सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करे आसानी से ( Income from Affiliate Marketing)

 दोस्तो, मार्केटिंग के प्रकार के इस सीरीज के मेरे पिछले लेख मे आपने पढा - वर्ड-ऑफ़-माउथ मार्केटिंग (WOM) क्या है?( word of mouth Marketing), जो कि दुनिया की सबसे पुरानी मार्केटिंग पद्धति के ऊपर है, जिसके अन्तर्गत हमे जो भी वस्तु या सेवा अच्छी लगती है, हम उन वस्तु या सेवा की तारीफ दूसरो से करते है, और औरो को उस वस्तु या सेवा को अपनाने को प्रोत्साहित भी करते है । अब आज इसी का डिजिटल संस्करण है- एफिलिएट मार्केटिंग। 

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिँग क्या होता है ?

WOM मार्केटिंग के अंतर्गत हमें जो भी वस्तु या सेवा पसंद आती थी , उसको हम अपने रिस्तेदारो को बताते थे , और हमारे रिस्तेदार जब भी किसी वस्तु या सेवा की खरीदारी करने जाते थे तो उस वस्तु या सेवा के विषय में जो भी जानकार रिस्तेदार होते थे , उससे पूछते थे , और पूछने के बाद बताये गए वस्तु या सेवा की खरीदारी करते थे। हमारे पिछली पीढ़ी तक हमारा परिवार संयुक्त परिवार होता था , और हम ज्यादा समय अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और अपने परिवार के साथ बिताते थे , इसलिए उक्त माहौल में WOM मार्केटिंग ज्यादा सफल था।  
लेकिन अब हम संयुक्त परिवार से एकल परिवार में आ गए है , और परिवार से ज्यादा जगह अब हमारा सोशल मिडिया पर गुजरता है , इसलिए अब हमें जब भी किसी वस्तु या सेवा की जरुरत होती है तो हम अब इंटरनेट और सोशल मिडिया की ओर रुख करते है , और वहाँ जिस वस्तु या सेवा की रैंकिंग या तारीफ ज्यादा होती है हम उस वस्तु या सेवा के बारे में अच्छा राय बना लेते है , और उसे खरीद लेते है।  या किसी जानकार से एडवाइस ले लेते है तो वह हमें अपनी पसंद के वस्तु  या सेवा का लिंक भेज देता है , और हम उस लिंक पर क्लिक कर के उस वस्तु  को खरीद लेते है।  इसतरह आधुनिक ज़माने में WOM अब एफिलिएट मार्केटिंग के रूप में आ गयी है और यह आज की सबसे असरकारक मार्केटिंग पद्दति बन गई है।  

पहले लोग सलाह देने का कार्य मुफ्त में करते थे , लेकिन अब कोई भी कोई कार्य मुफ्त में नहीं करता है , इसलिए कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छी सलाह देने वालो को अब कमीशन देती है , और यदि किसी की सलाह से कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो कम्पनिया उसे ज्यादा कमीशन देती है , कुछ कम्पनिया इसके लिए एम्प्लोयी भी हायर करती है। 

एफिलिएट मार्केटिंग का इतिहास-

आधुनिक समय मे इस कॉन्सेप्ट के अविष्कार का श्रेय जाता है- William J. Tobin  को , ये पी.सी.फ्लॉवर और गिफ्ट सेन्टर के फाउंडर थे, और इन्होने अधिकारिक रुप से एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 1989 मे किया था। और इन्होने इस कॉन्सेप्ट को वर्ष 2000 मे पेटेंट करा लिया। 

एफिलिएट मार्केटिँग कैसे की जाती है ?

एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत कस्टमर सोशल मिडिया के द्वारा आते है , एफिलिएट मार्केटिंग का उदय ही इंटरनेट के विस्तार के साथ -साथ सोशल मिडिया के आने के कारण ही हुआ है , इसलिए आपको यदि एफिलिएट मार्केटिंग से आमदनी करनी है तो आपको भी सोशल मिडिया पर होना पड़ेगा , और सबके लिए उपलब्ध भी होना होगा। सोशल मिडिया पर उपलब्ध होने के साथ - साथ उस पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा भी लेना पड़ेगा।  कुल मिला कर आप सोशल मिडिया पर छा जाये। 
इसके लिए आप फेसबुक ,टविटर , इंस्टाग्राम इत्यादि प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना ले। और उस पर हो रही चर्चाओं और गपशप में हिस्सा लेते रहे. 

आपने देखा होगा की यदि किसी को कार खरीदनी होती है तब वह अपने परिचित के इंजिनीयर से राय लेते है और जब हमें किसी बीमारी या दवा के बारे में जानकारी चाहिए तो हम उस व्यक्ति से संपर्क करेंगे जो डॉक्टर हो या मेडिकल फील्ड से हो , अब सोशल मिडिया में आपके कस्टमर को कैसे पता चलेगा की आपकी विशेषज्ञता किस क्षेत्र में है ?

Affiliate Marketing मे काम आने वाले टूल्स 

  • ब्लॉग लेखन 


इसके लिए सबसे आसान है ब्लॉग लिखना। 

Blogging मे आप अपने ज्ञात समस्त जानकारीयो का चित्रण करते है, उसमे अपने अनुभव का रंग भरते है, और जब आपका ब्लॉग सोशल मीडिया पर आता है, तब पढ़ने वालों को आपके ज्ञान की, आपके विशेषज्ञता के बारे मे पता चलता है, जिससे विषय समान वृत्ति के व्यक्ति आपको अनुशरण करते है, और विषय शन्का का समाधान के लिए आपसे प्रश्नउत्तर करते है। यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट की विशेषता का वर्णन कर के विक्रय कर सकते है। 
Blogging कैसे करे, इसकी जानकारी के लिए आप पढ सकते है- 
 

  • YouTube Channel बनाए 
एक दुसरा रास्ता, और आज का सबसे लोकप्रिय माध्यम,  वो है यूट्यूब चैनल।  इसमे आप कैमरे के सामने आकर अपनी जानकारी को दुसरो से शेयर करते हो। इसके साथ आपका नाम और पहचान भी प्रसिद्ध हो जाता है, लोग आपको और आपके नॉलेज को जानने लगते है। और विषय सम्बंधित जानकारी के लिए आपको मैसेज और काॅल करते है,  , बस आप यही तो चाहते थे,  बस उनकी परेशानी का निवारण करते हुए ,अपने प्रोडक्ट की जानकारी भी साझा कर देवे। 
यूट्यूब के विषय मे सम्बंधित जानकारी के लिए पढे-


सोशल मीडिया का उपयोग करे

आपने ब्लॉग और चैनल तो बना लिया,,लेकिन याद रहे, इसको बनाने का उद्देश्य सिर्फ लोगो को अपने स्किल के बारे मे बताना है,  आप चाहे तो वेबसाइट भी बना सकते है।  अब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सभी सोशल साइट्स पर शेयर करे,,साथ ही उसमे अपने विषय से संबंधित पोस्ट भी डालते रहे। 

एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स से जुडे

अब आप अपने विषय से सम्बंधित वेबसाइट के एफिलिएट साइट मे अपना एकाउंट्स बनाए,, ध्यान रखे, लगभग सभी आनलाइन कम्पनी, एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाती है। कुछ मुख्य एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स का लिंक मैने नीचे दिया हू, आप उसके लिंक पर क्लिक करके उन्हे ज्वाइन करे,, फिर उपर दिए गए सुझावो का अनुसरण करे, और धीरे-धीरे इसका विस्तार करते जाए, और इससे आमदनी करते जाए। 

Amazon Associates - 

अमेज़न आज के समय दुनिया का सबसे बड़ा Online Market Place है, यहाॅ आप अपनी जरुरत के सारे सामानो की खरीदारी कर सकते है। इसलिए इसका एफिलिएट प्रोग्राम भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।आपको इस प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग के लिए काफी आइटम मिल जायेगे,,जिसकी एफिलिएट मार्केटिंग कर के आप ढेरो पैसे कमा सकते है। इसको ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे -   AMAZON ASSOCIATES PROGRAMME

