सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फिनटेक में एम् बी ए - MBA in Fin Tech

आज के समय में वित्तीय सेवाओं की जरुरत सभी को है , और इसकी पूर्ति बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से होती है , और आज नवीनतम तकनीकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा जा रहा है, और उन्हें प्रभावकारी और कार्यान्वित होने योग्य बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।  इन वित्तीय तकनीकों का विकास कर इस बदलाव को हकीकत में लाना ही FinTech (फिनटेक ) है।  जैसा की नाम से पता लग रहा है , FinTech वित्तीय जगत का भविष्य है , और ये वित्त और तकनीक का संयोजन है। 

FinTech की जरुरत चार मुख्य आवश्यक्ताओ के कारण पड़ी है , और वो है -

  • शेयरिंग अर्थव्यवस्था 
  • बड़े डेटा का उदय और बड़े बाज़ारो का उदय 
  • डेटा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे 
  • पैसे को स्थानांतरित करने के लिए मोबाइल प्रौद्योगिकी का उपयोग।



FinTech अपनी कटिंग - एज टेक्नोलोजी की मदद से किसी भी समस्या को सुलझाने का एक इनोवेटिव नजरिया प्रदान करता है, और यही फिनटेक का प्रेरणाश्रोत है और इसमें बैंकिंग ऑपरेशन , बीमा कम्पनिया , भुगतान बैंक, स्टॉक ट्रेडिंग, और निवेश सलाहकार फर्म के परम्परागत तरीको को बदलने की क्षमता है। 

MBA  FinTech का परिचय 

MBA FinTech प्रोग्राम टेक्नोलॉजी और आर्थिक रुझानों का एक संयोजक है जिसका मकसद फाइनेंस की दुनिया में आगे बढ़ने के नए तरीके विकसित करना है,  इस कोर्स में थीमेटिक इन्वेस्टिंग, डिजिटल करेंसी,  वित्त बाजार, साइबरसिक्योरिटी,  एजुकेशन लैंडिंग और क्रेडिट स्कोरिंग जैसे महत्वपूर्ण खंड शामिल है. 

एमबीए फिनटेक की मांग 

अगर एमबीए फिनटेक की मांग की बात करें , तो एग्जेंप्लरी स्किल्स वाले तकनीकी विशेषज्ञों की पहले से ही काफी मांग है , क्योंकि सारी बड़ी टेक कंपनियां और बैंकिंग जगत डाटा एनालिसिस और ट्रांजैक्शन मॉनिटरिंग के उपकरण बनाने में जोर से लगी हुई है. 

FinTech में अपना कैरियर शुरू करें- 

FinTech में एक अच्छी सैलरी वाली जॉब आपके कौशल और उस कौशल को अपने एम्प्लॉयर्स को दिखाने की क्षमता पर निर्भर करता है,  ऑप्टिमम स्किल्स का विकास कर बड़ी कंपनियां और नियोक्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए आपको विशेषतम  ट्रेनिंग और देश की कई अच्छी यूनिवर्सिटी से एमबीए FinTech  की डिग्री की जरूरत है. 
इस प्रतिस्पर्धी, तेज तर्रार और हर पल बदलती इंडस्ट्रीज में अगर आपको आगे निकलना है,  तो आपको उच्च श्रेणी की शिक्षा और ट्रेनिंग की जरूरत है,  जिससे आप इस फील्ड को अच्छे से समझ पाए।  

अब यदि बात एमबीए करने से होने वाली मॉनिटरी फायदे की हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत है जिसमें -  कार्य करने का स्थान , अनुभव की गहराई , कंपनी का प्रकार जिसमें आप काम कर रहे हैं शामिल है. FinTech में MBA पूरा करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में कैरियर शुरू कर सकते हैं- 
  1. FinTech लीडर / स्ट्रैटजिस्ट / कंसल्टेंट.
  2. FinTech Programmer
  3. Financial Analysis 
  4. Corporate Controller
  5. Personnel Financial
  6. Accounting Manager
  7. Insurance and Risk Manager
  8. Investment Banking Manager
  9. Management Consultant
  10. Treasurer
  11. Entrepreneur

MBA FinTech - Admission Process and Eligiblity Criteria-


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

  1. IIM CALCUTTA - आपको प्रस्तावित करता है - 6 month का - Advance Programme in FinTech and Financial Blockchain (APFFB). यह प्रोग्राम उनके लिए है जिनका कार्यक्षेत्र है - Banking, Consulting, Financial Services , Insurance, Management and Technology जो फिनटेक क्रांति में सबसे आगे रहना चाहते हैं और अपने संगठन में फिनटेक पहल का नेतृत्व करना चाहते हैं या अपनी खुद की शुरुआत करना चाहते हैं.
  2. PUNE INSTITUTE OF BUSINESS MANAGEMENT - पीआईबीएम आपको बिग डेटा, एआई, ब्लॉकचैन, रेगटेक और कई अन्य मांग वाली तकनीकों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसलिए, यदि आप अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो सर्वश्रेष्ठ फिनटेक कार्यक्रमों के रूप में पी आई बी एम् में नामांकन करें।
  3. CHANDIGARH UNIVERCITY अगर आपको FinTech में MBA करने में दिलचस्पी है तो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) एक सही जगह है। एक बेहतरीन पाठ्यक्रम के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ब्रांड वैल्यू आपको औरों से अलग खड़े होने में काफी मदद करेगी। यदि आप FinTech में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो Chandigarh University से FinTech में MBA करना इस इंडस्ट्री में एक शानदार भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है। FinTech में MBA की डिग्री आपको गतिशील रूप से विकसित हो रहे इंडस्ट्री इकोसिस्टम के साथ बने रहने और BFSI क्षेत्र में खुद को स्थापित करने में मदद करेगी। इसलिए, यदि आपके अंदर रूचि है और एमबीए FinTech डिग्री के साथ अपने करियर को आगे ले जाना चाहते हैं, तो इसमें Chandigarh University आपकी मदद करेगी। इस विश्वविद्यालय का FinTech प्रोग्राम इंडस्ट्री-ओरिएंटेड कॉन्टेंट के साथ डिजाइन किया गया है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो अलग-अलग क्षेत्र के इंडस्ट्री डोमेन में वित्त में काम करने के इच्छुक हैं।
  4. D Y PATIL INTERNATIONAL UNIVERSITY - वित्तीय प्रौद्योगिकी में एमबीए संयुक्त रूप से लेखांकन और वित्त और प्रबंधन विज्ञान के मूल सिद्धांतों को प्रदान करता है जहां प्रासंगिक विशेषज्ञता शिक्षण और अनुसंधान दोनों में सभी मुख्य दक्षताओं में रहती है। यह मास्टर प्रोग्राम विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए है जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...