TALLY के आज पाठ में हम , टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा जी एस टी आर रिटर्न कैसे भरे , इसकी जानकारी करेंगे , आगे बढ़ने के पहले हमें यह जानकारी होना जरुरी है की जी एस टी आर -1 क्या है और इसके अंतर्गत हम किस तरह का विवरण या जानकारी जी एस टी विभाग को प्रदान करते है , तो दोस्तों इसकी जानकारी मैंने अपने पिछले पोस्ट पर दे दी है , कृपया पढ़े - GSTR-1 क्या होता है ?
अब हम देखे कि टैली प्राइम में GSTR-1 कैसे बनाते है और इसको फाइल कैसे करते है ?
टैली में आप निम्नः तीन तरीके से आप GSTR -1 फाइल कर सकते है -
- टैली प्राइम के द्वारा JSON FILE जेनरेट करके उसे GST PORTAL पर सीधे UPLOAD करके।
- टैली के द्वारा एक्सेल फाइल या csv फाइल जेनेरेट कर के GST OFFLINE TOOLS के द्वारा JSON FILE जेनरेट कर के उसे GST PORTAL पर सीधे अपलोड करे।
- TALLY के द्वारा जेनेरेट किया हुआ GSTR-1 को देखकर या कॉपी करके , GST PORTAL पर MANUAL ENTRY करना।
इस प्रकार आप देखते है कि टैली हमें एक या दो नहीं पुरे तीन रास्ते देता है GSTR-1 RETURN FILE करने के। अब यह आप की आवश्यकता के ऊपर निर्भर है कि आप कौन सी विधि का उपयोग करते है , आइये एक -एक कर के सभी विधियों का अध्ययन करते हे -
टैली प्राइम के द्वारा सीधे GST PORTAL पर GSTR-1 RETURN कैसे अपलोड करे -
दोस्तों टैली के द्वारा GSTR-1 RETURN FILE करना काफी आसान है , सबसे पहले आप
- गेट वे ऑफ टैली पर आये और यहाँ आप "DISPLAY MORE REPORT" पर CLICK करे ,
- फिर आप STATUTORY REPORTS पर CLICK करे , फिर
- सेक्शन GST REPORT पर CLICK करे , अब आप यहाँ पाएंगे -
- सेक्शन GSTR-1 के नाम से , बस आप उसे CLICK करे ,
- अब आपके सामने पहले से तैयार GSTR-1 नजर आयेंगा , तत्पश्चात
- आप RETURN का PERIOD चुन ले ,
- अब आप के सामने जो GSTR-1 RETURN है वह एकदम रेडी है अपलोड होने के लिए।
- बस अपलोड करने से पहले इसे अपने TAX LEDGER से VERIFY कर ले , फिर
- टैली के ऊपरी सिरे में जो EXPORT SECTION है उस पर क्लिक कर के आप
- इसे JSON FILE के रूप में एक्सपोर्ट कर ले , फिर
- GST PORTAL पर जाये और GSTR-1 RETURN के सेक्शन में OFF LINE MODE चुने।
- फिर वहा आपसे अपलोड करने वाली फाइल मांगी जाएगी , आप पहले से डाउनलोड की हुई फाइल जिसे आपने टैली से डाउनलोड किया था उसे अपलोड कर दे ,
- थोड़ी देर के पश्चात आप देखेंगे की आप के GSTR-1 के सभी सेक्शन में आपके टैली के सारे डाटा अपलोड हो गए है , अब आप इसे SAVE कर दे , तत्पश्चात एक बार फिर से अपने डाटा से इसका मिलान कर ले , संतुष्टि होने पर इसको FILE कर दे।
इस प्रकार आप देखते है कि यह काफी आसान है , मुश्किल से 10 मिनट भी नहीं लगता है, GSTR-1 रिटर्न फाइल करने में , लेकिन क्या यह इतना ही आसान है ?
जी हां , दोस्तों यह इतना ही आसान है यदि आपने टैली में ENTRY करते समय ENTRY के सभी RULES को फॉलो किया है तब।
यदि आपने कोई गलती की हुई है तब टैली के GSTR-1 SECTION आपको उसका भी पता चल जाएंगे , अब हम देखते है कि वो कौन सी गलतियाँ है और उसे कैसे दूर करेंगे -
आप ऊपर दी हुई Picture को ध्यान से देखे , तो आप देखेंगे कि वहाँ - " Uncertain Transactions ( Correction needed)" का एक सेक्शन दिया है अर्थार्थ आपकी जो भी गलतियाँ है , वह टैली आपको इस सेक्शन में बताती है , बस आप यहाँ दी हुये कमियों को दूर कर दे , तो आपका रिटर्न का काम भी आसानी से हो जायेंगा।
GSTR-1 रिटर्न फाइल करने में होने वाली गलतियाँ -
दोस्तों ,टैली में GSTR -1 रिटर्न भरने की प्रक्रिया आपके द्वारा आपके कस्टमर के LEDGER तैयार (CREATE ) करते समय से ही प्रारम्भ हो जाता है , सामान्यतः हम कस्टमर के LEDGER CREATE करते समय निम्न गलतिया करते है -
कस्टमर का पूरा पता न लिखना - दोस्तों ,कस्टमर का खाता बनाते समय पूछे गए समस्त विवरण को ध्यान से सही - सही भरे , हम जल्दी जल्दी में कस्टमर का पता नहीं डालते है , यहाँ पर कस्टमर का STATE का नाम सही भरना जरुरी है , अक्सर ऐसा होता है की हम अपने स्टेट का नाम डाल कर , GST को IGST में चार्ज करते है , तो चुकि कस्टमर का स्टेट , सेलर के स्टेट से ही होता है तो टैली वहां CGST और SGST ढूढता है , जब उसे वहां नहीं मिलता तो उक्त सेल बिल को ERROR के अंतर्गत दिखाता है।
HSN CODE का न लिखना - हम जल्दबाजी में अक्सर बिना HSN CODE डाले ही STOCK CREATE कर देते है , बिना HSN CODE के भी टैली सेल बिल को ERROR के अंतर्गत दिखाता है।
जी एस टी रिटर्न 3 बी को दाखिल न करना - यदि आपने जी एस टी रिटर्न 3 बी का रिटर्न पिछले दो रिटर्न अवधि के लिए जमा नहीं किया है तब जी एस टी पोर्टल आपका जी एस टी रिटर्न 1 को भी स्वीकार नहीं करेंगा। अतः रिटर्न भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि जी एस टी रिटर्न 3 बी समय से भरा हुआ है या नहीं।
- गेट वे ऑफ टैली पर आये और यहाँ आप "DISPLAY MORE REPORT" पर CLICK करे ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें