एक रिफरल आई डी देती है उस आई डी को हम प्रोडक्ट के आई डी (जो आम तौर पर HTML फॉर्मेट में होते है ) में जोड़ देते है , उस आई डी पे क्लिक कर कर यदि कोई उपरोक्त प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसे हमारे रिफरल किया हुआ माना जाता है और अमेज़न डॉट कॉम उस पर हमें कमीशन देता है। प्रोडक्ट के आई डी में अपनी रिफरल आई डी जोड़ने की विधि अमेज़न डॉट कॉम हमें अपनी साइट पर उपलब्ध कराती है या यदि हमें थोड़ी बहुत HTML programming की जानकारी है तो भी हम आसानी से कर लेते है।
अमेजॉन डॉट कॉम अपने प्रोडक्ट की पहले से ही काफी मार्केटिंग करती रहती है , ऐसे में हम अपनी रिफरल आई डी को शामिल कर कर सिर्फ है मार्केटिंग कर सकते है जहा हमारा पहुंच हो, और जिसपर हमारा हक्क हो , इसके मार्केटिंग का सबसे बेहतर तरीका आपका अपना सोशल मिडिया का अकाउंट है , जिसमे सबसे अव्वल फेसबुक है , आप अमेज़न डॉट कॉम के प्रोडक्ट के लिंक को फेसबुक के द्वारा प्रसारित / प्रचारित कर बड़े आराम से उसकी मार्केटिंग और कमाई कर सकते है
दूसरा तरीका आप अपने बलाग या साइट पर भी इसके प्रोडक्ट को लिंक कर कर सकते है। इसके अलावा आप ई -मेल पर भी इसकी advertisement कर सकते है. इसके आलावा आप फ्लिपकार्ट अफिलेटेड मार्केटिंग पर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है, ।
आप clickbank.com में एफिलिएट बन सकते हैं और clickbank.com के प्रोडक्ट को इंटरनेट पर बेचकर 50% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं । एफिलिएट मार्केटिंग के अलावा सीपीए मार्केटिंग के प्रोडक्ट को भी इंटरनेट पर सेल करके आप कमीशन प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको max bounty.com या click dealer.com, Awaazu.com आदि वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत सारे CPA नेटवर्क है जिन पर आप साइन अप करके उनके प्रोडक्ट्स को इंटरनेट पर सेल करके अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग या CPA मार्केटिंग कहते हैं।
CPAGrip Referral Program -
आपके लिए कमाई का एक शानदार जरिया , ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे - CPAGrip
यह सवाल का कोई एक सीधा जवाब नहीं है। आपकी कमाई कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे:
* आपका निशा: आप कितना समय और मेहनत लगाते हैं।
* आपका उत्पाद या सेवा: आप किस उत्पाद या सेवा का प्रचार कर रहे हैं।
* आपकी मार्केटिंग रणनीति: आप कैसे लोगों तक पहुंच रहे हैं।
* आपका ऑडियंस: आपके दर्शक कौन हैं और उनकी जरूरतें क्या हैं।
कुछ लोग एफिलिएट मार्केटिंग से महीने में कुछ हजार रुपये कमाते हैं, तो कुछ लाखों भी।
* एक निशा चुनें: आपको किस क्षेत्र में रुचि है? आपको किस बारे में जानकारी है?
* एक एफिलिएट नेटवर्क चुनें: Amazon Associates, Flipkart Affiliate Program, या अन्य कई विकल्प हैं।
* उत्पाद या सेवा चुनें: जिस उत्पाद या सेवा का आप प्रचार करना चाहते हैं, उसे ध्यान से चुनें।
* अपना प्रचार शुरू करें: ब्लॉग, सोशल मीडिया, या ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पाद का प्रचार करें।
* ट्रैकिंग: अपनी कमाई को ट्रैक करने के लिए एक सिस्टम का उपयोग करें।
कुछ अतिरिक्त टिप्स:
* अपने दर्शकों को जानें: आप किसके लिए लिख रहे हैं? उनकी जरूरतें क्या हैं?
* गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाएं: लोगों को मूल्यवान जानकारी दें।
* सब्र रखें: सफलता रातोंरात नहीं मिलती।
अधिक जानकारी के लिए:
* EarnKaro: https://earnkaro.com/blog/affiliate-marketing-kaise-kare/
* Satish K Videos: https://satishkushwaha.com/affiliate-marketing-without-website/
अगर आपको और जानकारी चाहिए, तो बेझिझक पूछें।
ध्यान दें: एफिलिएट मार्केटिंग में सफलता के लिए लगातार प्रयास और सीखना जरूरी है।
सर्वे कार्य ( Survey Work)
घर बैठे इनकम के लिए आजकल आनलाइन पेड सर्वे एक अच्छा विकल्प है | ऑनलाइन पैड सर्वे में जवाब देने वाले को पैसे या रिवार्ड्स मिलते हैं| आपको बस पूछे गए प्रश्नों पर इमानदारी से फीडबैक या राय देनी होती है |यह सर्वे उन चीजों या सर्विस से संबंधित हो सकते हैं ,जिनका आपने उपयोग किया हो| कई मार्केटिंग कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सेवाओं की क्वालिटी बेहतर करने के लिए समय-समय पर ऐसे रिव्यू करवाती हैं इसका हिस्सा बनकर आप भी अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं| आपको फोन या लैपटॉप पर रोज 1 से 2 घंटे काम करना होता हैं |
आमदनी के लिए जल्दी न करे , धीरज रक्खे -
सर्वे भरते ही आप ज्यादा पैसे पाने की उम्मीद ना करें ,क्योंकि शुरुआत में पैसे कम मिलते हैं, जब आप जल्दी जवाब देने लगते हैं तो पेमेंट बढ़ सकती है पहले पेमेंट के लिए धैर्य की आवश्यकता होगी| धर्य आपको इस काम में लंबे समय के लिए मदद कर सकता है| हर समय सर्वे उपलब्ध नहीं होते हैं इसलिए 10 से 15 सर्वे साइट्स में अकाउंट बना लें ऐसा करने से आपके पास कमाई के ज्यादा मौके होंगे|
ऐसे करें जॉइंट
सर्वे वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपनी प्रोफाइल बनाएं आपके पास एक मेल आएगा, उस मेल पर जवाब देकर अपना अकाउंट एक्टिवेट करें, मेल के माध्यम से सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाएगा जहां लॉगिन करके अकाउंट से सर्वे भर सकते हैं.
सर्वे के काम के लिए अलग ईमेल आईडी बनाएं, संख्या, कंपनियों का नाम, पेमेंट शेड्यूल जैसी हर बात का एक ट्रैक रखने के लिए एक एक्सेल शीट बनाएं ,यदि आप हिस्सा ले रहे हैं चाहे वह नेगेटिव हो या पॉजिटिव हो जवाब जरूर दें , और यदि साइट के बारे में कुछ भी गड़बड़ लगता है तो आप फेसबुक के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं, ज्यादा पैसे का लालच देने वाली साइट पर रजिस्ट्रशन ना करें, जो रजिस्ट्रेशन फीस में अकाउंट बनाये उस पर अकाउंट न बनाये , सर्वे कंपनियां में ऑनलाइन सर्वे भरने के लिए आपको पॉइंट्स मिलते हैं जब आपके पास तय सीमा से अधिक पॉइंट हो जाते हैं तो आपको उसके बदले में पेमेंट मिलती है यह पेमेंट वाउचर के रूप में होता है जिनका उपयोग विभिन्न ऑनलाइन साइट पर कर सकते हैं, कई सर्वे पैनल ऑनलाइन पेमेंट भी करते हैं|
ऑनलाइन पैड सर्वे साइट्स-
Toluna.com, opinion world. in, getpaidsurveys. com, valuedopinions. Co.in, thepanelstaion.com, in.yougov.com
इस तरह की इंटरनेट पे तमाम सर्वे करने / कराने की वेबसाइट उपलब्ध है , जिससे जुड़ कर आप उनके दिए हुए सर्वे को पूरा कर अपनी आमदनी कर सकते है , यह करने में काफी आसान होता है और ज्यादातर 15 से 30 मिनट में पूरा हो जाता है , और आप इन सर्वे को कर कर बड़े आराम से आमदनी कर सकते हो , मै यहाँ आप को इन वेबसाइट के नाम दे रहा हु , यह निम्न है -
1.
SURVEY SAVVY- कमीशन अच्छा है, टाइम कम लगता है। सर्वे कम आते है, लेकिन प्रत्येक सर्वे पर यह सबसे ज्यादा पे आउट देता है। ज्वाइन करे-
SURVEY SAVVY
इसको ज्वाइन करने के पश्चात यह आपके मेल आईडी पर सर्वे भेजना चालू करती है , आपको सिर्फ उन सर्वे को पूरा करना है , ज्यादातर सर्वे 15 से 20 मिनट के होते है , एक बार जब आपका पॉइंट 5000 हो जाता है तब आपको $50 की आमदनी प्राप्त हो जाती है।
3. इन. डॉट तोलूना डॉट कॉम :- यह कंपनी भी आप को काफी अच्छा पैसा देती है इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -
Join TOLUNA.COM
इसको ज्वाइन करने के पश्चात यह आपके मेल आईडी पर सर्वे भेजना चालू करती है , आपको सिर्फ उन सर्वे को पूरा करना है , ज्यादातर सर्वे 15 से 30 मिनट के होते है , एक बार जब आपका पॉइंट आमदनी के लायक हो जाता है तब आपको आपका आमदनी आपके खाते में प्राप्त हो जाती है।
ऑनलाइन Teaching करके इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए -
अगर आप एक टीचर है और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके सर्च कर है , तो आपके लिए ऑनलाइन सबसे अच्छा तरीका है।
वैसे भी आप स्कूल या फिर कॉलेज में टीचिंग करते है , तो उसके बाद का जो टाइम आपके पास रहता है आप उस वक्त ऑनलाइन टीचिंग कर के पैसे कमा सकते है।
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहा पर आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते है , आप एक प्राइस सेट कर के - Udemy , Skill share जैसे वेबसाइट पर अपने कोर्स अपलोड करे।
फिर जो भी आपकी कोर्स लेना चाहेगा , Udemy Skill Share पर पेमेंट करके कोर्स आपके उपरोक्त कोर्स को पढ़ सकता है या आपसे ऑनलाइन टीचिंग ले सकता है।
फिर वेबसाइट अपनी कमीशन रख कर आपको पेमेंट देता है , और इस तरह आप इन वेबसाइट से पैसे कमाते है।
आप यूट्यूब पर टीचिंग के विडिओ अपलोड कर के भी आन लाइन इनकम कर सकते है, आपने खान सर के विडिओ देखे होगे, आज वो टीचिंग से आमदनी मे भारत के सर्वोच्च टीचर्स की बराबरी करते है।
आप Zoom, Google Meet इत्यादी प्लेटफार्म का भी ऊपयोग टीचिंग क्लास चलाने मे कर सकते है।
विद्यालंकार: यह एक भारतीय प्लेटफॉर्म है जहां आप विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं।
* अपनी वेबसाइट:
* आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर अपने कोर्सेस बेच सकते हैं।
* सोशल मीडिया:
* फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कोर्सेस का प्रचार कर सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग शुरू करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
* विषय का चयन: आपको जिस विषय में विशेषज्ञता हो, उसी विषय पर कोर्स बनाएं।
* कोर्स का डिजाइन: कोर्स को आकर्षक और समझने में आसान बनाएं।
* मार्केटिंग: अपने कोर्स का प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंच सके।
* तकनीकी ज्ञान: ऑनलाइन टूल्स का उपयोग करने के लिए आपको कुछ तकनीकी ज्ञान होना चाहिए।
* धैर्य और लगन: ऑनलाइन टीचिंग में सफल होने के लिए धैर्य और लगन की आवश्यकता होती है।
ऑनलाइन टीचिंग के फायदे:
* लचीला समय: आप अपने समय के अनुसार पढ़ा सकते हैं।
* वैश्विक पहुंच: आप दुनिया भर के छात्रों तक पहुंच सकते हैं।
* कम खर्च: आपको ऑफलाइन क्लास लेने के लिए एक जगह किराए पर लेने की जरूरत नहीं होती है।
* पैसिव इनकम: एक बार कोर्स बना देने के बाद आप बार-बार इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग के चुनौतियां:
* तकनीकी समस्याएं: इंटरनेट कनेक्शन या अन्य तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं।
* छात्रों का ध्यान रखना: ऑनलाइन क्लास में छात्रों का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
* प्रतियोगिता: ऑनलाइन टीचिंग में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है।
अतिरिक्त सुझाव:
* फ्री डेमो क्लास लें: छात्रों को आकर्षित करने के लिए फ्री डेमो क्लास लें।
* छात्रों के साथ जुड़े रहें: छात्रों के साथ नियमित रूप से बातचीत करें।
* अपने कोर्सेस को अपडेट करते रहें: समय-समय पर अपने कोर्सेस को अपडेट करते रहें।
टाइपिंग वर्क से आमदनी
ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जो टाइपिंग वर्क के लिए पैसे देती हैं। लेकिन ध्यान रखें, हर वेबसाइट भरोसेमंद नहीं होती। कुछ फर्जी भी हो सकती हैं।
कुछ लोकप्रिय वेबसाइट्स जो टाइपिंग जॉब्स देती हैं:
* Upwork, Fiverr: ये फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म हैं जहां आप विभिन्न प्रकार के टाइपिंग प्रोजेक्ट्स पा सकते हैं।
* Amazon Mechanical Turk: यहां आपको छोटे-छोटे माइक्रोटास्क मिल सकते हैं, जिसमें टाइपिंग भी शामिल हो सकती है।
* TranscribeMe, Rev: ये वेबसाइट्स ऑडियो और वीडियो ट्रांसक्रिप्शन के लिए जॉब्स देती हैं।
* GoTranscript: यह भी एक ट्रांसक्रिप्शन प्लेटफॉर्म है।
टाइपिंग जॉब ढूंढते समय इन बातों का ध्यान रखें:
* वेबसाइट की विश्वसनीयता: किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता जांच लें।
* भुगतान: वेबसाइट कैसे और कब भुगतान करती है, इसकी जानकारी लें।
* कौशल: आपको किस तरह के टाइपिंग कौशल की जरूरत है, यह जान लें।
* भाषा: आपको किस भाषा में टाइप करना होगा, यह भी महत्वपूर्ण है।
कुछ अन्य विकल्प:
* ब्लॉगिंग: आप अपना ब्लॉग बनाकर और उसमें लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
* कंटेंट राइटिंग: आप विभिन्न कंपनियों के लिए कंटेंट लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
* सोशल मीडिया मैनेजमेंट: यदि आपको सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान है, तो आप ब्रांड्स के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं।
ध्यान रखें:
* टाइपिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अन्य कौशल भी विकसित करने होंगे।
* ऑनलाइन काम करते समय हमेशा सावधान रहें और किसी भी फर्जीवाड़े से बचें।
अधिक जानकारी के लिए आप इन शब्दों से खोज कर सकते हैं:
* ऑनलाइन टाइपिंग जॉब
* घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
* फ्रीलांस टाइपिंग जॉब्स
इन सब के आलावा आज के दौर में आप मोबाइल एप्प के द्वारा भी आमदनी कर सकते है , अगर आप मोबाइल अप्प के द्वारा आमदनी करने को इच्छुक है तो कृपया क्लिक करे -
इस लेख में आप पाएंगे -
1. FACEBOOK के द्वारा आमदनी
2 Quora App से आमदनी
3. Daily Hunt ( डेली हंट ) के द्वारा
4. फोटो से भी कर सकते है - आमदनी
5. वेबटॉक ( Webtalk ) के द्वारा आमदनी
6. Tsu App से पैसा कैसे कमाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें