आज का जमाना मोबाइल का है , यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है , आज हमारे जीवन के हर कार्य के लिए हमें मोबाइल की जरुरत पड़ती है , चाहे वह जरुरत छोटी हो या बड़ी।
बैंक में खाता खोलना हो , पैसे का लेनदेन करना है , गैस सिलिंडर बुक करना हो , अपने लिए कपडे लेने हो , घर का राशन लेना हो हर कार्य आप मोबाइल से कर सकते है।
फिर यह मोबाइल आप को आमदनी से महरूम रखे , यह कैसे हो सकता है ?, जी हाँ दोस्तों , आप मोबाइल से आमदनी भी कर सकते है , आज आप के लिए आमदनी कराने के लिए ढेरो एप्प मौजूद है , कुछ तो ऐसे भी है जिसका आप रोजाना इस्तेमाल करते है परन्तु आज तक आप नहीं जानते की उससे कमाई कैसे करे , त्वरित आमदनी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
तो अब हम कुछ ऐसे ही अन्य अप्प के बारे में जानते है जिससे हम विभिन्न माध्यमों से घर बैठे आमदनी कर सकते है -
Quora App से आमदनी -
Quora का इस्तेमाल अधिकांश लगभग सभी ब्लोगर द्वारा अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए किया जाता है, इस माध्यम से आपका लेखन कौशल भी निखरता है। आप की एक पहचान बनती है।
अभी Quora पर हिन्दी में लेख लिख कर पैसे कमाने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है।
कई लोग Quora पर अपने ज्ञान और अनुभव साझा करके अप्रत्यक्ष रूप से लाभ उठा सकते हैं, जैसे कि:
* व्यक्तिगत ब्रांडिंग: Quora पर सक्रिय रहकर आप अपने क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं।
* नए अवसर: आपके जवाबों के माध्यम से आपको नौकरी के अवसर, सहयोग या अन्य व्यावसायिक संबंध मिल सकते हैं।
* अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक: आप अपने Quora के जवाबों में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डालकर वहां ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं।
लेकिन, यदि आपने किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर Quora के माध्यम से ट्रैफिक बढ़ाया है और उस प्लेटफ़ॉर्म पर आप पैसे कमा रहे हैं, तो आप अपनी कमाई उस प्लेटफ़ॉर्म के डैशबोर्ड पर देख सकते हैं।
उदाहरण के लिए:
* यूट्यूब: अगर आपने Quora पर अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार किया है और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हैं, तो आप यूट्यूब स्टूडियो में अपनी कमाई देख सकते हैं।
* ब्लॉग: अगर आपने Quora पर अपने ब्लॉग का प्रचार किया है और Google Adsense या अन्य विज्ञापन नेटवर्क से पैसा कमा रहे हैं, तो आप अपने ब्लॉग के एनालिटिक्स में अपनी कमाई देख सकते हैं।
याद रखें: Quora का मुख्य उद्देश्य ज्ञान साझा करना है, न कि सीधे पैसा कमाना।
हाँ , अगर आपको क्वोरा पे English में सवाल के जवाब देना पसंद है ,तो यह APP भी आपको एक अच्छी इनकम दे सकता है , उसके लिए आपको बस एक फॉर्म भरकर क्वोरा को सबमिट कर दीजिये , प्रोपिंग्स टीम आपकी आप्लिकेशन को रिव्यु करेंगी , और आपके इ-मेल पर वह फाइनल डिसिशन भेजेंगी। अगर आप सेलेक्ट हो जाते हो तो आप हर बैकलिंक क्रिएट करने पर रुपये कमा सकते है.
