सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging)

अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए लिखने का हुनर है या फिर ऐसा कोई टैलेंट है जिसे आप दुनिया तक लिख कर पहुँचाना चाहते हैं,  तो ब्लॉगिंग अच्छा विकल्प है | अच्छी बात यह है कि ब्लॉगिंग घर बैठे कमाई का जरिया भी बन सकता है | 


ब्लॉगिंग क्या है, कैसे शुरू करें?  - (How to Start Blogging)

ब्लॉगिंग को डिजिटल डायरी भी कहा जाता है, जहॉ  आप कुछ भी लिख सकते हैं, अपने आइडियाज और इंनोवशन्स शेयर कर सकते हैं | आप ' Wordpress', 'Blogspot', 'Wix ','Medium ' और  'Weebly ' जैसे कंटेंट मैनेजमेंट साइट्स या प्लेटफार्म से मुफ्त ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं |

आप ब्लागिंग की शुरुआत गूगल के blogger.com से कर सकते है , 
गुगल ब्लॉगर एक गुगल का ब्लॉगिंग साफ्टवेयर है, इसके लिए आपको बस इक E-mail account की जरुरत होती है , आप अपने गूगल अकाउंट के App बॉक्स में serch करेंगे तो आपको यह आइकॉन दिख जायेगा



बस आप इस पर  क्लिक करे और अपना ब्लॉग लिखना शुरू करे।वैसे ब्लॉगर को यदि आप कैरियर की तरह चुनते है , और इसमें अपना समय और श्रम देते है तब जाकर आप इससे आमदनी कर सकते है , सिर्फ शौक के लिए आप अपना ब्लॉग तो शुरू कर सकते है पर इससे आमदनी की ज्यादा उम्मीद न करे।  कहने का अर्थ यह है की इस क्षेत्र में सफल होने के लिए आपके इसके प्रति समर्पण की जरुरत है ।  

यदि आप ब्लॉगिंग कैरियर में लम्बे समय तक रहना चाहते हैं तो पेड ब्लॉगिंग करना चाहिए, मतलब आपको डोमेन खरीदना चाहिए |

डोमेन खरीदने का मतलब है कि आप अपने  मर्जी के नाम से वेबसाइट बना सकते हैं, इसमे इसके एड्रेस में ब्लॉग सर्विस देने वाले का नाम नहीं होता है | उदाहरण के लिए अगर   WordPress पर मुफ्त ब्लॉग का एड्रेस है,  xyz.wordpress.com  तो डोमेन खरीदने पर यह  xyz.com होगा |

अनपेड ब्लॉगिंग में आपके संसाधन सीमित होते है  और आप अपने स्क्ल्स का पूरी तरह इस्तेमाल नही कर सकते हैं | अनपेड साइट्स पर कई बार रिसोर्सेज बढने की वजह से आपके ब्लॉग्स ब्लॉक कर दिया जाता है लेकिन पेड ब्लॉगिंग में ऐसा नहीं होता है |

क्या हो ब्लॉग में इसे कैसे प्रमोट करें -

आपके ब्लॉक में जितना रिच कंटेंट होगा , यह उतना ही पॉपुलर होगा | उदाहरण के लिए कुकिंग ब्लॉग में डिश बनाने की पूरी प्रक्रिया , इंग्रेडिएंट्स का पूरा डिटेल और डिश की अच्छी तस्वीरें और संभव हो तो वीडियो भी होना चाहिए | अपनी रूचि के आधार पर आप ब्लॉग का विषय चुन सकते हैं| यह ट्रैवलिंग , कुकिंग से लेकर d.i.y. तक, कुछ भी हो सकता है|  अधिक ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया नेटवर्क और अपने पर्सनल नेटवर्क पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं | जितना ट्रैफिक होगा , उतनी ही कमाई होगी |

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए - 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा विकल्प है लेकिन कई अन्य विकल्प भी हैं जैसे कि 'media.net', 'Adversal', 'Propellerads', आदि | ऑनलाइन ट्रेफिक मिलने के बाद, फ्री ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें और विज्ञापन के एचटीएमएल कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर दें |आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद गूगल आपके ब्लॉक्स पर विज्ञापन देना शुरू कर देगा और बदले में आपको हर महीने पैसे देगा | फिर आपको अपनी साइट को हमेशा अपडेटेड रखना होगा और नए ब्लॉग्स पब्लिश करते रहना होगा |

