सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है। 

हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है। 

 Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ। 

भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने एकाउंटिंग एप्लीकेशन के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया। 

 Peutronics financial Accountant सिस्टम में सिर्फ Basic Accounting System थे। 


  • 1988 में इस प्रोडक्ट का नाम कर पहली बार Tally रखा गया , जिसका पूरा नाम है -  Transactions Allowed in a Linear Line yards.
  • 1988 मे Tally ने अपना पहला Accounting Software लांच किया- Tally 3.0
  • वर्ष 1994 मे Tally ने अपने को Upgrade करते हुए MS-Dos Based software- Tally 4.5 लांच किया। 
  • 1997 में कंपनी ने अपना पहला Window बेस्ड एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर लांच किया , इसका नाम रखा - Tally 5.4 
  • 1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा। 
  • 2001 के साल में Tally के नए संस्करण यानी Tally 6.3 को लांच किया गया. यह पिछले संस्करण से थोड़ा एडवांस था क्यों की इस में Accounting के अलावा Educational उद्देश्य से उपयोग करने की योग्यता थी. इसके साथ इस में License की सुविधा भी दी गई.
  • सन 2005 में Tally को और भी अच्छा डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया जिसमे सबसे मुख्या फीचर था Value Added Taxation (VAT). जो की भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत उपयोगी था. ये Tally 7.2 version था.
  • 2006 में Tally के 2 version को release किया गया जिनमे से एक Tally 8.1 था और दूसरा Tally 9. ये Tally के multilingual (बहुभाषी) version थे.
  • 2009 में इस कंपनी ने Tally ERP 9 एक Business management solution रिलीज़ किया.
  • 2015 में, कंपनी ने अपने व्यापार भागीदारों को प्रमाणित और वर्गीकृत करने के लिए वृद्धि नामक एक कार्यक्रम शुरू किया। इसके अलावा, 2015 में, टैली सॉल्यूशंस ने कराधान और अनुपालन सुविधाओं के साथ Tally.ERP 9 रिलीज 5.0 को लॉन्च करने की घोषणा की।
  • 2016 तक, कंपनी के 1 मिलियन ग्राहक थे। 2016 में, टैली सॉल्यूशंस को नए माल और सेवा कर (जीएसटी) सर्वर और करदाताओं के बीच इंटरफेस प्रदान करने के लिए जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में चुना गया था, और 2017 में, कंपनी ने अपना अद्यतन जीएसटी अनुपालन सॉफ्टवेयर  -  Tally ERP 9 (version 6) को लांच किया गया। 
  • 2020 में जब जी एस टी ने इ-इनवॉइस के अनुपालन की बाध्यता की तब Tally  ने ई -इन्वॉइसिंग के लिए अपना नया Accounting Software - Tally Prime लांच किया। इसी साल कंपनी ने cloud based एकाउंटिंग एन्वॉयरमेंट में भी कदम रखा। 
  • 2021 में टैली ने टैली प्राइम पर AUDIT TRAIL की सुविधा की शुरूआत की।  
  • 2024 के सितम्बर माह में टैली ने अपना LATEST VERSION - TALLY PRIME 5.0 लांच किया है , जिसमे आपको GST से सम्बंधित काफी ADVANCE फीचर है , जैसे GSTR-1, GSTR-2A, GSTR-2B और GSTR-3B का RECONCILIATION, और जीएसटी रिटर्न की सुविधा  , CUSTOMER को पेमेंट रिक्वेस्ट भेजने की सुविधा, क्यू आर कोड से पेमेंट मंगाने की सुविधा और नए INCOME TAX SLAB के साथ काफी बेहतरीन फीचर है , आप इसे डाउनलोड कर सकते है - https://tallysolutions.com/download/

टैली के प्रबंधकर्ता - 


श्री भरत गोयनका - 

श्री भरत गोयनका टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरपर्सन हैं। दिल से एक टेक्नोक्रेट, उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्री एसएस गोयनका के मार्गदर्शन में, उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए, 1986 में टैली सॉल्यूशंस (पहले Peutronics के रूप में जाना जाता था) की स्थापना की। उनके गतिशील नेतृत्व के तहत, टैली एसएमई के लिए एक अकाउंटिंग पैकेज से सभी प्रकार और व्यवसायों के आकार के लिए एक संपूर्ण बिजनेस सॉफ्टवेयर बन गया है।

गणित स्नातक, श्री गोयनका अपना अधिकांश समय कंपनी के भविष्य के उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के लिए डिज़ाइन इनपुट देने में लगाते हैं। उन्हें पिछले कुछ वर्षों में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिसमें सबसे हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, 'व्यापार और उद्योग' में उनके योगदान के लिए है। उनकी अन्य उल्लेखनीय प्रशंसाओं में NASSCOM का पहला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड', "भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद उद्योग का पिता" और एम विश्वेश्वरैया मेमोरियल अवार्ड शामिल हैं।

श्रीमती शीला गोयनका -

सुश्री शीला गोयनका (अध्यक्ष) कंपनी के लिए कॉर्पोरेट एचआर का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ टैली सॉल्यूशंस के अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय श्री एसएस गोयनका की जगह है । उन्होंने भारत में मार्केट लीडर और दुनिया के अग्रणी सॉफ्टवेयर ब्रांडों में से एक के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति में टैली के विकास में योगदान दिया है। कई प्रमुख कॉर्पोरेट जिम्मेदारियों को संभालने के अलावा, उन्होंने टैली को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर कंपनी के पदचिह्न का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शीला गोयनका टैली नेतृत्व और प्रबंधन को स्थिरता, ज्ञान और व्यावहारिकता प्रदान करती है।

श्री तेजस गोयनका 


प्रबंध निदेशक ( Managing Director)
श्री तेजस गोयनका टैली सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक हैं। वह टैली एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंपनी में अनुसंधान, इंजीनियरिंग, उत्पाद प्रबंधन, रणनीति और व्यवसाय विकास कार्यों का नेतृत्व करते हैं। पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, उन्हें 2011 में टैली में शामिल किया गया था। तेजस अधिक रणनीतिक और संगठन भर में प्रभावशीलता परिचालन लाने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करते है। । टैली में, उन्हें दुनिया भर में लाखों उद्यमियों और अरबों व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने का एक जबरदस्त अवसर दिखाई देता है।

श्रीमती नूपुर गोयनका -



कार्यकारी निदेशक ( Executive Director)
नुपुर गोयनका टैली सॉल्यूशंस में कार्यकारी निदेशक हैं और कंपनी में कॉर्पोरेट वित्त, कॉर्पोरेट सूचना प्रणाली और क्लाउड संचालन का मार्गदर्शन करती हैं। अपनी वर्तमान भूमिका में, उनका लक्ष्य कंपनी के 2030 के लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न कार्यों को सुव्यवस्थित और संचालित करना है। वह क्लस्टर की प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक भी हैं, जो टैली सॉल्यूशंस की एक बड़ी डेटा और एनालिटिक्स सहायक कंपनी है। नूपुर ने डेटा तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करके और सस्ती, उपभोज्य, प्रासंगिक, विश्वसनीय और समय पर अंतर्दृष्टि प्रदान करके भारतीय एमएसएमई को सशक्त बनाने के मिशन के साथ 2013 में क्लस्टर को बूटस्ट्रैप किया। नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा, उन्होंने कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस और बिजनेस स्टडीज में स्नातक की डिग्री हासिल की है। 

सरलता और सटीकता ही टैली की विशेषता रहा है , वास्तव में टैली के साथ एकाउंटिंग काफी आसान हो गया है। टैली को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना भी काफी सरल है।  टैली में एकाउंटिंग के साथ हम STATUTORY LIABILITIES का भी ध्यान दे सकते है , और इसके इस्तेमाल से हम GST का रिटर्न काफी आसानी से भर सकते है , इसके साथ ही हम TDS अर्थार्थ श्रोत पर कर की कटौती का CALCULATION और रखरखाव आसानी से कर सकते है जिससे हम टीडीएस का रिटर्न आसानी से भर सकते है। साथ ही साथ हम टैली में PAYROLL का भी इस्तेमाल काफी आसानी के साथ कर सकते है। और टैली के द्वारा हम PF और ESI का भी रखरखाव आसानी से रख सकते है , जिससे की हम उसका रिटर्न आसानी से भर सकते है। टैली में हम DATA को EXCEL के रूप में IMPORT भी कर सकते है और एक्सपोर्ट भी। इसमें हम ZERO VALUES की एंर्टी भी कर सकते है। इस तरह आप देख सकते है कि टैली अपने आप में एक कम्प्लीट ERP SOFTWARE है , और हम इसके इस्तेमाल से अपनी समस्त व्यावसायिक जरूरतों को पूरा कर सकते है।

_____________________________________________________________________________________

प्र. TALLY का पूरा नाम क्या है ?

ऊ. TALLY का पूरा नाम है - Transactions Allowed in a Linear Line yards. 

प्रश्न- TALLY का हेड क्वार्टर कहा है?

उत्तर- Bengaluru, KA HQ amr tech park ii, no . 23 & 24, hongasandra, hosur main road, India 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...