Quora Partner Program -
Quora Partner Program कोरा पर विभिन्न categories में अधिक से अधिक प्रश्नों को पूछने के लिए Quora द्वारा शुरू किया गया एक प्रोग्राम है।
इस प्रोग्राम से जुड़े व्यक्ति को कोरा पर प्रश्न पूछने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य Quora पर Quality Questions को उपलब्ध कराना है ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें।
Quora Partner Program यूएसए, जापान, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, कनाडा, इटली, यूके, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, और भारत में उपलब्ध है। इसे 2018 में सबसे पहले अंग्रेजी संस्करण में लांच किया गया और इसके बाद अन्य भाषाओं में।
इस प्रोग्राम की खासियत है कि लोगों को इसमें randomly इनवाइट किया जाता है यानि आप चाहकर भी इसका हिस्सा नहीं बन सकते है, जब तक क्वोरा की टीम आपको आमंत्रित न करें।
अगर आप क्वोरा पर एक्टिव रहते है और भाग्यवश इसका आमंत्रण आपको मिल जाता है तो आप विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछकर पैसे कमा सकते है।
गर आपको इस प्रोग्राम का इन्विटेशन मिल जाता है तो आपको अपनी क्वोरा प्रोफाइल के पास में एक ‘पार्टनर‘ नाम से एक new menu मिल जाएगी। जब आप इस पर पहली बार क्लिक करोगे तो आपको इसकी terms & conditions पेज पर रीडायरेक्ट किया जायेगा, इनसे सहमत होने पर नेक्स्ट क्लिक से आप Partner Program Dashboard पर पहुँच जायेंगे।
यहाँ पर पार्टनर प्रोग्राम और इससे यानि क्वोरा से पैसे कैसे कमाएं से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी। इन्हें carefullly पढ़ें और फॉलो करें।
जब आप एक बार इसमें इनवाइट कर लिए जाते है तो फिर आपका काम है ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछना। ऐसा नहीं है कि आप उलूल-जुलूल कुछ भी पूछकर पैसे कमा लेंगे, ऐसा होने पर इस प्रोग्राम से निकाला जा सकता है।
Quora Space Earning Beta Program-
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, आपको पहले एक Space बनाना होगा और फिर इस Earning कार्यक्रम के लिए अपने स्थान की समीक्षा करने से पहले $ 10 की कमाई सीमा तक पहुंचना होगा। उसके लिए Earning कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करें और विकल्प "Earning Tab" आपके Dash Board पर उपलब्ध होगा।आमतौर पर आपको Space Earning Programme में शामिल होने की तारीख से प्रत्येक 10K अनुयायियों के लिए लगभग $ 1 मिलता है.
Quora Answers-
इसमें आप पूछे गए प्रश्नो के उत्तर देकर भी सकते है , हा , आपका उत्तर ऐसा हो जिसपर आपको बहुत सारा Upvote प्राप्त हो।
वास्तव में क्वोरा अपनी शंका समाधान निराकरण का बहुत अच्छा प्लेटफार्म है , जो काफी तेजी से काफी Popular हो चूका है , यहाँ काफी लोग अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए जुड़े पाये जाते है , और लोग अपने ज्ञान प्राप्ति के लिए भी इससे जुड़े हुए है , इससे जुड़ने के पश्चात आप यहाँ सिर्फ आमदनी के लिए नहीं बल्कि यह आपका Passion जायेगा।
FACEBOOK के द्वारा आमदनी -
फेसबुक पर पेज बनाकर पैसे कमाने के कई तरीके हैं। आप अपनी रुचि और हुनर के अनुसार कोई भी तरीका चुन सकते हैं। यहां कुछ लोकप्रिय तरीके दिए गए हैं:
1. विज्ञापन:
* फेसबुक इन-स्ट्रीम विज्ञापन: यदि आप वीडियो बनाते हैं, तो आप अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।
* स्पॉन्सर किए गए पोस्ट:
आप अपनी पोस्ट के लिए स्पॉन्सर ढूंढ सकते हैं और उनके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं।
* आप किसी उत्पाद या सेवा के एफिलिएट बन सकते हैं और अपने फेसबुक पेज पर उसका प्रचार कर सकते हैं। जब कोई आपके लिंक के माध्यम से खरीद करता है, तो आपको कमीशन मिलता है।
* आप किसी अन्य कंपनी के उत्पाद या सेवा का प्रचार कर सकते हैं और अपने रेफरल लिंक के माध्यम से लोगों को साइन अप करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
4. शॉर्ट लिंक:
* आप अपने पोस्ट में शॉर्ट लिंक का उपयोग कर सकते हैं और जब लोग उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपको पैसा मिलता है।
5. स्पॉन्सर कंटेंट:
* आप किसी कंपनी से स्पॉन्सर कंटेंट बनाने के लिए पैसे ले सकते हैं।
6. फेसबुक पेज बेचना:
* यदि आपका फेसबुक पेज लोकप्रिय हो जाता है, तो आप इसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
7. ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजना:
* आप अपने फेसबुक पेज से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।
8. ऑनलाइन कोर्स बेचना:
* यदि आप किसी विषय में विशेषज्ञ हैं, तो आप अपने फेसबुक पेज पर ऑनलाइन कोर्स बेच सकते हैं।
9. ई-बुक बेचना:
* आप अपनी खुद की ई-बुक लिखकर और उसे अपने फेसबुक पेज पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए कुछ अतिरिक्त टिप्स:
* अच्छा कंटेंट बनाएं: आपके कंटेंट को आकर्षक और जानकारीपूर्ण होना चाहिए ताकि लोग इसे शेयर करें और लाइक करें।
* नियमित रूप से पोस्ट करें: अपने फेसबुक पेज को सक्रिय रखें और नियमित रूप से पोस्ट करें।
* अपने दर्शकों के साथ जुड़ें: अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें और उनके सवालों का जवाब दें।
* विज्ञापन का उपयोग करें: अपने फेसबुक पेज को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन का उपयोग करें।
* अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें: अपने फेसबुक पेज को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिंक करें।
ध्यान रखें:
* फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए समय और मेहनत की आवश्यकता होती है।
* आपको अपने दर्शकों को बढ़ाने और उनके साथ विश्वास बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
* फेसबुक के नियमों और नीतियों का पालन करना महत्वपूर्ण है।
फेसबुक ने यूट्यूब की तरह Adbreak के नाम से एक सर्विस शुरू की है इसमें आप यूट्यूब की तरह विडिओ पोस्ट कर के पैसा कमा सकते है। विडिओ के बीच में फेसबुक कुछ समय का advertisement दिखाता है , इस advertisement के बदले में यूट्यूब की तरह फेसबुक भी आपको इनकम देती है।
Adbreak के लिए अर्हता -
- सबसे पहले आपके पेज के कम से कम दस हजार followers होना जरुरी है।
- आपका कंटेंट कॉपी किया हुआ न हो ( उनके अल्गोरिदम के अनुसार ).
- पिछले ६० दिनों में आपकी तीन मिनट से ज्यादा लम्बी वीडियो ( 3 Minutes + videos ) को तीस हजार मिनट देखा जाना चाहिए।
इन सबके होने के बाद आप इस काबिल होंगे की आप अपने वीडियोस को मोनेटाइज कर पैसे कमा सकते है।
अगर आपके फोल्लोवेर्स की संख्या काफी है तो छोटे पेज के एडमिन आपसे संपर्क करते है वो अपने पेज तो प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करते है , इसके बदले आप उनसे प्रति पोस्ट शेयर के हिसाब से पैसे मांग सकते है।
Daily Hunt ( डेली हंट ) के द्वारा -
डेली हंट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले डेली हंट क्रिएटर बनना पड़ेगा। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट -
daily hunt पर जाकर साइन इन करना पड़ेगा। इसके बाद आप आसानी से अपनी पोस्ट / लेख क्रिएट कर सकते है। और एक अच्छी आमदनी कर सकते है।
फोटो से भी कर सकते है - आमदनी -
मै दावे के साथ कह सकता हु कि आपने यह पिक्चर जरूर देखा होगा , ऐसा लगता है कि इसे फोटोशॉप किया गया होगा, पर यह बिलकुल असली तस्वीर है ,इसमें किसी तरह का कोई फोटो शॉप नहीं किया गया है , और इस तस्वीर को खींचने वाले थे Charles O'Rear है , एक बार वह किसी काम से अपनी car से कही जा रहे थे , तभी उन्होंने इस खूबसूरत नज़ारे को देखा , और उन्हें लगा की उसे capture करना चाहिए, उन्होंने अपनी कार रोकी ,और कई सारी तस्वीरें ली , और अंत में उन्होंने इसे एक स्टॉक फोटोग्राफी कंपनी को बेच दिया , कुछ सालो के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने इसे देखा और इसको खरीदने का करार चार्ल्स के साथ कर लिया और इसको Microsoft XP का डिफ़ॉल्ट वॉलपेपर बना दिया , माना जाता है की bliss दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखा गया होगा , इस तरह एक आदमी ने अनजाने में ही दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तस्वीर ले ली और एक इतिहास बना दिया , शायद आपने सुना हो कि स्टॉक फोटो ग्राफी आप भी कर सकते है , बस अपना फ़ोन कैमरा लीजिये और कोई इंटरस्टिंग सी फोटो खींच कर इन्हे स्टॉक फोटोग्रॉफी कंपनी में बेच दीजिये , और एक्स्ट्रा इनकम कीजिये।
google-site-verification: googlefa48ec2b3e47c8f9.html
वेबटॉक ( Webtalk ) के द्वारा आमदनी -
वेबटॉक का इतिहास -
यह एक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है , जिसमे आप अपनी अपनी तस्वीर को अपलोड कर सकते है , जैसे आप फेसबुक पर करते आये है , उसी की तरह आप किसी के पोस्ट को लाईक कर सकते है , कमेंट कर सकते है और शेयर कर सकते है।
देखने में यह हूबहू फेसबुक की तरह है , परन्तु इसमें उसके अलावा भी काफी कुछ है , इनमे सबसे खाश इससे आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते है।
इस वेबसाइट का निर्माण वर्ष २०११ में Tampa Bay Area , East Cost , Southern US में किया गया था , वेबटॉक वेबसाइट के निर्माणकर्ता Andrew Peter , Jefferell , R J Garbowicz Peter है।
वेबटॉक मै पैसे कैसे कमाए -
वेबटॉक वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले नए नए लोगो को रेफेरल लिंक से इस वेबसाइट पर मेम्बर बनवाना होता है , वैसे तो रेफेरल लिंक के द्वारा जुड़े लोगो से आपको तत्काल कोई फायदा नहीं मिलता है , लेकिन उनके द्वारा किये गए कार्य ( जैसे - लाईक , शेयर , कमेंट , पोस्ट , प्रोफाइल चेक करना इत्यादि ) से आपको आमदनी होती है।
अगर आप और अधिक कमाई करना चाहते है तो आपको आपने वेबटॉक खाते को अपग्रेड करना पड़ेगा , जिसका सालाना चार्ज वर्तमान में $8 रखा गया है , इससे आप पांच लेवल तक की व्यक्तियों के द्वारा किये गए कार्य की आमदनी मिलती है जो महीने का $100 से $500 तक हो सकती है।
यह कुछ कुछ Multi Level Marketing की तरह आमदनी करवाती है जैसे आपने 100 व्यक्तियों को डाइरेक्ट मेंबर बनाया है , माना सभी से $0.50 की आमदनी होती है तो आमदनी हुई $ 50 जो की 1st level से है , अब हम मानते है की उन १०० व्यक्तियों ने भी १०० -१०० व्यक्तियों को मेंबर बनाया है , तो हमारी आमदनी होगी = 100*100 = 10000 व्यक्तियों से = 10000 *$0.50 = $ 5000 ( लगभग 3.50 लाख रुपये ) .
वेबटॉक में खाता कैसे बनाये -
इस वेबसाइट में खाता खोलने के लिए आपको एक ईमेल एड्रेस और एक रेफरल लिंक की जरुरत पड़ती है। बिना रेफरल लिंक के आप इसमें खाता नहीं खोल सकते है , आप की सुविधा के लिए मैंने यहाँ रेफरल लिंक दिया है , जो है - 7278834 या
WEBTALK
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना प्रोफाइल 100 % कम्पलीट करना पड़ता है। इसमें pay out के लिए मिनिमम $100 का आमदनी रखा गया है , यह वेबसाइट अभी दो तरह से pay out कर रही है - स्ट्राइप से और Payoneer से , अगर इन दोनों में आपका खाता नहीं है तो घबराने वाली बात नहीं है , निकट भविष्य में यह और भी pay out add कर रहा है , तो देर किस बात की , आज ही अपना खाता बनावे और आमदनी शुरू कर ले।
Tsu App से पैसा कैसे कमाए -
Tsu App भी एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है , जो अपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई का 50 % अपने यूजर को दे देते है , इस तरह यह एप जो साल 2014 को शुरू हुआ था , आज काफी लोकप्रिय हो चला है और काफी लोग इससे जुड़कर आमदनी कर रहे है।
बाकि इस्तेमाल करने का तरीका वही फेसबुक की तरह ही है , इसमें भी हम अपने फोटो , कंटेंट , वीडियो को पोस्ट कर सकते है, कमेंट लिख सकते है , शेयर कर सकते है और दोस्तों के साथ चेटिंग भी कर सकते है।
अब आप यह जानने के इच्छुक होंगे कि इसके माध्यम से आमदनी कैसे होती है , अथवा इसके माध्यम से पैसा कैसे कमाया जायेगा ,
इसके एप्प पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे -
Tsu App
यहाँ आप 5 तरीको से पैसे कमा सकते है , जो ऐसे है -
- जब आप अपने Tsu App को खोलेंगे , तब आप अपने Feed में देखेंगे हर 3 फोटो या पोस्ट के बाद एक ऐड चल रहा है , बस आपको कुछ करना नहीं है , आपको सिर्फ scroll करनी है आपको अपना Feed और सारे पोस्ट को एक नजर से देखना है, उस ऐड से जो भी रेवेन्यू होगा उसका 50 % Tsu App वाले लेंगे और बाकि के 50 % तीनो फोटो में equal डिस्ट्रीब्यूट होगा , बस आपको scroll करना है।
- जैसे अपने अपने feed पर scroll किए ठीक उसी तरह यहाँ community भी आप ज्वाइन कर ले और वहां भी scroll करे वहां भी आपको उसी तरह हर 3 फोटो या पोस्ट के बाद ads दिखेगा. आप यहाँ से भी कुछ पैसे कमा सकते हैं.
- आप दुसरे के प्रोफाइल में जो भी पोस्ट है या वो विडियो हो या फोटो उन सबको देखें वहां पर भी उसी तरह आपको हर 3 फोटो के बाद ads दिखेंगे बस आपको देखना है दुसरे का प्रोफाइल और पसंद आए तो like शेयर और कमेंट कर दे.
- जो सबसे अच्छा है आप देखेंगे की हर creator के पोस्ट में दाहिना तरफ support me का एक button होगा वो आपके में भी आयगा अगर आप भी कुछ पोस्ट या विडियो डालेंगे. तो बस करना यह है की सबको support करना है और बदले में आपको भी बोलना है मुझे भी support करो. एक दुसरे के support करने में आपको और सामने वाले को भी सिधा फायेदा होने वाला वो भी ads revenue का 50%.
- अभी Tsu App बिलकुल नया है तो इन्होने एक ऑफर रखा है अगर आप किसी और अपने फ्रेंड को यहाँ पर जोड़ेंगे तो 10% उसे भी मिलेगा जो आपके द्वारा इस एप्लीकेशन को ज्वाइन करेगा.
इसके आलावा यदि आप इसमें कर्रिएर बनाने को इच्छुक हो तो आप मेरे निम्न ब्लॉग को भी पढ़ सकते है -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें