टैली का इतिहास (History of Tally Software)
दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।
हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।

भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने एकाउंटिंग एप्लीकेशन के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया।
Peutronics financial Accountant सिस्टम में सिर्फ Basic Accounting System थे।
- 1988 में इस प्रोडक्ट का नाम कर पहली बार Tally रखा गया , जिसका पूरा नाम है - Transactions Allowed in a Linear Line yards.
- 1988 मे Tally ने अपना पहला Accounting Software लांच किया- Tally 3.0
- वर्ष 1994 मे Tally ने अपने को Upgrade करते हुए MS-Dos Based software- Tally 4.5 लांच किया।
- 1997 में कंपनी ने अपना पहला Window बेस्ड एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर लांच किया , इसका नाम रखा - Tally 5.4
- 1999 में इस कंपनी ने formally कंपनी का नाम बदलकर Tally Solutions रखा। और दिनांक 08/11/1991 को कम्पनी को प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के तौर पर रजिस्ट्रशन किया गया।
- 2001 के साल में Tally के नए संस्करण यानी Tally 6.3 को लांच किया गया. यह पिछले संस्करण से थोड़ा एडवांस था क्यों की इस में Accounting के अलावा Educational उद्देश्य से उपयोग करने की योग्यता थी. इसके साथ इस में License की सुविधा भी दी गई.
- सन 2005 में Tally को और भी अच्छा डिज़ाइन के साथ बाजार में उतारा गया जिसमे सबसे मुख्या फीचर था Value Added Taxation (VAT). जो की भारतीय कस्टमर्स के लिए बहुत उपयोगी था. ये Tally 7.2 version था.
- 2006 में Tally के 2 version को release किया गया जिनमे से एक Tally 8.1 था और दूसरा Tally 9. ये Tally के multilingual (बहुभाषी) version थे.
- 2009 में इस कंपनी ने Tally ERP 9 एक Business management solution रिलीज़ किया.
- 2015 में, कंपनी ने अपने व्यापार भागीदारों को प्रमाणित और वर्गीकृत करने के लिए वृद्धि नामक एक कार्यक्रम शुरू किया। इसके अलावा, 2015 में, टैली सॉल्यूशंस ने कराधान और अनुपालन सुविधाओं के साथ Tally.ERP 9 रिलीज 5.0 को लॉन्च करने की घोषणा की।
- 2016 तक, कंपनी के 1 मिलियन ग्राहक थे। 2016 में, टैली सॉल्यूशंस को नए माल और सेवा कर (जीएसटी) सर्वर और करदाताओं के बीच इंटरफेस प्रदान करने के लिए जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में चुना गया था, और 2017 में, कंपनी ने अपना अद्यतन जीएसटी अनुपालन सॉफ्टवेयर - Tally ERP 9 (version 6) को लांच किया गया।
- 2020 में जब जी एस टी ने इ-इनवॉइस के अनुपालन की बाध्यता की तब Tally ने ई -इन्वॉइसिंग के लिए अपना नया Accounting Software - Tally Prime लांच किया। इसी साल कंपनी ने cloud based एकाउंटिंग एन्वॉयरमेंट में भी कदम रखा।
- 2021 में टैली ने टैली प्राइम पर AUDIT TRAIL की सुविधा की शुरूआत की।
2024 के सितम्बर माह में टैली ने अपना LATEST VERSION - TALLY PRIME 5.0 लांच किया है , जिसमे आपको GST से सम्बंधित काफी ADVANCE फीचर है , जैसे GSTR-1, GSTR-2A, GSTR-2B और GSTR-3B का RECONCILIATION, और जीएसटी रिटर्न की सुविधा , CUSTOMER को पेमेंट रिक्वेस्ट भेजने की सुविधा, क्यू आर कोड से पेमेंट मंगाने की सुविधा और नए INCOME TAX SLAB के साथ काफी बेहतरीन फीचर है , आप इसे डाउनलोड कर सकते है - https://tallysolutions.com/download/
टैली के प्रबंधकर्ता -
श्री भरत गोयनका -
श्री भरत गोयनका टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरपर्सन हैं। दिल से एक टेक्नोक्रेट, उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्री एसएस गोयनका के मार्गदर्शन में, उद्यमियों को अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के लिए, 1986 में टैली सॉल्यूशंस (पहले Peutronics के रूप में जाना जाता था) की स्थापना की। उनके गतिशील नेतृत्व के तहत, टैली एसएमई के लिए एक अकाउंटिंग पैकेज से सभी प्रकार और व्यवसायों के आकार के लिए एक संपूर्ण बिजनेस सॉफ्टवेयर बन गया है।
श्रीमती शीला गोयनका -

श्री तेजस गोयनका
श्रीमती नूपुर गोयनका -
कार्यकारी निदेशक ( Executive Director)
_____________________________________________________________________________________
प्र. TALLY का पूरा नाम क्या है ?
ऊ. TALLY का पूरा नाम है - Transactions Allowed in a Linear Line yards.
प्रश्न- TALLY का हेड क्वार्टर कहा है?
उत्तर- Bengaluru, KAamr tech park ii, no . 23 & 24, hongasandra, hosur main road, India
प्रश्न- Tally के निर्देशक कौन है? ( Tally Director)
उत्तर- वर्तमान मे टैली के निर्देशक निम्न है-
1- श्री भरत गोयनका जी - 09/12/1999 से।
2- श्रीमती शीला गोयनका जी - 09/12/1999 से।
3- श्री तेजस गोयनका जी - 27/05/2010 से।
4- श्रीमती नूपुर गोयनका जी - 25/03/2019 से।
5- श्री भक्ति मनोज मोदी - 01/04/2019 से।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें