टैली सॉफ्टवेयर का नया वर्जन अब Tally Prime के नाम से आता है , वैसे यह सॉफ्टवेयर free नहीं है अपितु कुछ लिमिटेशन के साथ यह आपको Free में उपलब्ध है , इसको आप Tally के website से डाउनलोड कर सकते है - जो है - Tally Prime
टैली वेबसाइट पर आपके पास दो ऑप्शन मौजूद है , एक आप इसका Free Version इनस्टॉल करे , इसके लिए आप को टैली वेब पेज के निचे की तरफ जाना होगा , वहा OUR PRODUCT फीचर में आप को दिखाई देगा - FREE TRIAL . अब आप इसे CLICK करे , अब आपको निम्न पेज खुल जायेगा -
अब आप निर्धारित फॉर्म भर कर इसे डाउनलोड कर ले , ध्यान दे , यह सिर्फ एक महीने के लिए फ्री है , या फिर टैली प्राइम डायरेक्ट डाउनलोड कर के उसे Educational Mode पर चलाये।
डाउनलोड कर के आप इसे इनस्टॉल कर ले -
Install करने के लिए जब आप इसे Run करते है तो यदि आपके पास कोई पुराना Tally version इनस्टॉल किया हुआ है तो आपसे पूछेगा की - पुरानी टैली को Update करना है या नया Install करना है। Update choose करने पर यह आपके पुराने टैली सॉफ्टवेयर को Update कर देता है अथवा यह आपके कंप्यूटर के C Drive में Tally Prime को install करता है। Installation के बाकि काम को यह अपने आप अंजाम देता है।
Tally Prime के Install होने के पश्चात यह आपसे License Key के बारे में पूछता है , यदि आप के पास वह नहीं है तो भी आप इसे Education Mode पर चला सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें