सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टैलीप्राइम मे ब्याज की गणना कैसे करे ( Interest Calculation in Tally Prime)

आजकल ज्यादातर कम्पनियाँ बिलो के भुगतान मे देरी पर ब्याज वसुलते है , व्यक्तिगत लोन पर भी हमे ब्याज देना पड़ता है,  इस तरह हमे बहुतायत लेनदेन पर ब्याज की गणना करनी पडती है।अलग-अलग व्यापारी के साथ व्यवसायिक डील के आधार पर अलग-अलग ब्याज की गणना करना पडता है, इस तरह आज ब्याज की गणना काफी जटिल कार्य हो चुका है।
लेकिन जब आप टैली प्राइम मे इस प्रक्रिया को करते है, तो यह काफी आसान प्रतीत होता है। सिर्फ एक बार टैली मास्टर मे सेटिंग करना पडता है फिर, जब भी आपको ब्याज की गणना करना हो, टैलीप्राइम सिर्फ एक क्लिक पर ब्याज की गणना कर देगा। 
एक बार सेटिंग करने के पश्चात यह एक स्वचालित प्रकिया हो जाता है  , और आप किसी भी खाते का,  खातो के समुह का, बैंक का, ऋण खाते का ब्याज की गणना आसानी से कर सकते है। 

Tally में हम ब्याज की गरणा बिलो के भुगतान में देरी होने पर किया जाता है , सामान्यतः जब हम बिक्री इनवॉइस बनाते है तो उस इनवॉइस पर एक वाक्य लिखते है - Interest will be applicable after due date @10%.

इस तरह जब हम कोई इनवॉइस किसी को जारी करते है तो इसका अर्थ यह की यदि हमें निर्धारित तिथि तक उक्त इनवॉइस का भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो हम उक्त इनवॉइस पर ब्याज भी लेंगे।  और यह ब्याज उपरोक्त वाक्य में जितना लिखा होगा उतना होगा। 

तो उपरोक्त ब्याज की गरणा करने के लिए हम सबसे पहले टैली में ब्याज की गरणा को सक्रीय करते है। 

टैली प्राइम में ब्याज की गरणा को कैसे सक्रीय करे  ( How to Activate Interest Calculation in Tally Prime)

Tally Prime में ब्याज की गरणा को सक्रीय करने के लिए गेटवे ऑफ़ टैली पर जाकर F-11 दबाते है। 



Interest Activate in Tally
टैली में F-11 दबाने के पश्चात उपरोक्त Window खुलेगी , सबसे पहले आप ध्यान दीजिये - इस Window के सबसे ऊपरी हिस्से में दिए गए  - Show more features और Show all features दोनों "Yes" हो। 
अब इस Window के Accounting Section में दिया होगा - Enable Interest Calculation, इसके सामने "Yes" कर देवे। अब आपका टैली Interest Calculation के लिए तैयार है। 

अब आगे हम इंटरेस्ट कैलकुलेशन करेंगे - Debtors के Delay Amount पर। 

अब हम टैली में Debtors Ledger बनाते है , हम अपने देनदार का नाम रखते है - Ram Enterprises.

Tally में हम Ledger कैसे तैयार करते है , इसके लिए आप पढ़  सकते है - टैली प्राइम पर खाताबही कैसे बनाये 
यहाँ हम ब्याज की गरणा के लिए एक देनदार का ledger तैयार करेंगे। 

आप Gate Way of Tally के Master के Create Section में जायेंगे। वहाँ पर आपको Accounting Master के अंतर्गत "Ledger" का विकल्प मिलेगा , आप इसे सेलेक्ट कर लेवे। 

Ledger Creation for Interest

Ledger Creation में पहले आप अपने पार्टी का नाम लिखे , यहाँ पर हमने अपनी पार्टी " राम इंटरप्राइजेज " को बिक्री कर रहे है इसलिए " राम इंटरप्राइजेज " के नाम से खाता बना रहे है , और चुकि जिसको हम मॉल बेचते है वह हमारा देनदार होता है इसलिए यहाँ हम सेलेक्ट करते है - Sundry Debtors.

