सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वेतन के तहत आय पर कर ( Income under the head Salaries)-

  1. वेतन  के अन्तर्गत  निम्न शीर्षक को शामिल किया गया है:-

  • वेतन (Wages)
  • वार्षिकी (Annuity)
  • पेंशन (Pension)
  • आनुतोषिक (Gratuity)
  • शुल्क, कमीशन, अनुलाभ, वेतन या मजदूरी के एवज में या इसके अतिरिक्त लाभ (Fees, Commission, Perquisites, Profits in lieu of or in addition to Salary or Wages)
  • अग्रिम वेतन (Advance of Salary)
  • छुट्टी के बदले नक़द भुगतान (Leave Encashment)
  • मान्यता प्राप्त भविष्य निधि की शेष राशि में वार्षिक अभिवृद्धि (Annual accretion to the balance of Recognized Provident Fund)
  • मान्यता प्राप्त भविष्य निधि में हस्तांतरित शेष राशि (Transferred balance in Recognized Provident Fund)
  • केंद्र सरकार या किसी अन्य नियोक्ता द्वारा कर्मचारी पेंशन खाते में योगदान जैसा कि 80CCD में संदर्भित है (Contribution by Central Government or any other employer to Employees Pension Account as referred in  80CCD)

2.  घ्यान देने योग्य बातें (Points to consider)-

  • वेतन आय पर "देय आधार" या "रसीद आधार" जो भी पहले हो, पर कर लगता है। (Salary income is chargeable to tax on “due basis” or “receipt basis” whichever is earlier.)
  • इस शीर्ष के तहत आय पर कर लगाने के लिए भुगतानकर्ता और प्राप्तकर्ता के बीच नियोक्ता और कर्मचारी के संबंध का अस्तित्व होना आवश्यक है। (Existence of relationship of employer and employee is must between the payer and payee to tax the income under this head.)
  • वर्ष के दौरान कर योग्य वेतन से आय में निम्नलिखित शामिल होंगे (Income from salary taxable during the year shall consists of following):-  
  • (A ) - पिछले वर्ष के दौरान नियोक्ता (पूर्व नियोक्ता सहित) से करदाता को देय वेतन, चाहे भुगतान किया गया हो या नहीं (Salary due from employer (including former employer) to taxpayer during the previous year, whether paid or not;) , 
  • (B) - देय होने से पहले पिछले वर्ष के दौरान करदाता को नियोक्ता (पूर्व नियोक्ता सहित) द्वारा भुगतान किया गया वेतन (Salary paid by employer (including former employer) to taxpayer during the previous year before it became due),
  • (C)- पिछले वर्ष के दौरान करदाता को नियोक्ता (पूर्व नियोक्ता सहित) द्वारा भुगतान किए गए वेतन का बकाया, यदि किसी पिछले वर्ष में कर नहीं लगाया गया है,(Arrear of salary paid by the employer (including former employer) to taxpayer during the previous year, if not charged to tax in any earlier year)
 अपवाद (Exceptions) - 
फर्म से एक भागीदार द्वारा प्राप्त पारिश्रमिक, बोनस या कमीशन वेतन मद के तहत कर योग्य नहीं है बल्कि यह व्यापार या पेशे के मद में कर योग्य होगा। (Remuneration, bonus or commission received by a partner from the firm is not taxable under the head Salaries rather it would be taxable under the head business or profession.)

3 वेतन के उपार्जन का स्थान (Place of accrual of salary)-

  • वेतन अर्जित होता है जहां सेवाएं प्रदान की जाती हैं, भले ही इसका भुगतान भारत के बाहर किया जाता है. (Salary accrues where the services are rendered even if it is paid outside India)
  • भारत में कार्यरत अपने कर्मचारी को विदेशी सरकार द्वारा भुगतान किया जाने वाला वेतन शीर्ष वेतन के तहत कर योग्य है, (Salary paid by the Foreign Government to his employee serving in India is taxable under the head Salaries;)
  • भारत में अर्जित अवकाश के संबंध में विदेश में भुगतान किया गया अवकाश वेतन भारत में अर्जित या उत्पन्न माना जाएगा। (Leave salary paid abroad in respect of leave earned in India shall be deemed to accrue or arise in India.)

अपवाद (Exceptions) - 

यदि भारत का कोई नागरिक भारत के बाहर सेवाएं देता है, और भारत सरकार से वेतन प्राप्त करता है, तो यह भारत में अर्जित वेतन के रूप में कर योग्य होगा। (If a Citizen of India render services outside India, and receives salary from Government of India, it would be taxable as salary deemed to have accrued in India.)

4. वेतन के विभिन्न घटकों की करदेयता (Taxability of various components of salary) :-


क्र.सं. अनुभाग विवरण करयोग्यता/छूट
001 17 मूल वेतन (Basic Salary) पूरी तरह से कर योग्य
002 17 महंगाई भत्ता (D/A) पूरी तरह से कर योग्य 003 17 बोनस, फीस या कमीशन पूरी तरह से कर योग्य भत्ता(Allowances)
004 10(13क) नियम 2क के साथ पठित मकान किराया भत्ता निम्न में से कम से कम छूट प्राप्त है: - a. Actual HRA Received , b. वेतन का 40% (50%, यदि घर मुंबई, कलकत्ता, दिल्ली या चेन्नई में स्थित है), c. Rent paid minus 10% of salary* Salary = Basic + DA (if part of retirement benefit) + Turnover based Commission, नोट - पूरी तरह से कर योग्य, यदि एचआरए अपने घर में रहने वाले कर्मचारी द्वारा प्राप्त किया जाता है या यदि वह कोई किराया नहीं देता है , यदि भुगतान किया गया किराया रु. से अधिक है, तो कर्मचारी के लिए नियोक्ता को मकान मालिक के पैन की रिपोर्ट करना अनिवार्य है। 1,00,000 [परिपत्र संख्या 08/2013 दिनांक 10-10-2013]।
005 10(14) बाल शिक्षा भत्ता (Children education allowance) रुपये तक 100 प्रति माह प्रति बच्चा अधिकतम 2 बच्चों तक छूट है (Up to Rs. 100 per month per child up to a maximum of 2 children is exempt)
006 10(14) छात्रावास व्यय भत्ता रुपये तक 300 प्रति माह प्रति बच्चा अधिकतम 2 बच्चों तक छूट है (Up to Rs. 300 per month per child up to a maximum of 2 children is exempt) 007 10(14) एक कर्मचारी को निवास स्थान और कर्तव्य के स्थान के बीच आने-जाने के उद्देश्य से व्यय को पूरा करने के लिए दिया गया परिवहन भत्ताा रु. 3,200 प्रति माह एक कर्मचारी को दिया जाता है, जो नेत्रहीन या बहरा और गूंगा या निचले छोरों की विकलांगता के साथ विकलांग है(Rs. 3,200 per month granted to an employee, who is blind or deaf and dumb or orthopedically handicapped with disability of lower extremities 008 10(14) किसी परिवहन व्यवसाय में कार्यरत कर्मचारी को ऐसे परिवहन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक चलाने के दौरान किए गए अपने व्यक्तिगत व्यय को पूरा करने के लिए दिया जाने वाला भत्ता बशर्ते कर्मचारी को दैनिक भत्ता प्राप्त न हो। छूट की राशि निम्न में से कम होगी: क) ऐसे भत्ते का 70%; या ख) रु. 10,000 प्रति माह।(Amount of exemption shall be lower of following: a) 70% of such allowance; or b) Rs. 10,000 per month. 009 10(14) एक कार्यालय के कर्तव्यों के प्रदर्शन में वाहन पर व्यय को पूरा करने के लिए दिया गया वाहन भत्ता आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 010 10(14) यात्रा या स्थानांतरण पर यात्रा की लागत को पूरा करने के लिए यात्रा भत्ताा आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 011 10(14) एक कर्मचारी द्वारा अपने सामान्य कर्तव्य स्थान से अनुपस्थिति के कारण किए गए सामान्य दैनिक शुल्क को पूरा करने के लिए दैनिक भत्ता आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 012 10(14) हेल्पर/सहायक भत्ता आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 013 10(14) शैक्षणिक अनुसंधान और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया अनुसंधान भत्ता आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 014 10(14) वर्दी भत्ता आधिकारिक उद्देश्यों के लिए किए गए व्यय की सीमा तक छूट 015 10(7) भारत के बाहर तैनात अपने कर्मचारियों (एक भारतीय नागरिक) को सरकार द्वारा भुगतान या अनुमत कोई भत्ता या अनुलाभ पूरी तरह से छूट 016 10(7) उच्च न्यायालय/उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को भत्ते (कुछ शर्तों के अधीन पूरी तरह से छूट 017 10(45) यूपीएससी के सेवारत अध्यक्ष/सदस्य को दिए जाने वाले निम्नलिखित भत्ते और अनुलाभ कर से मुक्त हैं:ए) किराया मुक्त आधिकारिक निवास का मूल्य, ख) परिवहन भत्ते सहित परिवहन सुविधाओं का मूल्य , ग) सम्पचुरी भत्ता(Sumptuary allowance) , घ) छुट्टी यात्रा रियायत पूरी तरह से छूट 018 10(45) यूएनओ द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्ते पूरी तरह से छूट 019 Sec. 10(14) read with Rule 2BB विशेष प्रतिपूरक भत्ता (पहाड़ी क्षेत्र) (कुछ शर्तों और स्थानों के अधीन) कर से छूट राशि रुपये से भिन्न होती है। 300 से रु. 7,000 प्रति माह। 020 Sec. 10(14) read with Rule 2BB सीमा क्षेत्र, दूरस्थ इलाके या अशांत क्षेत्र या कठिन क्षेत्र भत्ता (कुछ शर्तों और स्थानों के अधीन) कर से छूट राशि रुपये 200 से रु. 1,300 प्रति माह होती है। । 021 Sec. 10(14) read with Rule 2BB सआदिवासी क्षेत्र भत्ता (ए) मध्य प्रदेश (बी) तमिलनाडु (सी) उत्तर प्रदेश (डी) कर्नाटक (ई) त्रिपुरा (एफ) असम (जी) पश्चिम बंगाल (एच) बिहार (i) उड़ीसा रुपये 200 तक प्रति माह छूट है।
Rent Free आवास पर टैक्स की वैल्यू कैसे निकले-
दिनांक 01.09.2023 से केंद्र या राज्य सरकारों के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी कर्मचारियों को यदि नियोक्ता से कोई ऐसा Unfurnished मकान मिलता है, जिसकी Owners ship कंपनी के पास है तो इसे वेतन का हिस्सा माना जाएगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...