एक बार ब्लॉग की पहुंच बढ़ने के बाद स्पॉन्सर्ड पोस्ट भी लिखी जा सकती है| इसके लिए या तो ब्रांड आपसे संपर्क करेंगे या आप अपनी तरफ से भी पहल कर सकते हैं|  इसे पेड़ एडवर्टाइजमेंट कहते हैं | उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग मेकअप पर है तो अपनी पोस्ट में किसी कास्मेटिक ब्रांड का जिक्र कर या उसका रिव्यू कर पैसा कमा सकते हैं | ब्लॉग हिट होने पर कमाई के कई जरिए अपने आप खुलते जायेंगे| 2017 की रिपोर्ट बताती है कि भारत में ज्यादातर टॉप ब्लॉगर 10,00,000 रुपए महीने से ज्यादा तक कमा रहे हैं|

भारत के प्रमुख ब्लॉगर -

1. अमित अग्रवाल , ब्लॉग - Labnol.org.come. 
2. हर्ष अग्रवाल,  ब्लॉग - Shoutmeloud.com.
3. श्रद्धा शर्मा , ब्लॉग - yourstory.com

ब्लॉगिंग हमे पैसे कमाने मे कैसे मदद कर सकता है-

  • कंटेंट की मांग: लोग हमेशा नई और उपयोगी जानकारी चाहते हैं।
  • डिजिटल मार्केटिंग: कंपनियां ब्लॉगर्स के साथ पार्टनरशिप करके अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना चाहती हैं।
  • ब्लॉगिंग के नए तरीके: वीडियो ब्लॉगिंग, पॉडकास्टिंग जैसे नए तरीके भी पैसा कमाने के अवसर खोल रहे हैं।
कैसे कमा सकते हैं?
  •  विज्ञापन: Google Adsense जैसे प्लेटफॉर्म से।
  •  अफिलिएट मार्केटिंग: दूसरे लोगों के प्रोडक्ट्स बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।
  •  स्पॉन्सर पोस्ट: कंपनियों के लिए प्रोडक्ट्स या सेवाएं रिव्यू करके।
  •  ऑनलाइन कोर्स: अपने ज्ञान और स्किल्स को बेचकर।
  •  डिजिटल प्रोडक्ट्स: ई-बुक्स, टेम्प्लेट्स आदि बेचकर।
याद रखें:
  •  लगातार मेहनत: सफलता रातोंरात नहीं मिलती।
  •  अच्छा कंटेंट: लोगों को जोड़ने वाला कंटेंट बनाएं।
  •  SEO: सर्च इंजन में अपनी रैंकिंग सुधारें।
  •  सोशल मीडिया: अपने ब्लॉग को लोगों तक पहुंचाएं।




वैसे ब्लॉग्गिंग एक व्यापक शब्द है , इसमें सिर्फ लेख लिखने से काम नहीं बनता है , ब्लॉगिंग अपने आप में पूरा subject है और इसमें अधिक से अधिक जानकारी ही हथियार है , यहाँ उसका पूरा डिटेल्स देना संभव नहीं है ।

मेरे अनुभव मे नए ब्लॉगर SEO का इस्तेमाल ठीक प्रकार से नही करपाते है। जिस वजह से सफल नही हो पाते है।



देखिये होता क्या है जब भी कोई पहेली बार ब्लॉग लिखने शुरू करता है तो ऐसा तो होगा नही की बंदा उठेगा ब्लॉग लिखेगा और पोस्ट कर देगा।

जब भी कोई ब्लॉग लिखना शुरू करता है तो वो उसकी जानकारी प्राप्त करता है कि कैसे लिखे क्या क्या करे इत्यादि।  यह  सभी जानकारी जुटाने के बाद वह SEO पर कार्य करता है। 

ब्लॉगिंग में कर्रिएर बनाने के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब जानना जरुरी है  जैसे 

  • SEO क्या है ?, 
  • ब्लागिंग क्या है?, 
  • ब्लॉगिंग में SEO क्या भूमिका निभाता है?, 
  • ब्लॉगिंग करने से क्या क्या फायदे होते है।
  • ब्लोगिग में  आमदनी कैसे होती है   और एक सबसे महत्वपूर्ण जानकारी जो एक नए ब्लॉगर को दी जाती है वो यह कि आपका content अच्छा होना चाहिये  और सबसे अलग होना चाहिये।।

बस इन् सभी जानकरी के साथ ब्लॉगिंग शुरू की जाती है और इन्ही जानकारियों के ना होने की वजह से ही ब्लॉगिंग असफल हो जाती है।

क्योंकि इन् जानकारी को कैसे use करना है यह कोई नही बताता।

अब उदाहरण के लिए जब भी कोई ब्लोग्स लिखना शुरू करता है तो वो बहुत मेहनत करके एक अच्छा article लिखता है फिर उसमें keywords का प्रयोग करता है उसका SEO करता है और रिजल्ट्स का इंतजार करता है।

पर यह क्या रिजल्ट मिलते ही नही एक दिन दो दिन एक महीना दो महीने पर रिजल्ट कुछ भी नही।

और फिर कुछ समय बाद बंदा ब्लॉगिंग छोड़ देता है।

अब ऐसा क्या हुआ कि इतना अच्छा ब्लॉग लिखने के बाद भी रिजल्ट्स नही मिले। क्योंकि जानकारी तो सही थी पर उस जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जाए यह किसी ने नहीं बताया।

अगर सही तरीका बताया जाता तो रिजल्ट्स जरूर मिलते। तो अब सही तरीका है क्या।

देखिये एक अच्छा ब्लॉग लिखने से पहले हमें उस ब्लॉग के topic की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करनी होती है कि उस topic पर किस तरह से क्या क्या लिखा गया है।

वो topic किन किन keywords पर सर्च हो रहा है। उन् keywords की सर्च वॉल्यूम क्या है keywords difficulty कितनी है।

और इसी तरह की जानकारी इकट्ठा करने के बाद ब्लॉग को लिखा जाना चाहिये। ब्लॉग लिखने से ज्यादा समय ब्लॉग के लिए जानकारी इकट्ठा करने में लगाया जाना चाहिये।

इस तरह से ब्लॉग लिखने पर 100% रिजल्ट आएगा।

कीवर्ड्स का चयन कैसे करे , कीवर्ड्स को अपने ब्लोग्स मे कैसे इस्तेमाल करे, अपने ब्लोग्स को गूगल के पहले पेज पर कैसे लाये

इसकी जानकारी के पश्चात ही हम ब्लॉगिंग मे सफल हो सकते है।

क्या आप SEO फ्रेंडली कंटेंट लिखना चाहते हैं?

खैर, यह एक कला है जो आपके ब्लॉग या आपके लेखन कैरियर  को अगले स्तर तक ले जा सकती है। कोई भी लेख लिख सकता है, लेकिन SEO अनुकूलित लेख लिखने के लिए एक विशेष प्रकार की प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है।

यदि आप नहीं जानते हैं, तो SEO का अर्थ Search Engine Optimization है और आपके लेख को Search Engine के लिए अनुकूलित करने की आवश्यकता है ताकि यह Google में उच्च रैंकिंग प्राप्त कर सके जो आपको मुफ्त वास्तविक  ट्रैफ़िक प्रदान करेगा।

आज, मैं SEO-optimized article लिखने के लिए कुछ tips share करूँगा जो search engine में बेहतर rank करेंगे।

SEO फ्रेंडली कंटेंट कैसे लिखें 

सर्च इंजन रैंकिंग के मामले में हर ब्लॉग पोस्ट एक वेब पेज की तरह होता है और आप सर्च इंजन के लिए विशिष्ट कीवर्ड के साथ प्रत्येक पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। इन SEO फ्रेंडली आर्टिकल्स को लिखते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. अनुसंधान के साथ शुरू करें - इसमें, आप को कुछ चीज़ें निर्धारित करना चाहिए। 
  • लक्षित करने के लिए कीवर्ड।
  • लेख की लंबाई
  • लेख का प्रकार
  • रूपरेखा के लिए मौजूदा लेखों का विश्लेषण करें
  • लोग सवाल भी करते हैं, तो उन्हें पूछने का मौका भी दे। 
2. लेख की निष्क्रिय लंबाई का पता लगाएं।
          आज के समय इंटरनेट पर इस प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करने के लिए काफी साइट है उनमे से एक है SEMrush जो की इस तरह की सुबिधा प्रोवाइड कराती है। वैसे सामान्य तौर पर आपके Article की Lenght 2000 शब्दों से ज्यादा होना चाहिए , और 2500 के आसपास समाप्त होना चाहिए। 

ऑन-पेज एसईओ क्या है?-

ऑन-पेज एसईओ एक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन तकनीक है जो सर्च इंजन बॉट्स को यह समझने में मदद करती है कि आपका पेज क्या है. मेटा टाइटल, डिस्क्रिप्शन, हेडिंग टैग्स, इंटरनल लिंक्स जैसी सुविधाओं को ट्विक और ऑप्टिमाइज़ करके, आप सर्च इंजन में उच्च रैंक प्राप्त करने की संभावना बढ़ा सकते हैं।

जब किसी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ करने की बात आती है, तो इसमें दो मुख्य कारक होते हैं:
  1. ऑन-पेज अनुकूलन
  2. ऑफ-पेज अनुकूलन
ऑफ पेज ऑप्टिमाइज़ेशन उन संकेतों के अनुकूलन से संबंधित है जो आपकी वेबसाइट के बाहर हैं। उदाहरण के लिए बैकलिंक्स।

ब्लॉगर की एसईओ सेटिंग कैसे करें: 

ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट का SEO बेहतर करने से आपके ब्लॉग को Google और अन्य सर्च इंजन में अधिक दृश्यता मिल सकती है। यहां कुछ प्रमुख तरीके दिए गए हैं जिनसे आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग की SEO सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं:
1. Google Search Console को जोड़ें:
 * Google Search Console आपके ब्लॉग के प्रदर्शन को ट्रैक करने और सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
 * अपने ब्लॉग को Google Search Console में जोड़कर, आप देख सकते हैं कि Google आपके ब्लॉग को कैसे इंडेक्स कर रहा है, और कौन से कीवर्ड आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ला रहे हैं।
2. खिताब (Titles) और विवरण (Descriptions) को ऑप्टिमाइज़ करें:
 * प्रत्येक पोस्ट के लिए एक विशिष्ट और आकर्षक शीर्षक और विवरण लिखें।
 * शीर्षक में अपने मुख्य कीवर्ड को शामिल करें।
 * विवरण में अपने पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी दें और इसमें भी अपने मुख्य कीवर्ड का उपयोग करें।
3. कीवर्ड रिसर्च करें:
 * उन कीवर्ड का पता लगाएं जिनके लिए आप रैंक करना चाहते हैं।
 * Google Keyword Planner या अन्य मुफ्त टूल का उपयोग करके कीवर्ड रिसर्च करें।
 * अपने ब्लॉग पोस्ट में प्राकृतिक रूप से उन कीवर्ड का उपयोग करें।
4. उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री बनाएं:
 * अपने पाठकों के लिए मूल्यवान और जानकारीपूर्ण सामग्री बनाएं।
 * लंबे और विस्तृत लेख लिखें।
 * अपने लेखों में उपशीर्षक, बुलेट पॉइंट्स और चित्रों का उपयोग करें।
5. आंतरिक और बाहरी लिंकिंग करें:
 * अपने ब्लॉग के विभिन्न पृष्ठों को एक दूसरे से लिंक करें।
 * अन्य ब्लॉगों और वेबसाइटों से लिंक प्राप्त करने का प्रयास करें।
6. मोबाइल-फ्रेंडली बनाएं:
 * सुनिश्चित करें कि आपका ब्लॉग मोबाइल उपकरणों पर अच्छी तरह से दिखता है।
 * Google मोबाइल-फ्रेंडली वेबसाइटों को प्राथमिकता देता है।
7. अपने ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट करें:
 * नए ब्लॉग पोस्ट नियमित रूप से प्रकाशित करें।
 * पुराने पोस्ट को अपडेट करें।
 * यह Google को दिखाता है कि आपका ब्लॉग सक्रिय है।
8. सामाजिक मीडिया पर साझा करें:
 * अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करें।
 * इससे आपके ब्लॉग को अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
9. Google Analytics का उपयोग करें:
 * Google Analytics का उपयोग करके अपने ब्लॉग के प्रदर्शन को ट्रैक करें।
 * यह आपको यह समझने में मदद करेगा कि कौन आपके ब्लॉग पर आ रहा है और वे क्या कर रहे हैं।
10. तस्वीरों का उपयोग करें:
 * अपने ब्लॉग पोस्ट में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों का उपयोग करें।
 * तस्वीरों में alt टेक्स्ट शामिल करें।
अतिरिक्त टिप्स:
 * कस्टम डोमेन: यदि आपके पास एक कस्टम डोमेन है, तो उसे अपने ब्लॉगर ब्लॉग से कनेक्ट करें।
 * साइटमैप: एक साइटमैप बनाएं और इसे Google Search Console में सबमिट करें।
 * रोजाना अपडेट: अपने ब्लॉग को नियमित रूप से अपडेट करें।
 * सोशल शेयरिंग बटन: अपने ब्लॉग पोस्ट में सोशल शेयरिंग बटन जोड़ें।
 * ईमेल सब्सक्रिप्शन: अपने ब्लॉग के लिए एक ईमेल सब्सक्रिप्शन फॉर्म बनाएं।
ध्यान दें: SEO एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। आपको अपने ब्लॉग को नियमित रूप से ऑप्टिमाइज़ करना जारी रखना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप YouTube पर उपलब्ध कई ट्यूटोरियल देख सकते हैं।
क्या आप किसी विशिष्ट सेटिंग के बारे में अधिक जानना चाहते हैं?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...