दोस्तों , ज्ञानसागर में आपका हार्दिक स्वागत है , यह ब्लॉग हमारे हिंदी भाषी भाई - बहनों के लिए उनके कैरियर में , जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने में सहयोग करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है।
जब हम इंटरनेट पर कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी सर्च करते है , तब हमें अधिकांश जानकारी English भाषा में ही प्राप्त होता है , और हम हिंदी भाषी लोग उन जानकारियों से वंचित रह जाते हे , निवर्तमान में काफी भाइयो ने हिंदी में ब्लॉग व् अपने वेबसाइट के माध्यम से इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है , फिर भी अभी यह प्रयास काफी कम है , उपरोक्त दिशा में मेरा भी इस ब्लॉग के माध्यम से तुच्छ सा योगदान है , कृपया हमारा सहयोग करें और यदि आपको हमारे प्रयास में कुछ कमी दिखाई देता है तो कृपया हमें अवगत कराये।
यह ब्लॉग युवाओं के कैरियर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से लिखा गया है , इस ब्लॉग के अंतर्गत आप अपने करियर को कैसे निर्धारित करे , अपना लक्ष्य निर्धारण कैसे करे और उसे कैसे पूरा इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण गाइड लाइन यहाँ उपलब्द्य होता रहेगा।
हमारे इस ब्लॉग में निम्न विषय सम्मिलित है -
- कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्षो की जानकारी।
- लेखा शास्त्र ( एकाउंटेंसी) के विषय में जानकारी।
- टैली सॉफ्टवेयर की जानकारी।
- जी एस टी कर प्रणाली के बारे में जानकारी।
- टी डी एस कर प्रणाली के बारे में जानकारी।
- इनकम टैक्स कर प्रणाली के बारे में जानकारी।
- कंपनी कानून के बारे में जानकारी।
- पी एफ व् ई एस आई के बारे में जानकारी।
- इंटरनेट व् मोबाइल से आमदनी कैसे करे।
- सूचनार्थ।
1. कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्षो की जानकारी।
2 . लेखा शास्त्र ( एकाउंटेंसी) के विषय में जानकारी।
- अकाउंटेंट और एकाउंटेंसी
- बिक्री प्रक्रिया (Sales Process) क्या होता है ?
- बैलेंसशीट क्या होता है और तैयार कैसे करते है ? ( What is balance sheet and how to prepare it? )
- ऑडिटेड बैलेंस शीट क्या है ? और क्यों तैयार करना पड़ता है ?
- व्यापार में होने वाले FRAUD ( धांधली ) के प्रकार
3 . टैली सॉफ्टवेयर की जानकारी।
- टैली ईआरपी के साथ लेखांकन - (Accounting With Tally ERP)
- टैली का इतिहास (History of Tally Software)
- टैली इनस्टॉल कैसे करे (How to install Tally).
- टैली में जी एस टी कैसे सक्रिय करे ( Activate GST in Tally ERP / Prime)
- जीएसटी के लिए पार्टी लेजर कैसे बनाएं (Creating Party Ledgers for GST)
- टैली सॉफ्टवेयर में ऑडिट ट्रेल - (Audit Trail in Accounting Software)
- टैली की विशेषता (tally ki visheshta in hindi)
- वेतन की गणना ( Payroll in Tally Prime)
- टैली प्राइम में स्रोत पर कर कटौती ( TDS Deduction in Tally Prime)
- TALLY PRIME में ZERO वैल्यू की एंट्री कैसे करे
4. जी एस टी कर प्रणाली के बारे में जानकारी।
- जी एस टी रिटर्न के बारे में कुछ जानकारिया एवं उनको भरने की विधि
- जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट
- जी एस टी इनपुट टैक्स क्रेडिट के नए नियम
- जी.एस.टी. का वार्षिक रिटर्न ( Annual Return )
- जी एस टी का ई वे बिल सिस्टम
- यदि आपूर्तिकर्ता कोई गैर-अनुपालन कार्य करता है तो क्या GST ITC को Reverse कर दिया जाएगा?
- 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की सिफारिशें (Recommendations of 43rd GST Council meeting)
- जीएसटी नियमों के तहत परिवहन ( Transportation under GST Rules)
- फार्मास्युटिकल उद्योग में Expired Goods की जीएसटी के तहत वापसी कैसे ले.
- जी एस टी में जुर्माने की राशि का निर्धारण
5. टी डी एस कर प्रणाली के बारे में जानकारी।
- टी डी एस क्या है और टी डी एस की दरे कितनी है ? ( TDS RATES FOR FY 2022-23)
- टीडीएस रिटर्न ऑनलाइन कैसे दाखिल करें ( How to file TDS Return online - step by step guide)
- माल की बिक्री पर टीसीएस बनाम माल की खरीद पर टीडीएस (TCS on Sale of Goods vs. TDS on Purchase of Goods)
- माल की खरीद पर टीडीएस - धारा 194क्यू के अंतर्गत (TDS on Purchase of Goods | Applicability of Section 194Q)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें