HOW TO ENTERED ZERO VALUE VOUCHER ENTRY IN TALLY PRIME-
ज़ीरो वैल्यूड प्रविष्टियाँ वे प्रविष्टियाँ हैं जहाँ वाउचर प्रविष्टि बिना किसी मान के की जाती है. मापदंडों में से एक (मात्रा या दर) का कोई मूल्य नहीं हो सकता है, लेकिन रिकॉर्ड में अद्यतन करने की आवश्यकता है.
कभी कभी हमें अपने ग्राहक को कुछ माल बतौर सैंपल भेजना पड़ता है , इसके लिए हमें कभी कभार जीरो वैल्यू की इनवॉइस बनानी पड़ती है।
इसको करने के लिए आपको टैली प्राइम में वाउचर क्रिएशन के समय ही आपसे टैली पूछता है की आप इस वाउचर में जीरो वैल्यू की भी कोई एंट्री करेंगे या नहीं , यदि आप को करना है तो उस समय आप इसे " YES " कर दे।
बाद में जब आप उपरोक्त वाउचर को जीरो वैल्यू में स्टोर करेंगे तो टैली उसे Accept कर लेंगा।
टैली प्राइम में इसका प्रोसेस Tally ERP से अलग है , आप Tally ERP में F11 प्रेस कर के खुलने वाले मास्टर विंडो में इसे Activate करते थे , और यह सभी Vouchers में एक साथ ही लागू हो जाता था , परन्तु टैली प्राइम में इसे प्रत्येक वाउचर टाइप में अलग अलग ACTIVATE करना पड़ेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें