सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत में तुरंत और आसानी से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें ( quick Personal Loan)

आज के समय में पैसा सबसे जरुरी चीज बन गया है , और पैसो की जरुरत कब किसको पड़ जाये , यह कोई नहीं जानता है , अगर कभी हम आपात स्थिति में हो और पैसे की अत्यधिक जरुरत पड़ जाए तो हम उस समय अपने आप को असहाय स्थिति में पाते है।  ऐसे में जरुरत पड़ती है किसी ऐसे साधन की जिससे हमें तुरंत और आसानी से पैसे मिल जाए। 

आज जब हमारा अधिकांश कार्य हमारे जेब में रखे हुए मोबाईल के द्वारा हो रहा है तो हम किसी दूसरे साधन के तरफ क्यों देखे ?, 

जी हाँ , आप मोबाईल के द्वारा तुरंत और आसानी से पैसे ( Loan ) प्राप्त कर सकते है , यहाँ इस लेख में हम ऐसे वित्तीय सस्थाओ की , और उनके द्वारा संचालित Mobile App की चर्चा करेंगे , जिससे आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सके। 

Personal Loan क्या होता है ?

पर्शनल लोन एक Unsecured Loan होता है, इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी कोई भी संपत्ति गिरवी रखने की जरुरत नहीं है। आप इस लोन को अपनी किसी भी तरह के जरुरत को पूरा करने के लिए ले सकते है जैसे - हॉस्पिटल या दवा पर खर्च करने के लिए , कही घूमने के लिए यात्रा पर जाने  लिए के लिए , शादी - ब्याह करने के लिए इत्यादि। 

PERSONAL LOAN



Personal Loan कैसे प्राप्त करे ?

यहाँ , इस लेख में हम आपको कई वित्तीय संस्थानों के नाम और उनके वेबसाइट का पता दे रहे है और उन पर हमें कैसे लोन प्राप्त होगा , इसकी जानकारी भी प्रदान कर रहे है ,  इन संस्थानों के App में कुछ सामान्य जानकारी लोड करना पड़ता है , जिसे आप पहले से तैयार रख लेवे , जैसे -
  • PAN CARD
  • AADHAR CARD
  • SALARY SLIP 
  • BANK STATEMENT
  • INCOME TAX RETURN

Personal Loan प्राप्त करने की योग्यता - 

  • कानूनन तो आप 18 वर्ष के पश्चात बैंक से लोन ले सकते है लेकिन अधिकांश बैंक Personal Loan 21 वर्ष के होने के उपरांत ही देते है। 
  • आपके पास एक स्थिर आय का श्रोत होना चाहिए , और उस Income को प्रूफ करने के लिए जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे - Salary Slip, Income Tax Return, GST Return , Bank Statement इत्यादि। 
  • आपका CIBIL SCORE अच्छा होने चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर NILL है तो कोई भी छोटा CONSUMER LOAN लेकर इस स्कोर को चालू करवा ले , और यदि सिबिल स्कोर कम है तो आप इसमें सुधार कर लेवे , सिबिल स्कोर में सुधार करने के लिए पढ़े - बेहतर सिबिल स्कोर कैसे करे ?

Personal Loan लेते वक्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए -

  • ब्याज दर - विभिन्न बैंको और वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरे अलग - अलग होती है , किसी का ज्यादा  का कम। इसलिए सभी बैंको और वित्तीय संस्थानों के व्याज दरों की तुलना जरूर करे। 
  • Processing Fees - हर बैंक और वित्तीय संस्थान लोन देते समय प्रोसेसिंग फीस लेती है , यह भी हर बैंक का अलग - अलग होता है , इसको भी पहले से ही पता कर ले और विभिन्न संस्थानों के प्रोसेसिंग फीस की तुलना कर लेवे। 
  • रिपीटिंग अवधि -  लोन की अवधि जितना लंबी होती है, उतना ही अधिक उस पर आपको ब्याज देना पड़ेगा। 
  • शर्ते और नियम - लोन लेने से पहले सभी शर्तो और नियमो को ध्यान पढ़ लेना चाहिए।  

Personal Loan की सुविधा देने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान -

बैंक और वित्तीय संस्थाए वेतन भोगी कर्मचारी को आसानी से व्यक्तिगत ऋण दे देते है , वह व्यक्तिगत ऋण दो तरह से प्रदान करते है , एक मुश्त ऋण सुविधा और क्रेडिट लाइन सुविधा। 
एक मुश्त ऋण सुविधा के अंतर्गत आपका स्वीकृत किया हुआ पूरा लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है और  फिर Tenor के आधार पर आपसे हर माह EMI चार्ज करती है। 
और दूसरा है , क्रेडिट लाइन सुविधा - इसके अंतर्गत आपको बैंक एक मुस्त रकम ऋण के रूप में स्वीकृत कर देती है , और आपको जीतनी भी आवश्यकता हो उतनी आप इस्तेमाल कर सकते है , और जितना आपने इस्तेमाल किया उसके आधार पर ही आपको EMI के भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी। 

निचे हम कुछ आसानी से ऋण सुविधा प्रदान करने वाली बैंको का विवरण दे रहे है , जिसके वेबसाइट पर जाकर या इनका App डाउनलोड कर के आप आसानी से कुछ मिनटों में ऋण सुविधा ले सकते है , ध्यान रखे यह सब कुछ आपके आमदनी की स्थिति और आपके सिबिल स्कोर के ऊपर निर्भर करता है। 

पर्सनल लोन सुविधा देने वाले बैंक कौन से है ?-

  • Money view Loans - 

यह Bengaluru में संस्थापित कंपनी है , और इसके संस्थापक श्रीमान पुनीत अग्रवाल और श्रीमान संजय अग्रवाल जी है , यह App हमें व्यक्तिगत ऋण के साथ ही क्रेडिट लाइन सुविधा भी प्रदान करते है।  इस लोन को लेने के लिए क्लिक करे - Moneyview Loan और साथ ही यदि आप रेफरल लिंक - 7NKARQXHDS9UVGLEWWOB का इस्तेमाल करते हो तो आपको रुपये 1000 का कैश बैक भी मिल जायेगा। 

  • FIBE ( Formerly Early Salary) - Personal Loan & Instant Cash Loan - 

यह पुणे , महाराष्ट्र की कंपनी है , श्रीमान आशीष गोयल और श्रीमान अक्षय मेहरोत्रा जी इसके फाउंडर है , यह वर्किंग पर्सन को व्यक्तिगत ऋण प्रदान करती है। और आपका ऋण मिनटों  में स्वीकृत करके आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है , इसपर लोन आप्लिकेशन लगाने के लिए क्लिक करे - Fibe Loan या फिर App Download करे  - FIBE APP APPLICATION.  , इसको डाउनलोड कर के लॉगिन करते समय यदि आप मेरा रेफेरल कोड - vldbcj का इस्तेमाल करते है तो आपको कैश बैक भी प्राप्त होगा। 

  • mPokket - Trusted Instant Loan - 

यह Kolkata, WestBengal की कंपनी है और छोटे लोन प्रदान करती है , इसमें अप्लाई करने के लिए आप क्लिक करे - mPokket Loan , यहाँ भी यदि आप रेफेरल कोड - REF25355343  का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ पर रुपये 100 का त्वरित कैस बैक मिल जायेगा। 

  • Ram Fincorp Loan App - 

यह दिल्ली में स्थापित एक विश्वसनीय कंपनी है , देश के कई शहरों में इसका कारोबार है , यह आपको क्रेडिट लाइन लोन भी प्रदान करती है , इसमें अप्लाई करने के लिए क्लिक करे - Ram Fincorp Loan App

  • KreditBee Loan App-
यह कंपनी बेंगलोर , कर्नाटक में स्थापित है , इसका भी कारोबार समस्त भारत में फैला हुआ है , इसमें दुकानदार , प्रोफेशनल व्यक्ति से लेकर वेतन भोगी कर्मचारी भी अपने ऋण का आवेदन कर सकता है। यह कंपनी रु 1,000 से लेकर रु 5,00,000/- तक का ऋण प्रदान करती है। इस कंपनी का एप्प आपका लोन 15 मिनट में Approve करके आपके खाते में ट्रांसफर कर देती है। इस कंपनी में ऋण आवेदन हेतु इस लिंक पर क्लिक करे -  KriditBee Loan और कंप्यूटर के यूजर यहाँ क्लिक करे - www.kriditbee , यदि आप यहाँ पर रेफेरल लिंक USHSQWUUI  डालते है तो आप को रु 75 का कैश बैक प्राप्त होगा। 

  • HDFC BANK LOAN 
यह देश का जाना माना बैंक है और यदि आपका सिबिल स्कोर 750 के ऊपर है  तो आप यहाँ से भी 2 दिन में लोन प्राप्त कर सकते है , यहाँ APPLY करने के लिए CLICK करे - HDFC LOAN APPLY






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...