फिर आता है सेक्शन - Maintain balances bill by bill - हम इसको "YES" कर देते है , क्योकि ब्याज की गरणा पेंडिंग बिल के आधार पर ही होना है , इसलिए ब्याज की गरणा के लिए इसका "यस " होना जरुरी है। 

फिर टैली आपसे पूछता है - Default Credit Period. अर्थार्थ हम अपने Debtors को कितने दिन के उधारी पर माल दे रहे है , हम यहाँ जितना दिन डालेंगे , यह आपके इनवॉइस पर उतने दिन के बाद का देय तिथि दिखायेगा। 
जैसे मैंने यहाँ पर 7 दिन की उधारी दिखाई है , तो अब यदि यह माल 1 तारीख को बिका है तो टैली देय तिथि  08 को दिखाएगी। 

अब आता है - Activate Interest Calculation , इसके सामने वाले खाने को "Yes" करने पर निम्न Window खुलेगा। 



Tally Interest Parameter

1. Calculate Interest Transaction by Transaction - यहाँ टैली आपसे पूछ रहा है की सिर्फ शेष राशि पर ही ब्याज की गरणा करनी है या पूरी राशि पर।  चुकि हमने कस्टमर को माल बेचा है और यदि वह उसका भुगतान टुकड़ो में कर रहा है तो ब्याज की गरणा  उसके शेष राशि पर ही होनी चाहिए , इसलिए हमने यहाँ पर "Yes" किया है , लेकिन यदि हमारा कांटेक्ट ऐसा हो कि जब तक पूरा भुगतान नहीं हो जाता है तब तक हम पुरे राशि पर ब्याज लेंगे तब उस परिस्थिति में हम इसे " No " रखेंगे। 

Override Parameters for each Transaction - अक्सर व्यापारी अलग - अलग बिलो पर अलग - अलग टर्म और कंडीशन रखते है , यहाँ टैली आपसे पूछ रहा है की क्या प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन पर अलग अलग टर्म्स को फॉलो करना है या नहीं।  हमारे उदाहरण में हम अपना टर्म नहीं बदल रहे है , इसलिए यहाँ हम " NO " ही रहने देंगे। 

3. Rate - आप व्यापारी से जो भी ब्याज लेना चाहते है वो आप यहाँ लिख सकते है। 

4. Calendar Year - यहाँ आपको 4 ऑप्शन आते है , 30 दिन के महीने के हिसाब से , 365 दिन के साल के हिसाब से , केलिन्डर मंथ के हिसाब से और केलिन्डर के वर्ष के हिसाब से।  आप के पास यदि कोई विशेष शर्त न हो तो आप केलिन्डर वर्ष के हिसाब से ब्याज की गरणा कीजिये। 

इसके पश्चात आप इस लेजर को सेव कर ले। अब आप जब भी सेल इनवॉइस बनायेगे , आप के उन बिलो की देय  तिथि  अथवा बिलो की तिथि  के अनुसार टैली ब्याज की गरणा करेंगा। 

अब हम एक सेल बिल बना लेते है , याद रखियेगा कि इस सेल बिल में Reference "YES" रहेगा। 


SALE INVOICE IN TALLY PRIME


अब इस पार्टी के खाते  में जाकर F-5 दबाते है , जिससे हमें Bills Outstanding Details प्राप्त हो जाती है। यहाँ आपको ऊपर दिए गए Date को विशेष ध्यान देना है , क्योकि जिस तारीख तक की आप रिपोर्ट निकलोगे , टैली उस तारीख तक का ब्याज  Calculate करेगा। जैसे यहाँ हमने 31 जनवरी तक की रिपोर्ट निकाली है , तो टैली यहाँ पर 11 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक की ब्याज की गरणा  करेगा। 


TALLY OUTSTANDING REPORT


अब आप यहाँ पर Ctrl+H दबाये। 
ऊपर एक Window Open होगी , जिसमे आपको Interest Calculation का बटन दिख जायेगा , उसे दबाये ,

tally window after pressing ctrl+h

Interest Calculation का बटन दबाते ही टैली आपके इस बिल का 11 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक का ब्याज गरणा कर के दे देगा , इस तरह से - 


टैली में ब्याज का वाउचर कैसे बनाये 

अब जब आप उपरोक्त पार्टी को ब्याज का डेबिट नोट देंगे, उसके लिए आप टैली में एक विशेष वाउचर क्लास बनाने की आवस्यकता होगी। 
Interest Debit Note Voucher Creation
इंटरेस्ट का वाउचर बनायेगे 

Debit Note Class for Interest

वाउचर में इंटरेस्ट कैलकुलेशन के लिए क्लास बनायेगे 



वाउचर इस तरह से बनायेगे 









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टैली का इतिहास (History of Tally Software)

दोस्तो, आओ टैली सीखे के सीरीज में हम सबसे पहले पढ़ते है- टैली का इतिहास। क्योकि हम जिस भी विषय के बारे मे जानकारी रखना चाहते है, तो सबसे पहले उसके इतिहास के बारे में जानकारी लेते है।  हम भी यहाँ Tally के सफर मे शुरुआत से लेकर आज तक के Tally के उत्थान व विकास की यात्रा की जानकारी लेते है।   Tally software के प्रदाता है - Tally Solutions Enterprises Resources Planning Company. इसकी शुरुआत आज से करीब तीन दशक पूर्व होती है जब मि. श्याम सुन्दर गोयनका जी कलकत्ता से बंगलोर अपना टेक्सटाइल का बिज़नेस स्थापित करने को जाते है , उस वक्त व्यवसाय करते हुए उन्हें एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता  हुई , परन्तु उस वक्त के अधिकांश सॉफ्टवेयर उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।  इस कारण  से उन्होंने अपने बेटे मि. भरत  गोयनका  जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे , को एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को डेवलप करने का कार्य सौपा , और इस तरह वर्ष 1986 में Tally solution का जन्म हुआ।  भरत गोयनका जी ने पहले अपने सॉफ्टवेयर का नाम रक्खा था - Peutronics financial Accountant और उन्होंने ...

मोबाइल से आमदनी कैसे करे ( Income from Mobile)

दोस्तो, आज के दौर मे युवा अपने समय की कीमत जानते है, इसलिए वो अपने खाली समय का भी सदुपयोग करना चाहते है,  और वो इस खाली समय के सदुपयोग के लिए पार्ट टाइम जाॅब ढुढते है, लेकिन वह मिलना मुश्किल होता है। तब हमारा ध्यान अपने मोबाइल पर जाता है। हमे पता है कि मोबाइल पर काफी एप्प मौजूद है। जो हमे मोबाइल से आमदनी करने का अवसर दे सकते है। इंटरनेट पर हमे आसाानी से अच्छीआमदनी करनी है तो हमे नीचे दिए गए एप्प से एफिलिएट मार्केटिंग करनी चाहिए।  यहा पर उन एप्प की चर्चा करने जा रहे है, जिससे हमे त्वरित आमदनी शुरु हो सके. यहाँ पर में उन App के बारे में बताऊँगा जिसको मैंने खुद इस्तेमाल किया है और जिससे मैंने खुद Earning की है , तो देर किस बात की है , आप निचे दिए हुए App को देखे और जो आपको अच्छा लगे उसे Join कर ले , ये सभी App फ्री है और आपको तुरंत पैसे देने वाले है - EARNKARO  - सबसे बेहतरीन एप्प , Affiliate Marketing के लिए आदर्श जगह , यह एप्प आपको कमाने के असीमित अवसर प्रदान करता है।  इसको ज्वाइन करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे -  JOIN EARN KARO APP आप इस एप्प के माध्यम...

इंटरनेट से आमदनी करने के आसान तरीके ( On line paise kaise kamaye)

हम जब भी इन्टरनेट पर आमदनी से सम्बंधित कोई भी सर्च करते है, तो हमे तमाम साइट दिखाई देती है, जो हमे बैठे-बैठाये हजारो-लाखो रुपये आमदनी का सब्ज बाग दिखाते है, इस तरह के तमाम दावो के साथ यू-ट्यूब चैनल भरा हुआ है, लेकिन क्या आपको भी लगता है कि यह सब इतना आसान है? क्या यह सब सही है , क्या लोग वाकई मे इतना पैसा कमा रहे है? जी हाॅ, यह सच है कि लोग इससे पैसे कमा रहे है   लेकिन यह सब इतनी आसानी से नही कमा रहे है  , जितना आपको दिखाई पड रहा है।  यहा पर आपको आफ लाइन की अपेक्षाकृत कई गुना ज्यादा मेहनत करना पडेगा,  आफ लाइन की अपेक्षाकृत कही ज्यादा कम्पटीशन के लिए तैयार रहना होगा।  हम यहाॅ इस  लेख मे कैरियर बेस्ड आनलाइन इनकम की चर्चा करेगे, ये ऐसे कार्य है जो अभी नये उभरे है , लाखो लोगो ने इन फील्ड मे कैरियर बनाये है, और आज लाखो कमा रहे है,  कई अभी भी  उस कतार मे है  और दिन रात मेहनत कर रहे है , ऐसे आनलाइन कार्य जिसमे आप अपना कैरियर बना सकते है,  वो निम्न है- ब्लॉगिग से कमाये - (How to Earn from Blogging) - अगर आपमें खुद को व्यक्त करने के लिए ...