Amazon पर अकाउंट क्रिएट करना काफी आसान सा काम है , 

Flipkart Affiliate Program-

अमेज़न यदि. दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, तो फ्लिपकार्ट भारत का सबसे बड़ा Online Marketing Platform है, , और इसका एफिलिएट प्रोग्राम भी काफी शानदार है, आप इसको ज्वाइन करके अच्छी कमाई कर सकते है। इसको ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे -  Flipkart Affiliate Program

Click Bank-

क्लिक बैंक एक डिजिटल उत्पाद बाजार है, यहा पर आपको कुछ विशेष उत्पाद प्राप्त होगे जैसे- साफ्टवेयर  , ई-बुक्स, आनलाइन एजुकेशन कोर्स इत्यादि। 

Commission Junction-

कमीशन जंक्शन विशेष रुप से एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बना प्लेटफॉर्म है। इसमे भी आपको विभिन्न प्रकार के और अनगिनत उत्पाद मिल जायेगे, चूंकि यह एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ही बना हुआ है, इसलिए आपको यहाॅ पर कमीशन भी अच्छा मिलेगा। 

ShareASale-

शेयर अ सेल भी एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ही बना आनलाइन मार्केटिंग साइट्स है,,और काफी लोकप्रिय है,आप यहा से भी अच्छी कमाई कर सकते है। 

Rekuten Marketing 

रेकुटन मार्केटिंग आन लाइन इनकम के लिए बना एक प्लेटफॉर्म है, आपको यहा अच्छे उत्पाद और सर्विसेज मिल जायेगे। 

Snapdeal Affiliate Program-

स्नेपडील एक लोकप्रिय भारतीय ई-कॉमर्स बाजार है, और यह अपने सा॓इट पर बिक्री के लिए उपलब्ध सभी उत्पाद और सेवा के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का अवसर प्रदान करता है। 

Meesho Affiliate Program-


मीशु भारत मे तेजी से उभरता हुआ आनलाइन बाजार है, यह छोटे व्यापारीयो को अपना सामान आनलाइन बेचने मे मदद करता है। और अपने एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा उन उत्पादो के प्रचार करने का हमे अवसर प्रदान करता है। और इसके बदले अच्छा कमीशन भी देता है। 

VCommission-

वीकमीशन एक भारतीय एफिलिएट मार्केटिंग साइट्स है, यह भी अपने यहाॅ लिस्टेड उत्पाद और सेवा के एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अच्छा कमीशन प्रदान करता है। 

Admitad-

यह एक बहुराष्ट्रीय एफिलिएट मार्केटिंग कम्पनी है। यह भारत मे भी उपलब्ध है, और अच्छा कमीशन भी देता है।

Earnkaro.com-

अर्न करो भी एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बना प्लेटफॉर्म है और आप यहा पर भी उत्पाद और सेवा का लिंक शेयर कर के  , उत्पाद या सेवा का बिक्री कर के अच्छा आमदनी कर सकते है। इसको ज्वाइन करने के लिए क्लिक करे- Earnkaro.com 

BankSathi.com

बैंक साथी डाट कॉम एक वित्तीय सेवाओ का आनलाइन मार्केटिंग साइट्स है, आप यहाॅ से किसी को भी वित्तीय उत्पाद का सेल करके एक अच्छी कमाई कर सकते है।

YSense.com 

मोबाइल से कमाई करने के लिए सबसे उपयुक्त वेबसाइट, यहाॅ पर आपको आमदनी करने के लिए एफिलिएट लिंक के अतिरिक्त, सर्वे से आमदनी  , गेम खेल कर कमाई इत्यादी कई प्रकार से आमदनी का रास्ता यहाॅ मिलता है, आप इससे जुडने के लिए क्लिक करे-

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...