सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टैली प्राइम में स्रोत पर कर कटौती ( TDS Deduction in Tally Prime)

आपने अभी मेरा पिछला लेख -  टी डी एस क्या है और टी डी एस की दरे कितनी है ? ( TDS RATES FOR FY 2022-23) AY 2023-24 पढ़ा , जिसके अंतर्गत मैंने बताया की TDS क्या है , क्यों है और इसकी दरे कितनी है। 

अब हम जानते है कि TALLY PRIME में इसे कैसे लागु करे और इसका रिकॉर्ड हम कैसे रक्खे। 

इसके लिए हम TALLY PRIME के GATEWAY OF TALLY पर जाकर 'F11' प्रेस करेंगे। आगे एक WINDOW खुलेगी , उस WINDOW में जहाँ पर लिखा हो - Enable Tax Deduction at Source (TDS) इसके आगे enter key को दबा कर YES चुने , और इसे सक्रीय करे। 


इसको सक्रीय करते ही आप को एक और WINDOW दिखाई देगा , जिसमे आप से आप को कंपनी के बारे में कुछ DETAIL भरने के लिए दिया जाता है , आप उसे भरे जैसे -

  • TAN Registration Number  - अपना TAN NUMBER डालें। 
  • Tax deduction and collection Account Number (TAN) -  यहाँ भी अपना TAN Number डालें। 
  • Deduction type - आपका रजिस्ट्रेशन यदि COMPANY के अंतर्गत है तब COMPANY , और यदि FIRM है या INDIVIDUAL है , जो है वो सेलेक्ट करे।
  • Deductor Branch/Division - अपने इनकम टैक्स ऑफिस का ब्रांच या शाखा 
  • Set alter details of person responsible - आपके कंपनी में जिसका टी डी एस  कटाने की जिम्मेदारी है उसका नाम अथवा आप यहाँ NO सेलेक्ट कर के आगे बढ़ सकते है। 
  • Rate and Exemption Details - यदि हम TDS द्वारा प्रदत्त exemption limit को ignore करना चाहते है तो यहाँ NO सेलेक्ट करे। 

अब इसके बाद आप बटन F12 दबाये , अब आपके SCREEN पर यह WINDOW खुलेंगी - 



  • SHOW ALL DEDUCTOR TYPES - यदि आप रिपोर्ट में सभी प्रकार के कटौती कर्ता SHOW करना चाहते है तो इस ऑप्शन को YES कीजिये। 
  • ENABLE SURCHARGE AND CESS DETAILS FOR TDS - यदि आप टीडीएस के साथ सरचार्ज और सेस का भी गरणा करना चाहते है तो आप यहाँ पर YES करे। 
  • PROVIDE ALTERNATE CONTACT DETAILS - आप अपने रिपोर्ट में कंपनी के CONTACT  डिटेल्स में कुछ और ADD करना चाहते है तो यहाँ YES दबाये। 
उपरोक्त को SAVE करते ही आपके सामने एक और WINDOW खुलती है , इस WINDOW में आपसे आपकी कंपनी के रजिस्ट्रेशन डिटेल्स , और एक जिम्मेदार व्यक्ति का नाम और पता इत्यादि पूछा जाता है , आप उपरोक्त डिटेल्स को अच्छे तरह से भर के उसे SAVE कर दे। 

अब आप वापस गेट वे ऑफ़ टैली से MASTER CREATION में आ जाये , इसके अंतर्गत STATUTORY MASTERS में जाकर TDS NATURE OF PAYMENT पर जाये। अब आप CREATE करेंगे - 

CREATE TDS NATURE OF PAYMENT - 

हम TDS DEDUCTION किन्ही खास मदो पर किये गए  खर्च या भुगतान ( जो भी पहले हो ), पर करते है , हम टीडीएस की कटौती उस मद की प्रकृति के अनुसार करते है , इनकी सूची आप देख सकते है -


इस लिस्ट में उन सभी टीडीएस के प्रकृति का वर्णन है , जिसके ऊपर टीडीएस की कटौती की जाती है , लेकिन टैली सॉफ्टवेयर में आप सिर्फ उन्ही का खाता तैयार करेंगे , जिसके अंतर्गत आपको टीडीएस की कटौती करनी है। 

आप जैसे ही STATUTORY MASTERS में जाकर TDS NATURE OF PAYMENT पर जायेगे , आप के सामने निम्न SCREEN आएँगी - 



यह SCREEN आने के बाद आप ALT+H दबाये , अब आप के सामने टीडीएस प्रवत्ति के भुगतान के HEAD खुल जाते है जिसके अंतर्गत आपको कटौती करनी होती है , अब आप उसमे से अपने HEAD को चुन ले और ENTER KEY दबाये।  उपरोक्त टीडीएस HEAD का समस्त डिटेल्स AUTOMATIC FILL हो जाती है।  बस एक बार आप इसपर लगने वाले टीडीएस रेट और थ्रेसहोल्ड लिमिट को चेक कर ले , और इसको SAVE कर ले , इसी तरह अपने आवश्यकता के समस्त टीडीएस HEAD का खाता खोल ले। 
आप चाहे तो इसे Manual भी बना सकते है। ये असल में वो खाता होते है , जो टीडीएस रिटर्न में या रिपोर्ट में काम आते है।  लेकिन TALLY PRIME में हमें वो खाते भी बनाने पड़ते है ,जो की हमारे BALANCE SHEET में दिखे और हमें किन्ही खास टीडीएस प्रवृत्ति में कितना पेमेंट करना है , उसका प्रदर्शन हमें BALANCE SHEET में हो। 
इसके लिए हम टीडीएस का खाता तैयार करेंगे। 

टीडीएस का खाता (TDS LADGER)

टीडीएस खाताबही का उपयोग हम अपने STATUTORY LIABLITIES को पता करने व अपने BALANCE SHEET में दर्शाने के लिए करते है। 

इसके लिए GATEWAY OF TALLY पर जाये , MASTER के अंतर्गत CREATE पर क्लिक करे , अब आपके सामने LEDGER CREATE  करने के लिए एक BLANK फॉर्म आ जाता है , इसे अच्छी तरह से भरे , इसे भरने के लिए देखे -  टैली में खाताबही (LEDGER) कैसे बनाये। 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...