CREATE UNITS (WORKS) IN TALLY PRIME PAYROLL -

इसके अंतर्गत हम वह तरीका निर्देशित करते है जिस विधि से हम अपने कर्मचारी को वेतन या मजदूरी दे रहे है , छोटे ऑफिसेस या दुकानों पर हम सिर्फ MONTHALY SALARY ही देते है परन्तु बड़ी बड़ी फ़ैक्टरियो में हम कई मजदूरी के साथ OVER TIME भी देते है।  और कुछ जगहों पर हम घंटों में भी मजदूरी देते है।  वस्तुतः PAYROLL SOFTWARE में कर्मचारियों के वेतन या मजदूरी देने की  दर को दो भागो में बाँटा गया है -

1. SIMPLE UNIT ( सरल इकाई ) - Attendance / Leave with pay 

2. COMPOUND UNIT ( योगिक इकाई ) - production pay in hours or other ration



Simple Unit वह है जो की किसी एक ढंग से वेतन की गड़ना करे , जैसे हम किसी को दिनों , हफ्तों या महीनो के उपस्थ्ति के हिसाब से वेतन दे रहे है तो वह एक सरल गड़ना विधि है। 

Compound Unit वह है जो की दो या दो से अधिक  Simple Unit के समन्वय के साथ वेतन की गड़ना हो जैसे की 

यदि किसी व्यक्ति की वेतन 8 घंटे के दिन के हिसाब से , माह के 26 दिन के गरणा के साथ वेतन दिया जा रहा है और इस वेतन की गरणा में 60 मिनट  का एक घंटा भी शामिल हो। 

अर्थार्थ किसी एक Mathod से यदि वेतन की गरणा हो रही है तो वह SIMPLE UNIT है  और यदि दो या दो से अधिक है तो Coumpound Unit है। 


HOW TO CREATE ATTENDANCE / PRODUCTION TYPE - 

ऊपर आपने WORK UNIT तैयार की है उसी के सामूहिक डाटा को हम ATTENDANCE कहते है , COMPUTER आने से पहले हम उसे कागज के रजिस्टर में MAINTAIN करते थे , उसी तरह उस RECORD को हम जब COMPUTER में बनाते  हे तब हम उसे ATTENDANCE REGISTER कहते है। 

इसे आप tally prime में इस तरह पाते हो - 



👉 इन्हे भी पढ़े - 
  • HOW TO CREATE PAY HEAD S IN PAYROLL IN TALLY PRIME

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

आयकर के अंतर्गत - नकद लेनदेन की सीमा और दंड - विधान - Cash Transaction Limit under Income Tax Act