इसके अंतर्गत हम वह तरीका निर्देशित करते है जिस विधि से हम अपने कर्मचारी को वेतन या मजदूरी दे रहे है , छोटे ऑफिसेस या दुकानों पर हम सिर्फ MONTHALY SALARY ही देते है परन्तु बड़ी बड़ी फ़ैक्टरियो में हम कई मजदूरी के साथ OVER TIME भी देते है। और कुछ जगहों पर हम घंटों में भी मजदूरी देते है। वस्तुतः PAYROLL SOFTWARE में कर्मचारियों के वेतन या मजदूरी देने की दर को दो भागो में बाँटा गया है -
1. SIMPLE UNIT ( सरल इकाई ) - Attendance / Leave with pay
2. COMPOUND UNIT ( योगिक इकाई ) - production pay in hours or other ration
Simple Unit वह है जो की किसी एक ढंग से वेतन की गड़ना करे , जैसे हम किसी को दिनों , हफ्तों या महीनो के उपस्थ्ति के हिसाब से वेतन दे रहे है तो वह एक सरल गड़ना विधि है।
Compound Unit वह है जो की दो या दो से अधिक Simple Unit के समन्वय के साथ वेतन की गड़ना हो जैसे की
यदि किसी व्यक्ति की वेतन 8 घंटे के दिन के हिसाब से , माह के 26 दिन के गरणा के साथ वेतन दिया जा रहा है और इस वेतन की गरणा में 60 मिनट का एक घंटा भी शामिल हो।
अर्थार्थ किसी एक Mathod से यदि वेतन की गरणा हो रही है तो वह SIMPLE UNIT है और यदि दो या दो से अधिक है तो Coumpound Unit है।
HOW TO CREATE ATTENDANCE / PRODUCTION TYPE -
- HOW TO CREATE PAY HEAD S IN PAYROLL IN TALLY PRIME
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें