सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि गुजर चुकी है ( Adhar Pan Link)

आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 थी। आप 30 जून 2023 तक आधार को पैन से लिंक कर सकते थे। आपको 1000 रुपये का शुल्क देना था। आधार से लिंक नहीं होने पर पैन निष्क्रिय कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण लिंक: 30 जून 2023 तक पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य था। 

अब यदि आपने 30 जून तक PAN-AADHAR से नहीं जोड़ा हैं तो यह बेकार हो गया है।  इसका मतलब है कि आप बैंक की Fixed Deposit या Mutual Fund Schemes में अब पैसा नहीं लगा पाएंगे। 
आप Tax Payment या Refund के लिए Form भी भर नहीं पाएंगे। 
और यदि किसी को आपके Payment से TDS के कटौती करने की जरूरत है तो अब वह आपके Payment से 20% की दर से कटौती करेगा। 
इसी तरह किसी से कोई Amount या Receipt की प्राप्ति करनी है तो अब PAN नहीं होने की स्थिति मे TCS की दर समान्य से दुगुना या 5% ज्यादा होगी। 



Click here to check the  status of your PAN – Aadhaar linkage:
https://t.co/GKvd8TihZ1

Click here to link your Aadhaar with PAN
https://t.co/EbsiTbABlj

 

 As per CBDT circular F. No. 370142/14/2022-TPL dated on 28th March 2023, person who has failed to intimate the Aadhaar number in accordance with section 139AA of the Income-tax Act, 1961 (the Act) read with rule 114AAA shall face the consequences of the PAN becoming inoperative.


 The consequences of PAN becoming inoperative shall not be applicable to those persons who have been exempted from linking PAN-Aadhaar.


    Taxpayers who have been allotted a PAN as on 1st July 2017 and are not exempted from linking are liable to pay a non-refundable fee of Rs. 1000 for submission of PAN-Aadhaar linkage request. If linking is not done till 30th June 2023, the PAN will be marked as inoperative with effect from 1st July 2023.


    Please pay the applicable non-refundable fee of Rs. 1000 through e-Pay Tax service to proceed with submission of Aadhaar-PAN linking request. Click here for payment related information.


    Please make sure fee payment is done under Minor head 500 - Other Receipts(500) and Major head 0021 [Income Tax (Other than Companies)] in single challan. 

source from - Income Tax Portal

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...