TALLY PRIME में ZERO वैल्यू के वाउचर की एंट्री कैसे करे

HOW TO ENTERED ZERO VALUE VOUCHER ENTRY IN TALLY PRIME- 

ज़ीरो वैल्यूड प्रविष्टियाँ वे प्रविष्टियाँ हैं जहाँ वाउचर प्रविष्टि बिना किसी मान के की जाती है. मापदंडों में से एक (मात्रा या दर) का कोई मूल्य नहीं हो सकता है, लेकिन रिकॉर्ड में अद्यतन करने की आवश्यकता है.

कभी कभी हमें अपने ग्राहक को कुछ माल बतौर सैंपल भेजना पड़ता है , इसके लिए हमें कभी कभार जीरो वैल्यू की इनवॉइस बनानी पड़ती है। 

इसको करने के लिए आपको टैली प्राइम में वाउचर क्रिएशन के समय ही आपसे टैली पूछता है की आप इस वाउचर में जीरो वैल्यू की भी कोई एंट्री करेंगे या नहीं , यदि आप को करना है तो उस समय आप इसे " YES " कर दे।  

बाद में जब आप उपरोक्त वाउचर को जीरो वैल्यू में स्टोर करेंगे तो टैली उसे Accept कर लेंगा। 

टैली प्राइम में इसका प्रोसेस Tally ERP से अलग है , आप Tally ERP में F11 प्रेस कर के खुलने वाले मास्टर विंडो में इसे Activate करते थे , और यह सभी Vouchers में एक साथ ही लागू हो जाता था , परन्तु टैली प्राइम में इसे प्रत्येक वाउचर टाइप में अलग अलग ACTIVATE करना पड़ेगा। 


उदहारण - 

अगर आपको SALES VOUCHER में ZERO VALUE ENTRY करनी है तो आप GATWAY OF TALLY के MASTER कॉलम में ALTER को OPEN करेंगे। 

वहां पर ACCOUNTING MASTER के अंतर्गत VOUCHER TYPE सेलेक्ट करे , और फिर SALES VOUCHER पर क्लिक करे। अब आपके सामने VOUCHER TYPE ALTERATION का WINDOW OPEN होगा। 

यहाँ आप निचे देखेंगे तो आपको लिखा नजर आयेंगा  - ALLOW ZERO - VALUE TRANSACTION इसके सामने लिखे NO को क्लिक कर के YES को सेलेक्ट कर ले। 

अब आप अपने SALE VOUCHER में VALUE ZERO भी रखेंगे तो भी वह VOUCHER SAVE हो जाएगा। 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

आयकर के अंतर्गत - नकद लेनदेन की सीमा और दंड - विधान - Cash Transaction Limit under Income Tax Act