सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Payroll in Tally Prime

एक व्यापारी व्यापार में सहायता के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करता है , इन कर्मचारियों को वह सामान्यतः प्रत्येक माह की वेतन एक निश्चित तारीख पर देता है , कर्मचारी का वेतन , उसके पिछले महीने में किये गए काम या उपस्थित रहे दिनों के हिसाब से दी जाती है , उनकी उपस्थिति की गढ़ना के लिए वह एक रजिस्टर रखता है जिसे उपस्थिति लेखा रजिस्टर ( Attendance Register) कहा जाता है। 

अब व्यापारी अपने कर्मचारियों को एक निश्चित संख्या में छुट्टिया भी देने लगा है , वो भी कई मद में। और वेतन के अलावा और कई सुविधा भी वेतन के साथ देने लगा है , साथ ही भारत सरकार  की तरफ से PF /ESI DEDUCTION की अनिवार्यता भी होती है। 

अर्थार्थ अब नव युग में कर्मचारियों के वेतन की Calculation आसान नहीं रह गई , इसलिए अब यह कार्य सभी जगहों पर Computer के माध्यम से होने लगा है। 

कर्मचारियों के वेतन की गढ़ना , उनका RECORD रखना और PF और ESI का DEDUCTION कर उनके खाते में जमा करवाना , कर्मचारियों का ICOMETAX की CALCULATION करना , यह सभी कार्य को करने के लिए हम PAYROLL SOFTWARE का इस्तेमाल करते है। 

PAYROLL का फीचर हमारे TALLY PRIME में भी दिया हुआ है और इसकी खाशियत यह है कि इसमें PAYROLL और ACCOUNTS आपस में INTEGRETED है , अर्थार्थ PAYROLL की ENTRY हमारे LEDGER में भी साथ -साथ हो जाती है , यह एंट्री हमें अन्य PAYROLL SOFTWARE की तरह अलग से नहीं करनी पड़ती है। टैली प्राइम के PAYROLL सॉफ्टवेयर के द्वारा हम SALARY SLIP, PAYROLL STATEMENT, ATTENDENCE REGISTER AND OVER TIME REGISTER, STARURITY FORMS AND REPORTS  इत्यादि तमाम तरह की रिपोर्ट हम आसानी से और कम समय में निकाल सकते है। 

अब हम जानते हे की TALLY PRIME में PAYROLL का आरम्भ कैसे करते है। 

HOW TO ACTIVATE PAYROLL IN TALLY PRIME - 

इसके लिए हम  TALL PRIME के GATEWAY पर जाकर F11 PRESS करते है , उसके पश्चात हमें निम्न SCREEN दिखाई पड़ती है - 



 








इसमें दाहिने तरफ हमें PAYROLL लिखा हुआ दिख रहा है , हमें इसके आगे YES सेलेक्ट करना है , उसके निचे एक लाइन और है जहाँ लिखा हुआ है - ENABLE PAYROLL STATUTORY अर्थार्थ क्या आप PF, ESI, TDS, INCOME TAX का CALCULATION और RETURN भी MAINTAIN करना चाहते है , यह सभी कार्य करना भी आप के लिए यदि जरुरी है तो इसे भी YES करे , अन्यथा रहने दे। 

अब आपका PAYROLL आपके TALLY PRIME में ACTIVATE हो गया है। 

PAYROLL सक्रीय होने के बाद अब सेलरी शीट बनाने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा -

  • अपने EMPLOYEE का सम्पूर्ण DATA टैली प्राइम में रेकार्ड करना होगा।  अर्थार्थ उनका नाम , पता, पिता का नाम , पत्नी का नाम , PAN NUMBER, AADHAR NUMBER, PF NUMBER, ESI NUMBER, DEPARTMENT NAME, EMPLOYEE ID NUMBER, ETC.
  • कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर तैयार करना , जिसके अंतर्गत हम कर्मचारी का PRESNET DAY, LEAVE DAY, EARN LEAVE RECORD, SICKNESS LEAVE, ETC कर रिकार्ड रखते है। 
  • PAY HEAD की DETAILS डालना , हम अपने कर्मचारी को कितने मद में वेतन देते है , उन सभी मदो का खाता , उनके CALCULATION का PROCESS, इत्यादि। 
  • SALARY DEDUCTION की DETAILS डालना - जिसके अंतर्गत हम SALARY ADVANCE DEDUCTION, LOAN DEDUCTION, STATUTORY DEDUCTION LIKE PF, ESIC, GRATUITY,  PROFESSIONAL TAX, TDS इत्यादि का मद शामिल कर सकते है। 
इन सभी को करने का PROCESS का वर्णन हम आगे विस्तार से करेंगे। 
सबसे पहले हम भरते है - 

PAYROLL STATUTORY DETAILS -

इसके अंतर्गत हम अपने कंपनी का डाटा टैली पेरोल में एंट्री करते है , जिसके अंतर्गत कंपनी का PF CODE, ESIC CODE, BRANCH DETAILS, NATIONAL PENSION SCHEME NUMBER, AND INCOME TAX DETAILS. आपको डालना रहता है , यह MASTER DATA आपको आगे सभी FORMS को भरते समय, REPORT जेनेरेट करते समय काम आयेंगा। 
जब आप PAYROLL को सक्रीय कर , PAYROLL STATUTORY को सक्रीय करते है , तब यह FORM दिखाई देता है - 
इस फॉर्म में आप अपने कंपनी का डाटा भरे और SAVE कर दे। याद  रहे कि आपको यहाँ पूछे गए DATA को भरना अनिवार्य है , इसको भरे बिना आगे आपका PAYROLL सही तरीके से कार्य नहीं करेंगा। 


COMPANY का DATA देने के पश्चात अब आप अपने EMPLOYEES का डाटा FILL करना चाहेंगे।  इसको FILL करने से पहले आप को यह ध्यान देना होगा कि इस डाटा को COMPLETE करने के लिए हमें अन्य सभी का MASTER DATA तैयार करना आवश्यक है , इसलिए हम सर्वप्रथम कुछ BASIC MASTER DATA तैयार कर लेते है। -

CREATE EMPLOYEE GROUP IN TALLY PRIME - 

गेटवे ऑफ टैली से PAYROLL MASTER में जाये और वहाँ EMPLOYEE GROUP सेलेक्ट करे , इसके पश्चात आप अपने EMPLOYEES को जितने GROUP में बाटना चाहते है , उन सबका CREATION कर ले - 



टैली में Employee Group Create करना आपकी आवश्यकता के ऊपर निर्भर करता है , आप चाहे तो बिना ग्रुप क्रिएशन किये भी आप salary बना सकते है। 


👉 आगे आप सीखे -

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...