सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

YouTube से पैसा कैसे कमाए ( Earning from YouTube)

YouTube आज के दौर मे सबसे ज्यादा पैसा देने वाला साधन है, आज इसके करोड़ो व्यूअर्स है, और लाखों लोग इससे कमाई कर रहे है।

तो यूट्यूब की यात्रा शुरू करते हुए हम सबसे पहले यूट्यूब के इतिहास के बारे मे जानकारी करते है।

YouTube का इतिहास-        1

YouTube से पैसा कैसे कमाए-        2

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?        3

* मोनेटाइजेशन:        3

* अफिलिएट मार्केटिंग:        4

* ब्रांड स्पॉन्सरशिप:        4

यूट्यूब Membership से पैसे कमाएं        4

YouTube Shorts से पैसे कमाएं        5

* मर्चेंडाइज़ बेचना:        5

* क्राउडफंडिंग:        5

* सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स:        5

YouTube से पैसा कमाने के लिए कुछ टिप्स:        5

YouTube का इतिहास-

तीन दोस्त थे- चैड हर्ली, स्टीव चेन, जावेद करीम। ये तीनो अमेरिकन पेमेंट सिस्टम- पे पल (PayPal) मे काम करते थे। लेकिन अपना खुद का भी कुछ करना चाहते थे। एकबार 2004 मे ये तीनों सैन फ्रांसिस्को मे हुए एक डिनर पार्टी में मिले , और कुछ नया करने के लिए आपस मे बात कर रहे थे,

वहाँ इन तीनों ने एक ऑनलाइन डेटिंग सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया।

और फिर उन्होंने 2005 मे वैलेंटाइन डे पर अर्थार्थ 14 फरवरी को लॉन्च किया- YouTube.com.

पैसे ज्यादा थे नही, इसलिए उन्होंने एक गैराज को अपना आफिस बनाया। लेकिन काम आगे नहीं बढ़ पाया, मार्केट से कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो उन्होंने नये-नये आइडिया लाये। फिर धीरे-धीरे यह प्लेटफॉर्म वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गया।

23 April 2005 को इसमें पहला वीडियो अपलोड किया गया, नाम था - “ मी एट द जू “ । और विडियो अपलोड करने वाले शख्स थे- जावेद करीम।  तीनो दोस्तो मे से एक ।

वीडियो सिर्फ 19 सेकंड का था,  इस विडियो मे जावेद करीम जी सैन डियेगो के चिड़ियाघर में हाथियों के साथ थे।

धीरे-धीरे यह प्लेटफॉर्म लोकप्रिय होने लगा। सितम्बर 2005 तक “मी एट द जू” विडिओ को 10 लाख से ज्यादा व्युज मिल चुके थे।

आज इस विडिओ पर 26 करोड व्यूज मिल चुका है, और साथ मे 1.30 करोड से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके है।

यूट्यूब 2005-2006 मे सबसे तेजी से लोकप्रिय होने वाला ब्रांड्स बन गया था। इसकी सफलता को देखकर PayPal के सीएफओ श्रीमान रोएलोफ बोधा ने यूट्यूब मे इन्वेस्टमेंट किया।  इस खबर को देखकर और भी इन्वेस्टर ने इसमे पैसा लगाना शुरु कर दिया।

इसकी लोकप्रियता से प्रभावित होकर नवम्बर 2006 मे गुगल ने इसे 1.65 अरब डॉलर मे खरीद लिया।

उसके बाद यूट्यूब ने सफलता का ऐसा परचम लहराया की आज यह अपने क्षेत्र मे नम्बर एक है। और आज लाखो की आजीविका का साधन है  , वैसे इसका इतिहास काफी बड़ा है, पूरी जानकारी के लिए आप विकिपीडिया का सहारा ले सकते है - History of YouTube.

YouTube से पैसा कैसे कमाए-

  • आपने जैसे ही यूट्यूब पर रजिस्ट्रेशन किया वैसे ही आपके नाम एक चैनल बन जाता है , आपको सिर्फ एक Gmail की मेल आईडी की जरुरत होती है हम उसे “ View your Channel” ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है।  आपको बस इसे Rename करना है , आप इसका नामकरण ऐसा कीजियेगा , जिसका नाम सुनकर दर्शक यह समझ जाये कि आपके वीडियो किस विषय से होंगे।
  • अब आप Customise Channel पर क्लिक करे।
  •  जो आपको यूट्यूब स्टुडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल और कवर इमेज बदल पाएंगे। इसके साथ आप अपने चैनल का नाम भी यहीं से बदल पाएंगे। इसके लिए आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना है।
  • फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको वीडियो वाटरमार्क भी अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऊपर आपको Basic Info ऑप्शन दिखाइ देगा। इसकी मदद से आप अपने चैनल का नाम और हैंडल चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा, जिससे ऑडिएशन को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिले। इस ऑप्शन से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से कनेक्ट कर पाएंगे।

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए किन चीज की जरूरत होगी?

  • कैमरा : वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना चाहिए। आप चाहें तो मोबाइल फोन के कैमरा का इस्तेमाल करके भी वीडियो बना सकते हैं। हां, कैमरे की क्वालिटी अच्छी होने चाहिए।
  • माइक : वीडियो में अच्छी साउंड होना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको माइक की जरूरत होगी।
  • लाइट : लाइटिंग का वीडियो पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। अगर आप आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छी लाइट्स खरीदनी होंगी।
  • कंप्यूटर : वीडियो को एडिट करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी।
  • वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर : वीडियो एडिट करने के लिए आपको वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। इंटरनेट पर कई वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। जहाॅ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
  • इंटरनेट कनेक्शन : वीडियो को अपलोड करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।

YouTube से पैसा कमाने के कई तरीके हैं। यहां कुछ लोकप्रिय तरीके दिए गए हैं:

 * मोनेटाइजेशन:

चैनल बनाने के बाद और कुछ वीडियो को अपलोड करने के पश्चात आप इससे आमदनी के लिए “Monetization Programme”  के लिए Apply करना होगा , कुछ दिनों के पश्चात जब आपको इसका अप्रूवल मिल जायेगा , तब फिर आपको इसके सेटिंग में जाकर अपना गूगल एडसेंस का कोड डालना पड़ेगा , और कुछ सेटिंग भी करना पड़ेगा , उसके पश्चात आपके वीडियो में विज्ञापन आने शुरू हो जायेगे।    वास्तव मे आपकी कमाई यूट्यूब चैनल द्वारा जनरेट किए गए विज्ञापनो से होती है।

YouTube पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपको कुछ नियमों को पूरा करना होगा। आपको इससे कितनी आमदनी होगी ये आपके वीडियो को देखने वाले दर्शक संख्या और देखे जाने वाले समय के ऊपर निर्भर होता है।

 * अफिलिएट मार्केटिंग:

  आप दूसरों के उत्पादों को बेचने के लिए एफिलिएट लिंक का उपयोग कर सकते हैं। इसके जरिए Creators अपने वीडियो, शॉर्ट्स, और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग मे सीधे एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल कर के अपने दर्शकों को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मित्रा जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट दिखा सकते, और यदि आप के लिंक के माध्यम से कोई प्रोडक्ट सेल हो तो आप उस पर कमीशन कमा सकते है।

एफिलिएट प्रोग्राम का उद्देश्य क्रियेटर्स को परम्परागत विज्ञापन आय, यूट्यूब प्रीमियम और ब्रांड कोलेबरेशन के साथ ही एक अतिरिक्त सोर्स अर्थार्थ एफिलिएट मार्केटिंग से भी आय हो।

क्रियेटर्स यूट्यूब स्टूडियो के माध्यम से शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम को एक्सेस कर सकते है। इसके अन्तर्गत वे वीडियो के सभी कन्टेन्ट फॉर्मेट मे प्रोडक्ट को टैग कर सकते है। दर्शक उस टैग के माध्यम से यदि प्रोडक्ट की खरीदारी करते है, तो उसका कमीशन आपको प्राप्त होगा।

 * ब्रांड स्पॉन्सरशिप:

   * जब आपका चैनल लोकप्रिय हो जाता है तो कई ब्रांड्स आपको अपने उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए पैसे दे सकते हैं। इन स्पॉन्सरशिप के लिए क्रिएटर्स लाखों रुपए चार्ज करते हैं। दरअसल स्पॉन्सरशिप यूट्यूब से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

   * स्पॉन्सर वीडियो बनाने के लिए आपको अपनी वीडियो में केवल कुछ सेकेंड्स के लिए स्पॉन्सरशिप प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है, इसी के साथ उसके लिंक को शेयर करना होता है। इसमें कंपनी क्रिएटर को सीधा अकाउंट में पेमेंट देती है।

यूट्यूब Membership से पैसे कमाएं

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके की लिस्ट में Membership भी शामिल है। दरअसल यूट्यूब के माध्यम से मेंबरशिप प्रोग्राम चलाए जाता हैं, जिसमें यूट्यूब कंटेंट को देखने के लिए लोग मेंबरशिप लेते हैं। लेकिन इसमें ऑडियंस को बेहतरीन कंटेंट देना होता है, क्योंकि जब कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होती है। तभी ऑडियंस मेंबरशिप प्लान को खरीदती है।

इसमें आपको अच्छी वीडियो देखने के लिए ऑडियंस रुपए देती है। क्योंकि जो भी चैनल की मेंबरशिप लेते हैं, उनके पास ही चैनल की  वीडियो देखने की पात्रता होती है।

YouTube Shorts से पैसे कमाएं

यूट्यूब पर हाल ही में यूट्यूब Shorts को लांच किया है, जिस पर 1 सेकंड की कम वीडियो बनाकर अपलोड की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले  यूट्यूब शॉर्ट मोनेटाइज नहीं होता था अर्थात इसके द्वारा रुपए नहीं कमा सकते थे। लेकिन हाल में YouTube Shorts को भी मोनेटाइज कर दिया गया है, जिससे कि आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

क्योंकि यूट्यूब शॉर्टस पर अपलोड की गई Videos पर मिलियंस में भी जाते हैं। जोकि बहुत कम समय में ही ट्रेडिंग में चली जाती है। इसीलिए यूट्यूब शॉर्टस के माध्यम से आप बहुत कम समय में ही अर्निंग कर सकते हैं।

 * मर्चेंडाइज़ बेचना:

   * आप अपने चैनल से जुड़े टी-शर्ट, मग, या अन्य सामान बेच सकते हैं।

 * क्राउडफंडिंग:

   * आप अपने वीडियो बनाने के लिए पैसे जुटाने के लिए प्लेटफॉर्म जैसे Patreon का उपयोग कर सकते हैं।

 * सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स:

   * आपका वीडियो देखने के दौरान अथवा लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शक आपको सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स भेजकर टिप दे सकते हैं। या सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाले मजेदार ऐनिमिशन खरीद सकते है , इससे भी आपको पैसे मिलते है।

YouTube से पैसा कमाने के लिए कुछ टिप्स:

 * अच्छा कंटेंट बनाएं: दर्शकों को आकर्षित करने के लिए आपको दिलचस्प और मूल वीडियो बनाने होंगे।

 * नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें: दर्शकों को बनाए रखने के लिए आपको नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहना होगा। गूगल का एल्गोरिदम भी यही कहता है की आपके वीडियो की रेटिंग तभी सही होगी जब आप इसपर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहे।

 * अपने दर्शकों के साथ जुड़ें: अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें और उनकी प्रतिक्रिया पर ध्यान दें।

 * अन्य यूट्यूबर्स के साथ सहयोग करें: अन्य यूट्यूबर्स के साथ सहयोग करके आप नए दर्शकों तक पहुंच सकते हैं।

 * अपने चैनल को बढ़ावा दें: अपने चैनल को सोशल मीडिया पर और अन्य प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा दें।

ध्यान दें: YouTube से पैसा कमाना आसान नहीं है। इसमें समय और मेहनत लगती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...