जी एस टी पोर्टल पर फर्म का रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है, बस आप नीचे बताये हुए STEP को FOLLOW कर ले, आपके व्यापार का जीएसटी रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। , इसके लिए आप पहले जीएसटी के ऑन लाईन पोर्टल पर जाये - GST REGISTRATION
पोर्टल पेज निचे दिया हुआ है , इस पेज पर दिए हुए " NEW REGISTRATION " पर क्लिक करे -
क्लिक करने के पश्चात निचे दिया हुआ जी एस टी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा , यह रजिस्ट्रेशन का PART-A FORM है -
इसको आप मांगे गए विवरण को भरे -
I Am A - अर्थात GST Department यह जानकारी चाहता है कि फॉर्म भरने वाला व्यक्ति कौन है? और GST REGISTRATION क्यों कराना चाहता है, क्या वह Taxpayar
है इसलिए रजिस्ट्रेशन चाहता है, या फिर वह Tax Deducter है या वह E-commerce से Tax Collect करता है इत्यादि।
समान्य व्यापारी यहां पर Taxpayar select करे।
इसे COMPLETE करने के पश्चात आप इसे सबमिट कर दे , इसको सबमिट करने के पश्चात आपको जी एस टी का TRN NUMBER ( Temporary Reference Number ) प्राप्त होगा , इसे आप सहेज कर रख दे , क्योकि आगे का फॉर्म इस TRN नंबर इस्तेमाल करने से ही खुलेगा।
अब जब आप आगे का फॉर्म भरने के लिए जायेंगे तब आपको वापस जी एस टी के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा वहां से फिर New Registration फॉर्म को open करे , अब आपको TRN पर क्लिक करना है।
फिर लॉगिन करने के पश्चात आपको जी एस टी का कम्पलीट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , अब आप आगे के विवरण को सावधानी से भरे।
आगे आपको निम्न फॉर्म भरना पड़ेगा -
उपरोक्त फॉर्म 10 भागो में बाँटा गया है , लेकिन इसके लिए घबराईये नहीं अधिकांश विवरण आपको पहले से भरे हुए मिलेंगे। बस आप एक एक कर के सभी फॉर्म को खोले और मांगे हुए विवरण को भरे , जरुरी दस्तावेज को अपलोड करे और इसे सबमिट कर दे।
आपके पहले फॉर्म में जो मुख्य विवरण मांगे जाते है वह निम्न तस्वीर में स्पस्ट है -
उपरोक्त फॉर्म में आपसे पूछा जाता है कि आप किस वज़ह से अपने व्यापार का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। क्या आपको GST REGISTRATION की आवश्यकता है?
GST REGISTRATION के लिए कुछ जरूरी शर्ते इस तरह से है-
आपको GST REGISTRATION की आवश्यकता क्यों है?
- यदि आपके कारोबार का Turnover एक वित्तीय वर्ष में Rs. 40,00,000 से अधिक का है। ( पूर्वोत्तर राज्यों में यह सीमा Rs.20, 00,000 का है)
- माल या सेवाओं की आपूर्ति आप अंतरराज्यीय करते हैं।
- आप एक आकस्मिक कर योग्य व्यक्ति है , जो एक कर योग्य क्षेत्र में माल व सेवाओं की आपूर्ति करता है, और इसमे व्यवसाय का कोई निश्चित स्थान नहीं है।
- Agent या कोई अन्य व्यक्ति जो अन्य पंजीकृत कर योग्य व्यक्तियों की ओर से वस्तु या सेवा का आपूर्ति करता है।
- RCM या रिवर्स प्रभारी तंत्र के अंतर्गत कर का भुगतान करने वाले व्यक्ति।
- अनिवासी कर योग्य व्यक्ति, जो माल व सेवाओं की आपूर्ति करता है, और भारत में व्यापार का कोई निश्चित स्थान नहीं है।
- इनपुट सेवा वितरक
- ई-कॉमर्स ऑपरेटर या Agreegetor जो अपने ब्रांड नाम के अंतर्गत सेवायें प्रदान करते हैं।
- ई-कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से आपूर्ति करने वाले।
इसप्रकार आप जिस CATEGORY में आते हैं, उसे चुने और Submit करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें