सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पेमेंट गेटवे किसे कह्ते है? ( About Payment gateway Services)

नाम से ही स्पष्ट है एक ऐसा दरवाजा जिससे होकर भुगतान होता हो। इस डिजिटल युग में हमारे जरुरत की सारी  वस्तुए और सेवाएं  इंटरनेट पर मौजूद है , और हर व्यापारी अपना खुद का वेबसाइट, ई-कॉमर्स बाजार बनवाने को व्याकुल है। इस तरह सारा व्यवसाय इन्टरनेट पर स्थानांतरित हो रहा है। अब वेबसाइट के माध्यम से बिक्री होना एक सामान्य घटना हो चुकी है। अब इन सामानो की बिक्री का पैसा व्यापारी के पास सरलता से, बिना जालसाजी के, सुरक्षित तरीके से लाने की जिम्मेदारी पेमेन्ट गेटवे की होती है।
यह ग्राहको के आनलाइन खरीदारी के दौरान उसके बैंक खाते और व्यापारी के बैंक खाते के बीच एक सुरक्षित सेतु का कार्य करता है।
Payment Gateway एक ऐसी Service को कहते है जिसमे Customer द्वारा किसी भी Online Store को Credit Card या Debit Card के द्वारा Payment किया जाता है और वह  Payment उस Online Store के बैंक खाते में सीधे पहुंच जाता है।  Payment Gateway  व्यापारियों और ग्राहकों के बीच एक तीसरा अदृश्य शक्ति होती है जो ग्राहकों के पैसे को सुरक्षित रूप से लेता है और इसे व्यापारियों के बैंक खाते  में भेजता है। 

Payment Gateway काम कैसे करते है ?

  1. पेमेंट गेटवे एक कैशियर की तरह कार्य करता है , यह कैशियर की तरह ही कैश काउंटर पर ग्राहकों से पैसे लेता है , और उसे मालिक तक पहुँचता है। 
  1. जब ग्राहक Website पर कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट कर के उसे Add to Cart में Transfer करता है , और उसके बाद Buy now या Checkout के Option में से जिस किसी पर वह Select करता है , उसी समय पेमेंट गेटवे सक्रीय हो जाता है , और वहाँ  पर यह ग्राहक को उसके ख़रीदे गए प्रोडक्ट की जानकारी के साथ भुगतान करने का "Pay Button" भी दिखाता है। 
  1. जैसे ही ग्राहक "Pay Button" को Click करता है , फिर Payment Gateway उक्त ग्राहक से उसके भुगतान का तरीका और उसकी सूचना ( Payment Information) को लेकर Data Encryption करता है और इस Data को व्यापारी के बैंक को भेज देता है।  
  1. यह समस्त प्रक्रिया एक server पर होता है , भुगतान की समस्त औपचारिकता होने के पश्चात ग्राहक को उक्त Website पर दिख जाता है की भुगतान सफल हुआ या नहीं।  यह समस्त प्रक्रिया कुछ सेकेंडो में पूरी हो जाती है। 
 

पेमेन्ट गेटवे के प्रकार-

Payment gateway मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते है-

  • Hosted Payment Gateway-

इस प्रकार के गेटवे भुगतान करते समय customer को    व्यापारी के website से payment gateway के website पर ले जाते है। और वहाँ पर कस्टमर से भुगतान प्राप्त कर के व्यापारी के खाते में TRANSFER कर देते है। आप ने देखा होगा की जब आप ऑनलाइन भुगतान करते है , तो भुगतान की प्रक्रिया के पूर्ण होने के पश्चात फिर से आपको व्यापारी के वेबसाइट पर Re-Direct किया जाता है , यह प्रक्रिया होस्टेड पेमेंट गेटवे में होती है।  इसका सबसे अच्छा उदहारण है - PayPal , 
PayPal एक होस्टेड पेमेंट गेटवे साइट है , और जिस भी वेबसाइट पर यह इस्तेमाल होता है , वह वेबसाइट भुगतान के लिए आपको PayPal के साइट पर ले जाती है और भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपको व्यापारी के वेबसाइट पर दुबारा Redirect कर दिया जाता है। 

  • Non Hosted Payment Gateway-

इसके अंतर्गत आप जिस Website से खरीदारी कर रहे है , उसी में Payment Gateway भी Integrated रहता है , और उसी वेबसाइट में ग्राहक के Payment Detail को जमा करवाते है , और एकत्रित डाटा को Payment Gateway URL पर भेजा जाता है , और भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होती है।  इस प्रकार के Payment Gateway को ज्यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है , इसमें भुगतान प्रक्रिया के फेल होने की सम्भावना होती है। इस तरह की भुगतान प्रक्रिया आपको देखने को मिलता है - Shopify.com पर। 

  • API Hosted Payment Gateway

इसके अंतर्गत ग्राहक व्यापारी के वेबसाइट के पेमेंट पेज पर सीधे अपने Debit Card या Credit Card की जानकारी दर्ज कर सकता है।  और जो भी भुगतान होगा वह API की मदद से होगा अर्थार्थ Application Programming Interface ( Software Application के बीच डाटा को एक दूसरे को सुरक्षित तरीके से भेजना और पाना ) के माध्यम से सुरक्षित तरीके से होगा। 
इस गेटवे में ग्राहक का अपने भुगतान प्रक्रिया पर पूर्ण नियंत्रण होता है , और यह पेमेंट गेटवे मोबाईल , टेबलेट आदि के साथ भी उपयोग किया जा सकता है , इसके लिए व्यापारी को एक अतिरिक्त खर्च करना होता है , उसे इसके लिए SSL ( Secure Service Layer) Certificate खरीदनी पड़ती है। 

  • Local Bank Integration-

इस पेमेंट गेटवे में ग्राहक को पेमेंट गेटवे की वेबसाइट पर ले जाया जाता है , जहाँ  पर वे अपना पेमेंट डिटेल और कांटेक्ट डिटेल दर्ज करते है और भुगतान की प्रक्रिया पृर्ण होने के पश्चात ग्राहक को उसके भुगतान की सूचना दी जाती है और फिर वापस व्यापारी के वेबसाइट पर ले जाया जाता है , उदाहरण  स्वरुप इनकम टैक्स की कर भुगतान प्रणाली। 

भारत में पेमेंट गेटवे की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ?

भारत में इंटरनेट के शुरुआती दिनों में कुछ बैंक और वित्तीय संस्थानों ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की थी। अच्छी व्यवसाय की सम्भावना को देखते हुए PayPal जैसी विदेशी कम्पनियाँ भारत में आई। फिर धीरे- धीरे भारतीय कम्पनियाँ भी इस क्षेत्र में आगे आयी। चुकी यह क्षेत्र टेक्नोलॉजी का है , इसलिए आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट करने वाली कंपनी को चुने , और आज सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ इस क्षेत्र में सबसे आगे है - 

PhonePay PG

सबसे नवीन टेक्नोलॉजी के साथ आज सबसे तेजी से बढ़ता हुआ , पेमेंट गेटवे है , आप इस लिंक पर क्लिक कर के इससे जुड़ सकते है - Phone Pay Payment Gateway.

अभी इसके साथ जुड़ने का सबसे बेहतरीन मौका है क्योकि अभी इसपर जीरो प्रतिशत पेमेंट फीस है , बाद में भी इसपर बाजार रेट के अनुसार 1. 95 % पेमेंट फीस लगेगा।  आपको फोनपे पेमेंट गेटवे में Developer Friendly API की Multiple payment Method मिलेंगे। जिससे आप UPI, Credit Card, Debit Card और Net Banking से भी Payment Collect कर सकते है। अगर आपको इसके रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आये तो , हमें लिखे हम आपको इसके रजिस्ट्रेशन में मदद करेंगे। 

  • Paytm-

यह भी भारत की एक बड़ी कंपनी है , लेकिन टेक्नोलॉजी लेटेस्ट न होने से अभी पेमेंट गेटवे के लिए उतनी बेहतरीन नहीं है , फिर भी यदि आप इस पर विश्वास करते है तो आप इसे भी अपना सकते है। 

  • Razorpay - 

भारत का एक लोकप्रिय पेमेंट गेटवे , जो कई छोटे व् बड़े व्यापारियों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 

इसके अतिरिक्त अन्य लोकप्रिय पेमेंट गेटवे है - 

  • PayPal
  • CashFree

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...