सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टी डी एस क्या है और टी डी एस की दरे कितनी है ? ( TDS RATES )

टी डी एस  एक प्रकार से INCOME TAX का ही एक रूप है , जैसा कि आप जानते है की INCOMETAX एक DIRECT TAX है जो व्यक्ति , व्यावसायिक संस्थाओ के आमदनी पर सरकार के द्वारा लगाया जाता है , परन्तु इसकी  गरणा वार्षिक होती है , और वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात ही किसी व्यकित या व्यावसायिक संस्थान के लाभ - हानि का पता चल पाता है और उसके पश्चात ही सरकार को उसके हिस्से की TAX AMOUNT मिल पाती है । 

लेकिन सरकार को अपने खर्च REGULAR करने पड़ते है , इसके लिए उसे निरंतर मुद्रा की आवश्यकता होती है , इसलिए सरकार अपनी आय को निरंतर बनाये रखने के लिए टी डी एस का प्रारूप ले कर आई। 

टी डी एस क्या है ? -  

इसके अंतर्गत  ऐसे व्यापारी जिन्हे सरकार के तरफ से TAN नंबर आवंटित हो , वो व्यापारी यदि किसी को उसके द्वारा किये गए किसी service (सेवा कार्य ) के कारण एक निश्चित धनराशि का भुगतान किसी व्यक्ति या दूसरे व्यापारी , कंपनी , फर्म को करती है तो उपरोक्त धनराशि से एक निश्चित प्रतिशत की कटौती कर लेंगी  और उपरोक्त कटौती के पश्चात ही उसे भुगतान करेंगी ।  और कटौती की हुई धनराशि को सरकार के टी डी एस खाते में उपरोक्त व्यक्ति के PAN NUMBER के अंतर्गत जमा कर देते है , यह कटौती हम मासिक करते हे और अगले माह के 7 तारीख को एक चालान के साथ जमा कर देते है। 

इस तरह हम उपरोक्त व्यक्ति का ADVANCE INCOME TAX टी डी एस के रूप में काट कर सरकार के खाते में जमा कर दिया अब यदि उपरोक्त व्यक्ति की आय पर कर यदि उपरोक्त TDS से कम हुआ तब सरकार उस व्यक्ति को आधिक्य कर राशि का भुगतान कर देंगी और यदि उपरोक्त कर की राशि TDS से ज्यादा हुई तब शेष राशि उस व्यक्ति को INCOME TAX ACCOUNT में जमा करना पड़ेगा। 

टीडीएस की दर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए-

TDS RATE






टी डी एस  की दर ( TDS RATES FOR FY 2022-23) AY 2023-24-



SECTION 192
NATURE OF PAYMENT SALARY
THRESHOLD Taxable Income liable to tax TDS RATE A. NORMAL SLAB RATE TDS RATE B. New Tax Regime Slab Rate as opted by employee REMARKS Refer Note 1 for Slab Rates

SECTION 192A NATURE OF PAYMENT Payment of accumulated balance of provident fund which is taxable in the hands of an employee THRESHOLD Rs. 50,000 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 193 NATURE OF PAYMENT Interest on Securities THRESHOLD Rs. 2,500 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 NATURE OF PAYMENT Dividend THRESHOLD Rs. 5,000 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 A NATURE OF PAYMENT Interest on Bank Deposit/Post Office Deposit/Banking Co-Society Deposit (Interest other than “Interest on securities” ) THRESHOLD A. Senior Citizen Rs. 50,000 THRESHOLD B. Others Rs. 40,000 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 B NATURE OF PAYMENT Winnings from lotteries, crossword puzzles, card games and other games of any sort THRESHOLD Rs. 10,000 TDS RATE 30% REMARKS -

SECTION 194 BB NATURE OF PAYMENT Winnings from horse races THRESHOLD Rs. 10,000 TDS RATE 30% REMARKS -

SECTION 194 C NATURE OF PAYMENT Payment to contractor/sub-contractor THRESHOLD Single Transaction: 30,000 & Aggregate of Transactions: 1,00,000 TDS RATE A-HUF/Individuals 1% TDS RATE B- Others 2% REMARKS -

SECTION 194 D NATURE OF PAYMENT INSURANCE COMMISSION THRESHOLD Rs.15,000 TDS RATE A-Individuals 5% TDS RATE B-Companies 10% REMARKS -

SECTION 194 DA NATURE OF PAYMENT Payment in respect of life insurance policy, the tax shall be deducted on the amount of income comprised in insurance pay-out THRESHOLD Rs.1,00,000 TDS RATE 5% REMARKS -

SECTION 194 E NATURE OF PAYMENT Payment to non-resident sportsmen/sports association THRESHOLD - TDS RATE 20% REMARKS The rate of TDS shall be increased by applicable surcharge and Health & Education cess.

SECTION 194 EE NATURE OF PAYMENT Payment in respect of deposit under National Savings scheme. THRESHOLD Rs. 2,500 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 F NATURE OF PAYMENT Payment on account of repurchase of unit by Mutual Fund or Unit Trust of India THRESHOLD - TDS RATE 20% REMARKS -

SECTION 194 G NATURE OF PAYMENT Commission on sale of lottery tickets THRESHOLD Rs. 15,000 TDS RATE 5% REMARKS -

SECTION 194 H NATURE OF PAYMENT Commission or brokerage THRESHOLD Rs. 15,000 TDS RATE 5% REMARKS -

SECTION 194 I NATURE OF PAYMENT RENT THRESHOLD 194-I(a) Plant & Machinery Rs. 2,40,000 THRESHOLD 194-I(b) Land or building or furniture or fitting Rs. 2,40,000 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 IA NATURE OF PAYMENT Payment on transfer of certain immovable property other than agricultural land THRESHOLD - Rs.50,00,000 TDS RATE 1% REMARKS -

SECTION 194 IB NATURE OF PAYMENT Payment of rent by individual or HUF not liable to tax audit THRESHOLD - Rs.50,000 per month TDS RATE 5% REMARKS -

SECTION 194 IC NATURE OF PAYMENT Payment of monetary consideration under Joint Development Agreements THRESHOLD - - TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 J NATURE OF PAYMENT Fees for professional or technical services THRESHOLD Sum paid or payable towards fees for technical services or sum paid or payable towards royalty in the nature of consideration for sale, distribution or exhibition of cinematographic films. Rs. 30,000 TDS RATE 2% THRESHOLD Any others sum Rs. 30,000 TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 K NATURE OF PAYMENT Income in respect of units payable to resident person THRESHOLD - - TDS RATE 10% REMARKS -

SECTION 194 S NATURE OF PAYMENT payment of the transfer of virtual digital assets THRESHOLD - - TDS RATE 1% REMARKS - New Section 194S- A person is liable for Tax Deduction at Source (TDS) at 1% at the time of payment of the transfer of virtual digital assets

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...