इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) क्या है ? :-
किसी भी कंपनी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए भारी मात्रा में पैसों की आवश्यकता होती है; उसके लिए कंपनी के प्रमोटर्स अलग-अलग माध्यम से निवेश इकट्ठा करते हैं! उसमें ही जब कोई गैर सूचीबद्ध कंपनी अपनी वित्तीय आवश्यकता के लिए नए शेयर जारी करने के लिए शेयर मार्केट में अपने कंपनी का नया प्रस्ताव लेकर आते हैं यानी वह अपनी कंपनी के शेयर पहली बार आम जनता के लिए प्रस्तुत करते हैं उसे ही हम इनिशियल पब्लिक ऑफर यानीआईपीओ कहते हैं ! इसे हिंदी में हम प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव कह सकते है।
आईपीओ लाने का कारण:-
- जब कोई कंपनी पहली बार शेयर मार्केट में अपने शेयर जारी करती है, तो उसे खुद को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवाना होता है, तो इसी प्रोसेस को Initial Public Offering (IPO) ऐसा कहा जाता है, जब यह प्रोसेस पूरी हो जाती है तब वो कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाती है, और कोई भी इन्वेस्टर उस कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट कर सकता है!
- कंपनी को अपने विस्तार के लिए बड़ी मात्रा में ऋण या आर्थिक निवेश की आवश्यकता होती है, ऋण के माध्यम से जमा की गई राशि से कंपनी को उतना फायदा नहीं होगा, लेकिन पब्लिक इश्यू के कारण कंपनियों के विस्तार में जनभागीदारी मिलती है!
- निजी कंपनियों को अपने व्यवसाय को विस्तारित करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश प्राप्त होता है, कभी-कभी कंपनी पर बकाया डेट (debt) चुकता करने के लिए भी तथा बिजनेस बढ़ाने के लिए पब्लिक इश्यू (public issue) जारी किए जाते हैं!
कंपनी अपना आईपीओ किसी निर्धारित कीमत पर लाती है आईपीओ का लिस्टिंग होने के बाद वह कंपनी शेयर बाजार में सेबी द्वारा सूचीबद्ध की जाती है!
आईपीओ आवेदन करने से पहले इन बातों को जाने:-
जिस कंपनी में हम आईपीओ के लिए आवेदन कर रहे हैं उस कंपनी का हमें विस्तृत ज्ञान नहीं होगा तो आईपीओ एक जोखिम भरा निवेश बन सकता है और हमें लिस्टिंग के दिन हानि हो सकती है!
जब भी किसी नई कंपनी को अपना आईपीओ लाना होता है तो आम जनता के लिए कंपनी के बारे में जानकारी हासिल हो उस लिहाज से कंपनी का मैनेजमेंट एक कंपनी की विवरण पुस्तिका प्रस्तुत करते हैं !
उसमें हम आखिर कंपनी क्या बिजनेस करती है, कंपनी के प्रमोटर कौन है, कंपनी का वार्षिक वित्तीय कारोबार कैसे होता है, लाभ और हानि क्या है, कंपनी के डायरेक्टर कौन है, मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट को कितनी मांग है, भविष्य में कंपनी की लाभ की स्थिति क्या हो सकती है, इन सब पहलू को जानना जरूरी होता है!
आईपीओ की क्या प्रक्रिया है:-
जब कंपनी का IPO आता है, तब इन्वेस्टर अपने ब्रोकर के माध्यम से IPO के लिए अप्लाई कर सकते है, IPO लाते वक्त कंपनी अपने शेयर्स की कीमत और एक लॉट में इन्वेस्टर कितने शेयर्स खरीद सकता है यह डिसाइड करती है । मार्केट में नया आईपीओ आने के साथ ही कंपनी अपना प्रोस्पेक्ट (prospect) तथा एप्लीकेशन फॉर्म (application form) ऑनलाइन जारी करते हैं! आवेदन करने के लिए किसी ब्रोकर के माध्यम से डीमैट अकाउंट द्वारा आईपीओ में आवेदन किया जाता है! कंपनी कुछ निर्धारित संख्या में शेयर जारी करते हैं, उस हिसाब से आवेदन प्राप्त शेयर संख्या ज्यादा होगी उस स्थिति में शेयरों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है!
इसमें जिन आवेदकों को शेयर जारी किए जाते हैं उनके डीमैट में शेयर जमा हो जाएगे किंतु जीने शेयर नहीं मिलते उनकी आवेदन राशि तुरंत उन्हें लौटाई जाती है !
आईपीओ में निवेश से लाभ और हानि:-
जिस कंपनी के जन प्रस्ताव के लिए हम आवेदन कर रहे हैं उस कंपनी के बारे में हमें जानकारी नहीं होगी तो आईपीओ एक जोखिम भरा निवेश बन सकता है !जिन कंपनियों की भूतकालीन आर्थिक परिस्थिति अच्छी थी और वह कंपनी दीर्घकालीन लाभ प्राप्त कर रही है, तथा कंपनी के जो मैनेजिंग डायरेक्टर होते हैं वह अगर जाने-माने होगे तो हम उस कंपनी के आईपीओ में आवेदन करके या निवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं;
ऐसा नहीं है कि हम आईपीओ में आवेदन करके हर बार लाभ प्राप्त ही करें कभी-कभी कंपनी के बारे में कम जानकारी और असक्षम वित्तीय कारोबार से हमें लिस्टिंग के वक्त और आगे चलकर हानि हो सकती है इसलिए सतर्क रहे और निवेश से पहले किसी सलाहकार की राय अवश्य लें!
IPO में कैसे निवेश करे?
अगर आप 2 लाख रुपये तक का निवेश करना चाहते है तो रीटेल निवेशक बनकर IPO में निवेश कर सकते है। आप कंपनी के शेयर्स को सर्टिफ़िकेट के रूप में अपने पास रख सकते है या आप डीमेट अकाउंट में भी इन्हें ट्रान्सफर कर सकते है।
अगर आप भारत में निवेशक के रूप में किसी कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते है तो भारतीय सरकार के कॉर्पोरेट मंत्रालय और Sebi ने इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाई है जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसकी आप मदद ले सकते है।
IPO में निवेश करने के लिए आपका बैंक में खाता, डीमेट अकाउंट और पैन नंबर होना ज़रुरी है। और अब आपने IPO में Invest करने के लिए जिस भी कंपनी का चयन किया है उस कंपनी का Prospectus और Application Form लेना होगा। उसके बाद फॉर्म भरकर निर्धारित राशि और डिमांड ड्राफ्ट के साथ बैंक में जमा कर दे।
लेकिन अब तो मोबाइल और इंटरनेट का जमाना हैं, और बैंक की सारी सुविधा भी अब मोबाइल और इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, इसलिए अब आई पी ओ Apply करने का भी लिंक बैंक के वेबसाइट या App पर उपलब्ध होता है।
बैंक की वेबसाइट के अतिरिक्त कई मोबाइल एप , फिन्टैक कंपनी जैसे - Paytm Money, zarodha, Upstox, Angle One.
इन सभी App के द्वारा भी आप आई पी ओ का आवेदन कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें