सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

 आयात और निर्यात केव्यापार में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण शब्द और उसका अर्थ -(Import and Export Business)

 आयात और निर्यात के व्यापार में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण शब्द और उसका अर्थ -

  • BILL OF ENTRY -  बिल ऑफ एंट्री एक कानूनी दस्तावेज है जो आयातकों या सीमा शुल्क निकासी एजेंटों द्वारा आयातित माल के आगमन पर या उससे पहले दायर किया जाता है। यह सीमा शुल्क निकासी प्रक्रिया के एक भाग के रूप में सीमा शुल्क विभाग को प्रस्तुत किया गया है। एक बार यह हो जाने के बाद, आयातक माल पर ITC का दावा कर सकेगा।

  • IMPORT OF SERVICE -  "सेवाओं का आयात" का अर्थ Integrated Goods and Service Tax Act, 2017 के Section 2(11)  के अंतर्गत " ऐसी सेवा का कार्य जिसका  प्रदाता  भारत का निवासी न हो और recipient  भारत का निवासी हो ,  और supply of service भी भारत में हो. ( As per Section 2(11) of the Integrated Goods and Service Tax Act, 2017, “Import of services” means the supply of any service, where: The supplier of service is located outside India; The recipient of service is located in India; and The place of supply of service is in India.)

  • LCL और  FCL का क्या आशय है ? ( What does LCL and FCL stand for) - FCL का अर्थ है कि हमारा  मॉल जिस Container से आ रहा है , उस Container में सिर्फ अपना की माल भरा हुआ है , उसमे ट्रांसपोर्टर किसी और का माल ले कर नहीं आ रहा है। (The full form of FCL is ' Full Container Load', it is a Container that is for the use of a single consignee. In International shipping , an FCL means a single Container that is booked by the shipper exclusively for the transportation of their cargo only.

LCL  का आशय ऐसे Container से है जिसमे हमारे माल के साथ और व्यापारी का माल भी साथ में ट्रांसपोर्ट कर रहा है ( LCL stand for less than a Container load. Since LCL shipping fill less than a full          shipping Container.)

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...